आर.बी.एल.निगम, फिल्म समीक्षक
अभी कुछ दिन पूर्व आमिर खान की फिल्म से चर्चित हुई ज़ायरा खान के बॉलीवुड को बाय-बाय करने पर भारत में कट्टरपंधियों ने इस्लाम का हवाला देते हुए, उनके निर्णय को उचित बताया, जबकि इस्लाम के नाम पर बने पाकिस्तान में नायिकाएँ किस तरह के अभिनय कर रही हैं, क्या उसे करने के लिए इस्लाम इजाजत देता है?
आज पाकिस्तान भारत में उपद्रव मचाने का कोई अवसर नहीं छोड़ता, और बॉलीवुड में पाकिस्तान समर्थक कलाकार उन उपद्रवों के पाकिस्तान का समर्थन करते हैं, जबकि बॉलीवुड में पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस ने कई ऐसे अहम किरदार निभाए हैं, जिनके बारे में शायद पहले आपको नहीं पता रहे होंगे। भारत-पाकिस्तान के बीच भले ही सीमा विवाद के चलते आपसी मतभेद रहे हों, लेकिन फिल्मों में पाकिस्तानी स्टार्स को लेकर आज तक दूरी नहीं देखी गई। हालांकि कुछ साल पहले दोनों देशों के बीच गहमा-गहमी बढ़ जाने की वजह से भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी कलाकारों को वापस पाकिस्तान जाने का आदेश दिया गया था। फिर भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में इसका खासा फर्क नहीं पड़ा। फिलहाल पाकिस्तान की कुछ ऐसी भी एक्ट्रेसेस रहीं, जिन्होंने बॉलीवुड में बड़े स्टार्स और बड़ी फिल्में करके दुनियाभर में अपना नाम कमा लिया है।
माहिरा खान
पाकिस्तान की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस माहिरा खान ने अपने डेब्यू बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के साथ 'रईस' फिल्म से की थी। यह फिल्म काफी सफल रही और दर्शकों द्वारा लोगों से काफी प्यार मिला था। इसके बाद उन्हें इतनी पॉपुलैरिटी मिली कि वह कान फिल्म फेस्टिवल में पाकिस्तान की ओर से रेड कारपेट पर जलवे बिखेरी थीं।
सबा क़मर जमां
पाकिस्तान की एक्ट्रेस सबा क़मर जमां एक ऐसा नाम, जिन्होंने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान के साथ 'हिन्दी मीडियम' फिल्म करके दुनियाभर में अपनी पहचान बना ली। इतना ही नहीं, वह पाकिस्तान की मोस्ट पेड एक्ट्रेसेज में शामिल हो गई हैं। वह पाकिस्तान में एक टीवी एक्ट्रेस के तौर पर पहचानी जाती थीं। सबा को लक्स स्टाइल अवार्ड्स, हम अवार्ड्स और फिल्मफेयर अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है।
मावरा होकेन
पाकिस्तान की एक और एक्ट्रेस मारवा होकेन ने भी बॉलीवुड से जुड़कर अपनी पहचान अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर बनाई। मारवा पाकिस्तान की एक मशहूर फैशिनिस्ट और मॉडल हैं। उन्होंने बॉलीवुड में 'सनम तेरी कसम' फिल्म की।
हुमैमा मलिक
हुमैमा मलिक पाकिस्तान की बोल्ड एक्ट्रेस में शुमार हैं। उन्होंने कई ऐसे फोटोशूट कराए हैं, जिसकी चर्चा अक्सर पाकिस्तानी मोस्ट बोल्ड एक्ट्रेसेस में होती हैं। फिलहाल उन्होंने बॉलीवुड में इमरान हाशमी के साथ 'राजा नटवरलाल' से डेब्यू किया था।
मीशा शफी
बॉलीवुड में एंट्री लेकर पाकिस्तान की एक्ट्रेस मीशा शफी के करियर में चार चांद लग गये। उन्होंने साल 2013 में रिलीज हुई 'भाग मिल्खा भाग' में काम किया था। इस फिल्म के लीड एक्टर फरहान खान थे, जिन्होंने मिल्खा सिंह का किरदार निभाया था।
हुमा खान
हुमा खान ने भी बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने जलवों से दर्शकों को आकर्षित कर खूब नाम कमाया। बॉलीवुड में पदापर्ण करने से पूर्व, पाकिस्तान में खूब नाम था, परन्तु भारत आकर केवल अंग-प्रदर्शन कर अपनी ख्याति को क्षति पहुंचा लिया। इन्होने सलमान खान अभिनीत 'मैंने प्यार किया' से बॉलीवुड में पदापर्ण किया। करीब 20 बॉलीवुड फिल्मों 'अन्दर बाहर', '7 साल बाद', 'तहखाना' आदि में काम कर चुकी अभिनेत्री हुमा खान को अदालत ने पुणे स्थित उनके घर में काम करने वाली नाबालिग लड़की को प्रताड़ित करने के मामले में तीन वर्ष कैद की सजा सुनाई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ए. वागवासे ने वर्ष 2007 में अपनी नौकरानी की 12 वर्षीय बेटी का अपहरण करने और आठ माह तक उसे प्रताड़ित के आरोप में हुमा को सजा सुनाई। न्यायाधीश ने उन पर 12,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। पुलिस ने इस मामले में 2008 में एक अन्य आरोपी शमीमुद्दीन शेख के साथ हुमा को गिरफ्तार किया था। शेख ने कथित तौर पर लड़की के साथ कई बार बलात्कार किया था। हालांकि अदालत ने शेख को सुबूतों की कमी के आधार पर छोड़ दिया। वर्ष 2007 में नेपाली नागरिक रेशमा मीरा रोड स्थित हुमा के घर नौकरानी के तौर पर काम करती थी।
सलमा आगा
फ़िल्म निकाह की अभिनेत्री सलमा आग़ा ओवरसीज़ सिटिज़न ऑफ़ इंडिया (ओसीआई) कार्ड मिलने के बाद अब फिर से भारत में काम करने का मन बना रही हैं। ब्रितानी नागरिक रहीं सलमा आग़ा की कई पीढ़ियाँ हिंदी फ़िल्मों से जुड़ी रही हैं। उनका नाता राज कपूर के ख़ानदान से है। वो बताती हैं, "फ़िल्मों में ये हमारी चौथी पीढ़ी है। 30 के दशक में जो सबसे पहली हीर रांझा फ़िल्म बनी थी, उसमें मेरे नाना जुगल किशोर मेहरा ने रांझा और नानी ने हीर का किरदार निभाया था। मेरे नाना पृथ्वी राजकपूर के मामा थे। पृथ्वी राजकपूर की मां और मेरे नाना सगे बहन भाई थे। "मेरी मां ने मशहूर फ़िल्म 'शाहजहां' में काम किया था जिसमें 'जब दिल ही टूट गया तो जी के क्या करेंगे' जैसा मशहूर गाना था।अब मेरी बेटी ने 'औरंगज़ेब' में काम किया है।" "मेरी मां अमृतसर में ही पैदा हुईं. मेरे पिता का अमृतसर में ही बार था. वो ईरानी मूल के थे।
अवलोकन करें:-
मेरा बचपन भारत में ही गुज़रा. पर पढ़ाई लंदन में हुई। मेरे पिता ड्राई फ़्रूट्स का बिजनेस करते थे। उनका लंदन आना-जाना लगा रहता था. मेरे नाना, पिता और मां के पास ब्रिटिश पासपोर्ट था। मेरे बच्चे भी ब्रिटेन में ही पैदा हुए।'' लोगों में ये धारणा है कि सलमा आग़ा का पाकिस्तान से ज़्यादा क़रीबी रिश्ता रहा है।सलमा कहती हैं कि उन्होंने पाकिस्तानी फ़िल्मों में काम तो किया है। लेकिन वो ब्रिटेन की नागरिक हैं। फ़िल्म 'निकाह' के दिनों को याद करते हुए सलमा ने बताया कि दिल के अरमां आँसुओं में बह गए के लिए उन्हें फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड मिला था। लेकिन 'जंगल की बेटी' में काम करके अपने चर्चित कैरियर पर खुद ही कुल्हाड़ी मार ली।
इतना ही नहीं, अनेको ऐसे भी गजल गायक रहे हैं, जिन्हें भारत में रहते अपार प्रसिद्दि मिली, परन्तु पाकिस्तान जाने पर उनको गंभीर आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। विपरीत इसके पाकिस्तान गायक अदनान सामी भारत आने के बाद पाकिस्तान वापस नहीं गए। आज भारत की नागरिकता लेकर अपना जीवन भारत में बिता रहे हैं।
अभी कुछ दिन पूर्व आमिर खान की फिल्म से चर्चित हुई ज़ायरा खान के बॉलीवुड को बाय-बाय करने पर भारत में कट्टरपंधियों ने इस्लाम का हवाला देते हुए, उनके निर्णय को उचित बताया, जबकि इस्लाम के नाम पर बने पाकिस्तान में नायिकाएँ किस तरह के अभिनय कर रही हैं, क्या उसे करने के लिए इस्लाम इजाजत देता है?
आज पाकिस्तान भारत में उपद्रव मचाने का कोई अवसर नहीं छोड़ता, और बॉलीवुड में पाकिस्तान समर्थक कलाकार उन उपद्रवों के पाकिस्तान का समर्थन करते हैं, जबकि बॉलीवुड में पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस ने कई ऐसे अहम किरदार निभाए हैं, जिनके बारे में शायद पहले आपको नहीं पता रहे होंगे। भारत-पाकिस्तान के बीच भले ही सीमा विवाद के चलते आपसी मतभेद रहे हों, लेकिन फिल्मों में पाकिस्तानी स्टार्स को लेकर आज तक दूरी नहीं देखी गई। हालांकि कुछ साल पहले दोनों देशों के बीच गहमा-गहमी बढ़ जाने की वजह से भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी कलाकारों को वापस पाकिस्तान जाने का आदेश दिया गया था। फिर भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में इसका खासा फर्क नहीं पड़ा। फिलहाल पाकिस्तान की कुछ ऐसी भी एक्ट्रेसेस रहीं, जिन्होंने बॉलीवुड में बड़े स्टार्स और बड़ी फिल्में करके दुनियाभर में अपना नाम कमा लिया है।
माहिरा खान
पाकिस्तान की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस माहिरा खान ने अपने डेब्यू बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के साथ 'रईस' फिल्म से की थी। यह फिल्म काफी सफल रही और दर्शकों द्वारा लोगों से काफी प्यार मिला था। इसके बाद उन्हें इतनी पॉपुलैरिटी मिली कि वह कान फिल्म फेस्टिवल में पाकिस्तान की ओर से रेड कारपेट पर जलवे बिखेरी थीं।
सबा क़मर जमां
पाकिस्तान की एक्ट्रेस सबा क़मर जमां एक ऐसा नाम, जिन्होंने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान के साथ 'हिन्दी मीडियम' फिल्म करके दुनियाभर में अपनी पहचान बना ली। इतना ही नहीं, वह पाकिस्तान की मोस्ट पेड एक्ट्रेसेज में शामिल हो गई हैं। वह पाकिस्तान में एक टीवी एक्ट्रेस के तौर पर पहचानी जाती थीं। सबा को लक्स स्टाइल अवार्ड्स, हम अवार्ड्स और फिल्मफेयर अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है।
मावरा होकेन
पाकिस्तान की एक और एक्ट्रेस मारवा होकेन ने भी बॉलीवुड से जुड़कर अपनी पहचान अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर बनाई। मारवा पाकिस्तान की एक मशहूर फैशिनिस्ट और मॉडल हैं। उन्होंने बॉलीवुड में 'सनम तेरी कसम' फिल्म की।
हुमैमा मलिक
हुमैमा मलिक पाकिस्तान की बोल्ड एक्ट्रेस में शुमार हैं। उन्होंने कई ऐसे फोटोशूट कराए हैं, जिसकी चर्चा अक्सर पाकिस्तानी मोस्ट बोल्ड एक्ट्रेसेस में होती हैं। फिलहाल उन्होंने बॉलीवुड में इमरान हाशमी के साथ 'राजा नटवरलाल' से डेब्यू किया था।
मीशा शफी
बॉलीवुड में एंट्री लेकर पाकिस्तान की एक्ट्रेस मीशा शफी के करियर में चार चांद लग गये। उन्होंने साल 2013 में रिलीज हुई 'भाग मिल्खा भाग' में काम किया था। इस फिल्म के लीड एक्टर फरहान खान थे, जिन्होंने मिल्खा सिंह का किरदार निभाया था।
हुमा खान
हुमा खान ने भी बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने जलवों से दर्शकों को आकर्षित कर खूब नाम कमाया। बॉलीवुड में पदापर्ण करने से पूर्व, पाकिस्तान में खूब नाम था, परन्तु भारत आकर केवल अंग-प्रदर्शन कर अपनी ख्याति को क्षति पहुंचा लिया। इन्होने सलमान खान अभिनीत 'मैंने प्यार किया' से बॉलीवुड में पदापर्ण किया। करीब 20 बॉलीवुड फिल्मों 'अन्दर बाहर', '7 साल बाद', 'तहखाना' आदि में काम कर चुकी अभिनेत्री हुमा खान को अदालत ने पुणे स्थित उनके घर में काम करने वाली नाबालिग लड़की को प्रताड़ित करने के मामले में तीन वर्ष कैद की सजा सुनाई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ए. वागवासे ने वर्ष 2007 में अपनी नौकरानी की 12 वर्षीय बेटी का अपहरण करने और आठ माह तक उसे प्रताड़ित के आरोप में हुमा को सजा सुनाई। न्यायाधीश ने उन पर 12,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। पुलिस ने इस मामले में 2008 में एक अन्य आरोपी शमीमुद्दीन शेख के साथ हुमा को गिरफ्तार किया था। शेख ने कथित तौर पर लड़की के साथ कई बार बलात्कार किया था। हालांकि अदालत ने शेख को सुबूतों की कमी के आधार पर छोड़ दिया। वर्ष 2007 में नेपाली नागरिक रेशमा मीरा रोड स्थित हुमा के घर नौकरानी के तौर पर काम करती थी।
सलमा आगा
फ़िल्म निकाह की अभिनेत्री सलमा आग़ा ओवरसीज़ सिटिज़न ऑफ़ इंडिया (ओसीआई) कार्ड मिलने के बाद अब फिर से भारत में काम करने का मन बना रही हैं। ब्रितानी नागरिक रहीं सलमा आग़ा की कई पीढ़ियाँ हिंदी फ़िल्मों से जुड़ी रही हैं। उनका नाता राज कपूर के ख़ानदान से है। वो बताती हैं, "फ़िल्मों में ये हमारी चौथी पीढ़ी है। 30 के दशक में जो सबसे पहली हीर रांझा फ़िल्म बनी थी, उसमें मेरे नाना जुगल किशोर मेहरा ने रांझा और नानी ने हीर का किरदार निभाया था। मेरे नाना पृथ्वी राजकपूर के मामा थे। पृथ्वी राजकपूर की मां और मेरे नाना सगे बहन भाई थे। "मेरी मां ने मशहूर फ़िल्म 'शाहजहां' में काम किया था जिसमें 'जब दिल ही टूट गया तो जी के क्या करेंगे' जैसा मशहूर गाना था।अब मेरी बेटी ने 'औरंगज़ेब' में काम किया है।" "मेरी मां अमृतसर में ही पैदा हुईं. मेरे पिता का अमृतसर में ही बार था. वो ईरानी मूल के थे।
अवलोकन करें:-
इतना ही नहीं, अनेको ऐसे भी गजल गायक रहे हैं, जिन्हें भारत में रहते अपार प्रसिद्दि मिली, परन्तु पाकिस्तान जाने पर उनको गंभीर आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। विपरीत इसके पाकिस्तान गायक अदनान सामी भारत आने के बाद पाकिस्तान वापस नहीं गए। आज भारत की नागरिकता लेकर अपना जीवन भारत में बिता रहे हैं।
No comments:
Post a Comment