आर.बी.एल.निगम, फिल्म समीक्षक
अपने बिंदास अंदाज और बेबाकी के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस पायल रोहतगी लगभग हर विषय पर अपने विचार सोशल मीडिया पर रखती नजर आती हैं. लेकिन हाल ही में उनके एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचाया हुआ है. दरअसल, मुंबई पुलिस ने एक्ट्रेस पायल रोहतगी को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है, जिसके बाद पायल का ट्विटर पर गुस्सा फूट रहा है. सोशल मीडिया पर फैन्स भी पायल के सपोर्ट में दिखाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट करके दी. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, 'मुंबई पुलिस ने मुझे क्यों ब्लॉक किया...'
पायल रोहतगी ने आगे कहा, 'हिंदू होने के नाते और पुलिस का ऐसा रवैया देख मुझे अब हिंदुस्तान में रहने से डर लगता है. मुझे अब समझ में आया कि क्यों मेरा परिवार मुझे हिंदुओं के लिए बोलने से मना करता है.' पायल रोहतगी ने अपने इस ट्वीट के साथ मुंबई पुलिस के अकाउंट का स्क्रीनशॉट भी लगाया है. एक्ट्रेस पायल रोहतगी के इस ट्वीट पर फैन्स उनका सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं. उनके एक फैन ने ट्वीट को रिट्वीट किया और मुंबई पुलिस पर निशाना साधते हुए लिखा, 'टुकड़े टुकड़े गैंग की पुलिस सुनती है लेकिन राष्ट्रवादी पायल रोहतगी जी को मुंबई पुलिस ब्लॉक करती है क्यो???' इस ट्वीट को पायल ने भी रिट्वीट किया है.
एक्ट्रेस पायल रोहतगी बिग बॉस के सीजन 8 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं थीं. इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में काम भी किया है, जिनमें '36 चाइना टाउन' जैसी फिल्म भी की है. पायल 2015 में 'नच बलिए सीजन 7' में भी नजर आई थीं. एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने 2002 में फिल्म 'ये क्या हो रहा है' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
चाहती हूं मुझे बैन करो...: कंगना रनौत
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और पत्रकार संघ के बीच का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है, बल्कि इनका झगड़ा समय-समय पर और भी बढ़ रहा है. यह विवाद इस कदर बढ़ गया कि एंटरटेनमेंट गिल्ड ऑफ इंडिया ने कंगना रनौत के गलत व्यवहार और बातचीत के चलते उन्हें बैन कर दिया, जिसे लेकर हाल ही में कंगना रनौत ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में कंगना रनौत ने भारतीय मीडिया के बारे में बात करते हुए कुछ पत्रकारों उन्हें न सिर्फ 'देशद्रोही' बल्कि 'दोगली बातें करने वाला' और 'चंद रुपयों में बिकने वाला' बताया है. इसके अलावा कंगना रनौत ने अपने वीडियो में किसी जर्नलिस्ट का नाम न लेते हुए कई आरोप भी लगाए हैं.
अपने बिंदास अंदाज और बेबाकी के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस पायल रोहतगी लगभग हर विषय पर अपने विचार सोशल मीडिया पर रखती नजर आती हैं. लेकिन हाल ही में उनके एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचाया हुआ है. दरअसल, मुंबई पुलिस ने एक्ट्रेस पायल रोहतगी को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है, जिसके बाद पायल का ट्विटर पर गुस्सा फूट रहा है. सोशल मीडिया पर फैन्स भी पायल के सपोर्ट में दिखाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट करके दी. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, 'मुंबई पुलिस ने मुझे क्यों ब्लॉक किया...'
Why has @MumbaiPolice blocked me ? Are U BFF with drug accused jailed minority tag actor As a #Hindu I am scared to live in Hindustan if Police has such baised behaviour. Now I understand why my family tells me 2 stop talking 4 Hindus @Sangram_Sanjeet @PMOIndia @HMOIndia
टुकड़े टुकड़े गैंग की पुलिस सुनती है लेकिन
राष्ट्रवादी @Payal_Rohatgi जी को मुंबई पुलिस ब्लॉक करती है क्यो??? twitter.com/Nationfirst001 …
राष्ट्रवादी @Payal_Rohatgi जी को मुंबई पुलिस ब्लॉक करती है क्यो??? twitter.com/Nationfirst001 …
चाहती हूं मुझे बैन करो...: कंगना रनौत
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और पत्रकार संघ के बीच का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है, बल्कि इनका झगड़ा समय-समय पर और भी बढ़ रहा है. यह विवाद इस कदर बढ़ गया कि एंटरटेनमेंट गिल्ड ऑफ इंडिया ने कंगना रनौत के गलत व्यवहार और बातचीत के चलते उन्हें बैन कर दिया, जिसे लेकर हाल ही में कंगना रनौत ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में कंगना रनौत ने भारतीय मीडिया के बारे में बात करते हुए कुछ पत्रकारों उन्हें न सिर्फ 'देशद्रोही' बल्कि 'दोगली बातें करने वाला' और 'चंद रुपयों में बिकने वाला' बताया है. इसके अलावा कंगना रनौत ने अपने वीडियो में किसी जर्नलिस्ट का नाम न लेते हुए कई आरोप भी लगाए हैं.
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर शेयर किए इस वीडियो में पहले मीडिया को उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद कहा. लेकिन इसके बाद कंगना ने मीडिया के दूसरे हिस्से को दीमक की तरह देश की गरीमा को चोट पहुंचाने वाला बताया. कंगना ने अपने वीडियो में आगे कहा 'ये मीडिया देश के लिए गंदे, भद्दे विचार फैलाते हैं, साथ ही देशद्रोहिता को बढ़ावा देते हुए देश की एकता पर प्रहार करते हैं.' वीडियो में कंगना रनौत ने बताया कि मैंने एक जर्नलिस्ट को अपने काम की, इवेंट और फिल्म की खिल्ली उड़ाते देखा था. इनके पास कोई तर्क-वितर्क या विचार नहीं हैं, बल्कि ये मुफ्त का खाना खाने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचते हैं.' इतना ही नहीं, कंगना रनौत ने अपने वीडियो में उन्हें नालायकों और 50 रुपए में बिकने वाले पत्रकार भी कहा है.
अपने वीडियो में कंगना रनौत ने मीडिया से खुद को बैन करने का अनुरोध करते हुए कहा 'मैं नहीं चाहती कि मेरी वजह से तुम्हारे घर में चूल्हा जले, इसलिए मुझे बैन करो.' इसके अलावा कंगना ने अपने वीडियो में कहा कि मेरे पास किसी भी देशद्रोही के लिए जरा भी सहनशीलता नहीं है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कंगना रनौत के व्यवहार को और पत्रकार से हुए झगड़े के कारण एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स गिल्ड ऑफ इंडिया (ईजेजीआई) ने उन्हें एक पत्र भेजा था. इस पत्र में लिखा था, 'हम एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सदस्य, घटना और विशेष रूप से कंगना रनौत के व्यवहार की निंदा करते हुए बालाजी फिल्म्स और रनौत से एक लिखित सार्वजनिक माफी की मांग करते हैं. हम एक गिल्ड के तौर पर रनौत का और उनके किसी भी मीडिया कवरेज का सामूहिक रूप से बहिष्कार करने का निर्णय लेते हैं.' हालांकि एकता कपूर ने इस मामले पर माफी मांग ली थी.
No comments:
Post a Comment