क्या उत्तर प्रदेश सरकार इन दंगों की फाइलों को भी खोलेगी? |
पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमें जानकारी मिली कि मदरसे में असमाजिक और संदिग्ध लोग आते हैं। ये लोग कुछ असमाजिक कार्य और कुछ लेन-देन भी करते हैं। इस जानकारी पर हमने उस मदरसे की तलाशी ली। तलाशी के दौरान एक कमरे में दवाओं के कम से कम 100 डिब्बे मिले। इन्हीं डिब्बों में हथियार छिपाकर रखा गया था। मदरसे में मौके पर छह लोग भी मिले जिन्हें हिरासत में लिया गया। इनके पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।'
हिरासत में लिए गए छह लोगों में से दो व्यक्ति लूट और हत्या के मामले में आरोपी हैं। इनमें से एक व्यक्ति बिहार का रहने वाला है। इस मदरसे में बिहार के कुछ छात्रों ने पढ़ाई भी की है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पाया गया है कि मदरसे के जरिए हथियार तस्करी का एक रैकेट काम कर रहा था। इन हथियारों को बिहार से लाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में उन्हें 30 से 50 हजार रुपए के बीच बेचा जा रहा था। पुलिस का कहना है कि इस हथियारों की तस्करी में संलिप्त लोगों के लिए यह मदरसा छिपने की एक जगह बना हुआ था।
योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद अवैध एवं अनुचित रूप से चल मदरसों पर कार्रवाई की गई। पिछले ढाई साल के दौरान योगी सरकार ने करीब 20 हजार मदरसों की जांच की और नियमों के उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर इनमें से 2600 से ज्यादा मदरसों को बंद किया गया। यह मदरसा पिछले 10 सालों से अवैध रूप से चल रहा था। ऐसे में सवाल है कि स्थानीय पुलिस-प्रशासन की इस मदरसे पर नजर क्यों नहीं पड़ी। मदरसे से हथियार की बरामदगी के बाद स्थानीय पुलिस की भूमिका भी संदेह के घेरे में आती है।
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद देश विरोधी एवं अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई तेज हुई है। गैर-कानूनी में संलिप्त मदरसों पर जरूर कार्रवाई होनी चाहिए। मदरसों की भूमिका पर पहले भी सवाल उठे हैं।
#Breaking | 5 pistols,7 cartridges were seized during a raid at a UP madrassa. Listen in to the clerics who choose to downplay the threat. | #MadrassaReformDebate
The whole system has been infiltrated by enemies of India while our police us busy running protection rackets pic.twitter.com/am9N9NsIhy— MadhuPurnima Kishwar (@madhukishwar) July 12, 2019
No comments:
Post a Comment