चीन को ऐसे घेरेगा अमेरिका : उइगुर मुसलमानों का मुद्दा UN में

उइगर चीन
चीन में उईग़ुर मुसलमानों पर हो रहे जिन अत्याचारों को पाकिस्तान या दूसरे मुस्लिम देशों ने उठाना था, उस मुद्दे को अमेरिका अंजाम देने जा रहा है। चीन में केवल उईग़ुर मुसलमानों पर ही अत्याचार नहीं हो रहे, बल्कि अन्य मुसलमानों पर भी इतने अत्याचार हो रहे हैं, जिन पर विश्व का समस्त मुस्लिम समाज मुँह में दही जमाए बैठे हैं, यदि चीन के मुकाबले भारत में उसका ...000000001 प्रतिशत होता, मुस्लिम समाज के सारे ठेकेदार सडकों पर आकर आसमान को सिर पर उठाने के साथ दंगाइयों को प्रोत्साहित करते, परन्तु चीन में रह रहे मुसलमान पर हो रहे ज़ुल्मों सितम पर सब ख़ामोश हैं, सारे गूंगे, बहरे और अंधे बने हुए हैं। 
वहां का मुसलमान अपनी ईद तो क्या, रोज नमाज़ भी छुपकर पढ़ता है। यहाँ तो बस एक बाबरी के नाम पर उकसाते रहते हैं, परन्तु वहां पर कम होती मस्जिदों की चिंता नहीं। किसी में चीनी दूतावास पर धरना या प्रदर्शन करने का साहस नहीं। मुसलमानों से चीनी उत्पादों के इस्तेमाल के बहिष्कार करने का फतवा जारी करने तक का साहस नहीं। चीन के आगे सभी भीगी बिल्ली बने हुए हैं। पाकिस्तान को कश्मीरी मुसलमानों की चिन्ता है, लेकिन चीन से वहां मुसलमानों पर हो रही ज्यादतियों पर बोलने का साहस नहीं, जबकि कश्मीर मुद्दे पर चीन के आगे नतमस्तक है।    
अमेरिका और चीन के मध्य विभिन्न मसलों को लेकर चल रही जंग के बीच अब दोनों देशों के बीच एक अन्य मसले पर भी ठन सकती है। दरअसल, अमेरिका ने चीन के उइगुर मुस्लिमों के लिए यूएन की जनरल असेंबली में समर्थन हासिल करने की घोषणा की है। इस कदम से अमेरिका एक बार फिर से चीन को घेरने की कोशिश करेगा। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने इसकी जानकारी दी।
पॉम्पियो ने कहा कि सितंबर के तीसरे सप्ताह में होने वाली यूएन की जेनरल एसेंबली में इस बात को रखेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कई और सभाएँ करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इन सभाओं में वो बाकी देशों से इस मामले में संपर्क करेंगे और समर्थन हासिल करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि वो चीन को इस अमानवीय कृत्य को रोकने में अन्य देशों से मदद माँगेंगे। 
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि चीन में उइगुर मुस्लिमों को सामूहिक रूप से कैद में रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से उइगरों के साथ बर्ताव कर रहा है, वह दुनिया पर बदतरीन धब्बा है। उन्होंने इस मसले को चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा से इतर बताया। उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्हें अब तक कुछ सफलता मिली है, लेकिन वह पर्याप्त नहीं है और यह प्रक्रिया अभी भी चल रहा है।
पॉम्पियो ने कहा कि यूँ तो चीन के साथ उनकी बहुत सारी चुनौतियाँ हैं, लेकिन फिलहाल वो उइगुर मुस्लिमों की आजादी चाहते हैं, उन लोगों को मौलिक अधिकार दिलाना चाहते हैं, जिससे वो लोग वंचित हैं। साथ ही उन्होंने उन चीनी दावों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया कि शिविर धार्मिक चरमपंथ से प्रभावित लोगों को शिक्षित करने और बचाने के लिए लगाए गए थे।
अवलोकन करें:-
About this website

NIGAMRAJENDRA.BLOGSPOT.COM
चीन में उइगर मुसलमानों पर अत्याचारों की बात किसी से छिपी नहीं है और अब दूसरे देशों में रह रहे उइगरों पर नकेल कसने की...

About this website

NIGAMRAJENDRA.BLOGSPOT.COM
जिम मैटिस डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार में रक्षा सचिव रह चुके हैं संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के पूर्व रक्षा सचिव जिम मैटि....

चीन ने व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों को उइगरों के किसी भी दुर्व्यवहार से लगातार इनकार किया है, जो कहते हैं कि यह चरमपंथ और हिंसा का मुकाबला करने में बेहद सफल रहा है। हाल ही के वर्षों में बीजिंग द्वारा इस्लामवादियों और चरमपंथियों पर लगाए गए आरोप के बाद झिंजियांग में फैली अशांति में सैकड़ों लोग मारे गए। अधिकार समूहों और निर्वासन का कहना है कि हिंसा उइगुर लोगों के चीन के दमन के खिलाफ एक प्रतिक्रिया है।

No comments: