
आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी हिस्से (Delhi Violence) में भड़की हिंसा की जाँच आगे बढ़ रही है, इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ होने के सबूत सामने आ रहे हैं। खबर है कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) में कम से कम 200 ट्विटर हैंडल्स के जरिये भारतीय मुस्लिमों को पुलिस के खिलाफ भड़काया गया। अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार किए गए एक डोजियर में यह बात सामने आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फरवरी 25 से 3 मार्च के बीच #ShameonDelhiPolice, #DelhiPoliceTruth and #DelhiPoliceMurders जैसे हैशटैग्स के जरिये सैंकड़ों की संख्या में ट्विटर हैंडल्स की मदद से दिल्ली पुलिस को निशाना बनाया गया। रिपोर्ट में दावा किया गया कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई गहन जांच में सामने आया है कि पाकिस्तान में इन सोशल मीडिया हैंडल का उपयोग भारत में सांप्रदायिक उन्माद फैलाने के लिए किया गया।
अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में बनाए गए ट्विटर हैंडल्स में से कुछ का भारत में शुरू किए गए ट्विटर हैंडल्स से भी संपर्क था। इनमें से कई की पहचान हो चुकी है। डोजियर में 70 ट्विटर हैंडल्स का जिक्र है, जो इस्लामाबाद, रावलपिंडी, कराची, लाहौर से संचालित हो रहे थे और #DelhiRiots2020 हैशटैग का उपयोग कर ट्वीट कर रहे थे। वहीं 100 से ज्यादा ट्विटर हैंडल्स ने #DelhiBurning का उपयोग किया।
डीसीपी की हत्या का भी रचा गया था षड्यंत्र, बुर्काधारी महिलाओं द्वारा होना था आक्रमण
चांद बाग में हुई हिंसा के दौरान डीसीपी अमित शर्मा का हेलमेट उतारने वाली पांचों उपद्रवी महिलाओं की पहचान हो गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी पांचों महिलाओं ने हेलमेट उतारकर डीसीपी की भी हत्या की साजिश रची थी। आरोपी महिलाओं ने अपनी पहचान छिपाने के लिए बुर्का पहन रखा था। सभी आरोपी महिलाओं को हिरासत में लेकर जांच टीम पूछताछ कर रही हैं।
हिंसा के दौरान कांस्टेबल रतनलाल के हत्यारों की पहचान के बाद स्पेशल सेल ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज से हुई थी। कांस्टेबल की हत्या में पकड़े गए आरोपियों से पता चला कि डीसीपी अमित शर्मा की हिंसा के दौरान हेलमेट उतारना महज संयोग नहीं था।
हिंसा में शामिल बुर्का पहनी पांच महिलाओं ने डीसीपी को चोटिल करने के लिए उसके सिर से हेलमेट उतारकर फेंक दिया था। इसके बाद उपद्रवियों ने डीसीपी को गंभीर रूप से चोटिल कर दिया था। इस पूरी साजिश का खुलासा पकड़े गए आरोपियों के अलावा बरामद सीसीटीवी फुटेज से हुआ है।
पुलिस का कहना है कि चांद बाग में पुलिस वालों पर हुए जानलेवा हमले के मामले में उपद्रवियों ने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे की दिशा बदलने का प्रयास किया था।
बरामद फुटेज में एक युवक को साफ तौर पर सबूत छिपाने का प्रयास करते हुए देखा जा सकता है। पुलिस का दावा है कि आरोपी युवक की भी पहचान हो गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

No comments:
Post a Comment