![]() |
विनी बैलम का फेसबुक पेज |

हिन्दू फोबिया का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। विन्नी बैलम (Vinny Bailam) नामक शख्स ने सोशल मीडिया में हिन्दुओं के खिलाफ घृणा फैलाते हुए उन्हें मारने की धमकी दी है। विन्नी के फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक वह हॉस्पिटैलिटी चेन मैरियट इंटरनेशनल के लिए काम करता है।
सोशल मीडिया पोस्ट में विन्नी ने न केवल हिन्दुओं के खिलाफ नफरत दिखाई है, बल्कि मुसलमानों और ईसाइयों को हिन्दुओं के नरसंहार के लिए उकसाया भी है।
![]() |
यदि वास्तव में विन्नी भारतीय है तो भारत सरकार और मुंबई पुलिस को इसका संज्ञान लेना चाहिए। दरअसल हिन्दू विरोधी जितने भी छद्दम धर्म-निरपेक्षी नागरिकता संशोधक कानून से इतने अधिक भयभीत हो गए कि जहर उगल कर देश में साम्प्रदायिक माहौल ख़राब करने का प्रयत्न कर रहे हैं। क्योकि अब तक ये लोग भारत को एक धर्मशाला बनाए हुए थे, वह अब इनके लिए कठिन हो गया है। क्या किसी अन्य देश में इनका इतना साहस होता? यह भारत है, जहाँ छद्दम देशप्रेमी नेता ऐसे लोगों को संरक्षण देते रहे हैं, और यही उनकी राजनीति भी है।

राष्ट्रवादी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को आतंकवादी संगठन कहते हुए, विनी बैलम ने उन सभी को मारने की अपील की।
चौंकाने वाली बात यह है कि उसने मुंबई पुलिस को हिन्दू पुलिस ‘आतंकवादी’ बताया है।
ये हिन्दू विरोधी इतने अधिक निम्न स्तर पर पहुँच पुलिस को ही आतंकवादी करार देने लगे हैं। क्योकि 2014 से पूर्व किसी आतंकवादी घटना घटित होने पर "हिन्दू आतंकवाद" और "भगवा आतंकवाद" नाम देकर आतंकवादियों को सुरक्षा कवच प्रदान किया जाता था।
“ look like even Supreme Court judge took bribe from BJP…when there was 400yrs old masjid how can they give this stupid decision. You built ram mandir there and Muslims will demolish this time for sure. pic.twitter.com/7YRQV6fLfz
— vinny (@vinnybailam) May 6, 2020उसने यह भी कहा कि जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा, तो मुसलमान इसे नष्ट कर देंगे।
Hindu man drinking an vow piss 😂😂😂😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/dFsrzBD0He
— vinny (@vinnybailam) May 3, 2020उसके द्वारा किए गए अन्य हिन्दू फोबिक पोस्ट में भी ‘गोमूत्र’ पीते हुए फोटो शामिल हैं।
विन्नी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर गौर करने से पता चलता है कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हिन्दू विरोधी प्रचार को बढ़ावा देता रहा है। अप्रैल 2020 में बनाए गए उसके ट्विटर प्रोफाइल पर पीएम मोदी, कई पत्रकारों और हिंदूवादी संगठनों पर गाली-गलौज के साथ अपमानजनक पोस्ट भरी हुई हैं।
Hope @MumbaiPolice vl take against this hate monger Vinny and @MarriottIntl vl also check d conduct of their employee ,who is full of hate and venom... https://t.co/IlPluN8GCO— הרץ במבוך (@mazerunner2016) May 14, 2020
Vinny Bailam, currently in Mumbai— Vedic Revival (@Vedic_Revival) May 14, 2020
Works at Marriot @MarriottIntl
threatening to kill all Hindus
tweets are archived https://t.co/Kl5q80iLMF*
Ek tweet me @MumbaiPolice ko "Hindu police terrorist" keh raha lol 😂 Have some shame @MumbaiPolice and take action@DGPMaharashtra pic.twitter.com/upELWPizBi
We will travel again.— Marriott Bonvoy (@MarriottBonvoy) March 27, 2020
Soon, we will step out from behind our screens.
We will look each other in the eye — instead of the camera.
We will clink glasses. We will exchange hugs.
We will travel again.
Until then, stay healthy and stay positive.
We’ll be waiting. pic.twitter.com/YBSXwqa1g6
विन्नी बैलम (Vinny Bailam) के नाम से बना एक फेसबुक प्रोफाइल जिसमें उल्लेख किया गया है कि वह मैरियट इंटरनेशनल के साथ काम कर रहा है।
विन्नी बैलम के फेसबुक विवरण के अनुसार वह मुंबई से है और वर्तमान में लंदन (यूनाइटेड किंगडम) में रहता है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने मैरियट से यह स्पष्ट करने की मॉंग की है कि वह अपने कर्मचारी के इस तरह विचारों का समर्थन करती है या नहीं।
अवलोकन करें:-
सोशल मीडिया पर आरोपों का जवाब देते हुए मैरियट होटल्स ने कहा है कि उचित कार्रवाई की जाएगी।
मैरियट ने एक ट्वीट में कहा है कि कोई भी आचरण जो आंतरिक नीतियों और सेवा मानकों का पालन नहीं करता है, वह स्वीकार्य नहीं होगा। इसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment