
राजदीप सरदेसाई ने एक ट्वीट में लिखा –
“इंडो यूएस समिट में पीएम मोदी अंग्रेजी में बात कर रहे हैं। यह इस बात का सबूत है कि वह कई सालों पहले मुझसे किए गए एक वादे पर खरे उतरे हैं! मैंने एक बार प्रोग्राम में आखिरी समय में उनकी जगह प्रमोद महाजन को लिया था क्योंकि महाजन बेहतर अंग्रेजी बोलते थे। फिर मोदी जी ने मुझसे कहा – “एक दिन मैं अंग्रेजी में भाषण दूँगा।”
PM Modi speaking at Indo US biz summit in English: proof that he has lived upto a promise he made to me many years ago!I cancelled him from a prog at last moment for Pramod Mahajan because latter spoke better Eng. Modi Ji told me then: ‘एक दिन मैं अंग्रेज़ी में भाषण दूँगा!’😄— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) July 22, 2020
राजदीप सरदेसाई का मकसद यहाँ पर किसी घटना या अतीत का कोई प्रसंग उजागर करना नहीं, बल्कि भाषाई आधार पर किसी व्यक्ति को कमतर बताना था। सरदेसाई के इस ट्वीट को लेकर काफी लोग सोशल मीडिया पर उनकी निंदा कर रहे हैं, जबकि दुर्भाग्यवश एक वर्ग राजदीप की इस कुंठा में उनका समर्थन करता नजर आ रहा है और इस बात पर बहस करता देखा जा सकता है कि क्या पीएम मोदी अंग्रेजी बोल सकते हैं या फिर नहीं?
मिहिर झा ने राजदीप सरदेसाई को उनकी इस करतूत पर लिखा है – “राजदीप सरदेसाई ने कितनी बेशर्मी से अपने सामाजिक क्लास वर्गीकरण के पूर्वग्रह को सामने रखकर स्वीकार किया है। यह बताता है कि वह वास्तविकता से कितना दूर है। कोई आश्चर्य नहीं है कि पीएम मोदी ने इस आदमी को समय-समय पर उसकी औकात बताई है।”
How shamelessly he admits his class bias & fact that he's so far from anything Real.— Mihir Jha ✍️ (@MihirkJha) July 22, 2020
No wonder Modi has shown this man his Aukaat & place, on number of occasions. pic.twitter.com/3wQvVFuKz0
PM Modi speaking at Indo US biz summit in English: proof that he has lived upto a promise he made to me many years ago!I cancelled him from a prog at last moment for Pramod Mahajan because latter spoke better Eng. Modi Ji told me then: ‘एक दिन मैं अंग्रेज़ी में भाषण दूँगा!’😄— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) July 22, 2020
राजदीप के इस ट्वीट में उन पर कटाक्ष करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा है – “मतलब, मोदी जी समिट में अंग्रेजी में बोल रहे हैं क्योंकि राजदीप ने एक बार उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया था? इसे सभी रिवेंज (बदला) की माँ कहा जा सकता है।”
No comments:
Post a Comment