पंजाब जहरीली शराब कांड: अमरिंदर ने केजरीवाल से कहा- Mind your own business

पंजाब जहरीली शराब कांड
आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार 
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार (2 अगस्त, 2020) को राज्य में जहरीली शराब त्रासदी के मामले में सीबीआई जाँच की माँग करने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपने काम से काम रखना चाहिए। जहरीली शराब कांड में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए अमरिंदर सिंह ने एक बयान में आरोप लगाया कि, इतने सारे लोग मारे गए हैं और अरविंद केजरीवाल को इस घटना से राजनीतिक मुद्दा बनाने में दिलचस्पी है।
कुछ लोगों को किसी के फटे में टांग फंसाने की आदत होती है, और केजरीवाल इस आदत से मजबूर है। फिर चाहे जनता उनकी जितनी भी खिचाई कर ले, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। दिल्ली संभल नहीं रही, मुफ्त की रेवड़ियां लेकर मूर्ख ऐसे आदमी को सत्ता दे रहे हैं, जो मजहब देखकर काम करता है। दिल्ली में हुए हिन्दू विरोधी दंगे के बचाने में लगे हुए हैं, उन दोषियों पर कानूनी कार्यवाही में रुकावटें डाली जा रही हैं और चले हैं, दूसरों को चले हैं सीबीआई जाँच की सलाह देने।  

आम आदमी पार्टी पंजाब की प्रमुख विपक्षी पार्टी है। कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि इस मामले में बिना देरी किए वे जल्द से जल्द इसकी जाँच करवाएँगे। वह उन सभी व्यक्तियों के खिलाफ जल्द कड़ी कार्रवाई चाहते हैं, जिनके लालच के कारण राज्य में 100 के करीब जान गई हैं।
केजरीवाल ने रविवार(2 अगस्त, 2020) को ट्वीट कर इस हादसे पर सीबीआई जाँच की माँग की थी। अब देखिए केजरीवाल ने कैप्टेन अमरिंदर को क्या ट्वीट किया, ट्विटर पर चढ़ा दी केजरीवाल की बारात, देखिये:

अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि पंजाब पुलिस द्वारा पिछले कुछ महीनों के दौरान अवैध शराब का कोई भी केस हल नहीं किया गया है।
अब तक 100 से ज्यादा लोगों की जहरीले शराब कांड में मौत हो चुकी है।

इस त्रासदी में तरन तारन सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र है। जहाँ 80 से ज्यादा लोग अपनी जान गँवा चुके हैं। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि इस मामले में 30 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और मामले में पाँच एफआईआर दर्ज किए गए हैं।
इसके अलावा, पुलिस, आबकारी और टैक्सेशन विभाग के 13 अधिकारियों को लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में आगे की जाँच की जा रही है।

No comments: