आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार (2 अगस्त, 2020) को राज्य में जहरीली शराब त्रासदी के मामले में सीबीआई जाँच की माँग करने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपने काम से काम रखना चाहिए। जहरीली शराब कांड में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए अमरिंदर सिंह ने एक बयान में आरोप लगाया कि, इतने सारे लोग मारे गए हैं और अरविंद केजरीवाल को इस घटना से राजनीतिक मुद्दा बनाने में दिलचस्पी है।
कुछ लोगों को किसी के फटे में टांग फंसाने की आदत होती है, और केजरीवाल इस आदत से मजबूर है। फिर चाहे जनता उनकी जितनी भी खिचाई कर ले, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। दिल्ली संभल नहीं रही, मुफ्त की रेवड़ियां लेकर मूर्ख ऐसे आदमी को सत्ता दे रहे हैं, जो मजहब देखकर काम करता है। दिल्ली में हुए हिन्दू विरोधी दंगे के बचाने में लगे हुए हैं, उन दोषियों पर कानूनी कार्यवाही में रुकावटें डाली जा रही हैं और चले हैं, दूसरों को चले हैं सीबीआई जाँच की सलाह देने।
आम आदमी पार्टी पंजाब की प्रमुख विपक्षी पार्टी है। कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि इस मामले में बिना देरी किए वे जल्द से जल्द इसकी जाँच करवाएँगे। वह उन सभी व्यक्तियों के खिलाफ जल्द कड़ी कार्रवाई चाहते हैं, जिनके लालच के कारण राज्य में 100 के करीब जान गई हैं।
केजरीवाल ने रविवार(2 अगस्त, 2020) को ट्वीट कर इस हादसे पर सीबीआई जाँच की माँग की थी। अब देखिए केजरीवाल ने कैप्टेन अमरिंदर को क्या ट्वीट किया, ट्विटर पर चढ़ा दी केजरीवाल की बारात, देखिये:
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि पंजाब पुलिस द्वारा पिछले कुछ महीनों के दौरान अवैध शराब का कोई भी केस हल नहीं किया गया है।
अब तक 100 से ज्यादा लोगों की जहरीले शराब कांड में मौत हो चुकी है।
इस त्रासदी में तरन तारन सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र है। जहाँ 80 से ज्यादा लोग अपनी जान गँवा चुके हैं। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि इस मामले में 30 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और मामले में पाँच एफआईआर दर्ज किए गए हैं।
इसके अलावा, पुलिस, आबकारी और टैक्सेशन विभाग के 13 अधिकारियों को लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में आगे की जाँच की जा रही है।
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार (2 अगस्त, 2020) को राज्य में जहरीली शराब त्रासदी के मामले में सीबीआई जाँच की माँग करने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपने काम से काम रखना चाहिए। जहरीली शराब कांड में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए अमरिंदर सिंह ने एक बयान में आरोप लगाया कि, इतने सारे लोग मारे गए हैं और अरविंद केजरीवाल को इस घटना से राजनीतिक मुद्दा बनाने में दिलचस्पी है।
कुछ लोगों को किसी के फटे में टांग फंसाने की आदत होती है, और केजरीवाल इस आदत से मजबूर है। फिर चाहे जनता उनकी जितनी भी खिचाई कर ले, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। दिल्ली संभल नहीं रही, मुफ्त की रेवड़ियां लेकर मूर्ख ऐसे आदमी को सत्ता दे रहे हैं, जो मजहब देखकर काम करता है। दिल्ली में हुए हिन्दू विरोधी दंगे के बचाने में लगे हुए हैं, उन दोषियों पर कानूनी कार्यवाही में रुकावटें डाली जा रही हैं और चले हैं, दूसरों को चले हैं सीबीआई जाँच की सलाह देने।
Mind your own business, says @capt_amarinder Singh to @ArvindKejriwal's demand for handing over hooch deaths probe to CBI. Pulls up Delhi CM for making political meat from tragedy to revive AAP’s lost political fortunes in Punjab— CMO Punjab (@CMOPb) August 2, 2020
....(1/2)
आम आदमी पार्टी पंजाब की प्रमुख विपक्षी पार्टी है। कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि इस मामले में बिना देरी किए वे जल्द से जल्द इसकी जाँच करवाएँगे। वह उन सभी व्यक्तियों के खिलाफ जल्द कड़ी कार्रवाई चाहते हैं, जिनके लालच के कारण राज्य में 100 के करीब जान गई हैं।
केजरीवाल ने रविवार(2 अगस्त, 2020) को ट्वीट कर इस हादसे पर सीबीआई जाँच की माँग की थी। अब देखिए केजरीवाल ने कैप्टेन अमरिंदर को क्या ट्वीट किया, ट्विटर पर चढ़ा दी केजरीवाल की बारात, देखिये:
Saddened by the loss of lives in Punjab due to illicit liquor. State govt needs to immediately take necessary steps to curb such mafias. The case should be handed over to CBI immediately as none of the illicit liquor cases from the last few months have been solved by local police— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 2, 2020
केजरीवाल जी, आप आज लगता है देर से जागे हैं, आपके ट्वीट से पहले ही SIT का गठन कर न्यायिक जांच के आदेश दिए जा चुके हैं,— Alka Lamba - अल्का लाम्बा 🇮🇳🙏 (@LambaAlka) August 2, 2020
वो कैप्टन है केजरीवाल नहीं.
क्या बात है शाह की CBI पर आपको बहुत भरोसा है?#दिल्ली दंगों की न्यायिक जाँच कब करवा रहे हैं, इस पर भी #AAP अपनी जुबान खेलिए? pic.twitter.com/xXTmvwSFfC
Jab Dilli mein log khuel aam qatl hue jab to koi rona nahi aaya tujhe. koi saddening nahi hua.— oru_kattan (@KattanOru) August 2, 2020
What happened in Delhi, was that a Cultural program? Knowing its a pogrom you still kept silent. CBI investigation will be in favour Govt in Centre and State police investigation will be in favour of Govt in State. This is what Indian Police & Judiciary been.— SonaR (@sonar451) August 2, 2020
It's clear that's why @LtGovDelhi use special provision of law 239AA (4).— whoami (@whoami36342352) August 2, 2020
Corruption in bureaucracy and criminal politician bureaucracy nexus results this type accident mr sir aap ne ab corruption per bolna hi chod diya ladna to door lagta hai apka object Delhi ka c.m banana tha corruption se ladana dikhawa tha— Umesh kumar Singh (@Umeshku49766338) August 2, 2020
What happened in Punjab is a tragic incident. But Delhi riot is not an incident.Sad you people are silent. Even now justice is mirage for victims & their community. Work for justice to them.— ವೆಂಕಟರಾಮು ವ /V VENKATARAMU (@vvenkataramu) August 2, 2020
😂😂😂 you were not saddened at the time of Delhi Riots (police hamareybunder nahi hai. You were angry with jamaati (police hamare under hai- adked the pilice commissioner to file FIR).— Rizwan Syed (@RizwanS06862783) August 2, 2020
आदरणीय केजरीवाल जी सुशांत राजपूत जी को कब न्याय मिलेगा क्योकि महाराष्ट्र के मुख्यमन्त्री जी के पुत्र की क्या भूमिका है pic.twitter.com/rzwb4TfwI9— D.K.kumar (@dk75482460) August 2, 2020
नार्थ ईस्ट के दंगों में जो मकान जले है उनकी मरम्मत कब होगी ??? या वो ऐसे ही काली इमारत की तरह खड़े रहेंगे ?? और कुछ कानून व्यवस्था कड़ी करो इस क्षेत्र में नही तो हालात बेकाबू हो जाएंगे— ambuj (@ambuj10984) August 2, 2020
Delhi police is under the MHA, pls pitch in....every State Police should be under the Governor, this will be a game changer, misuse of State Police by the local MLA will stop, can your MLAs misuse Delhi Police, they can't 😃 @AmitShah ji— justS (@Sam197402) August 2, 2020
Backstabber , bahut kuchh hua hai Dilli me, uske baare me kya khyaal hai, par updesh Kushal bahutere— pamila (@pamila13) August 2, 2020
This is how Sanghi Coward Kejriwal a.k.a Chota Modi shows his hypocrisy. It's been a day this incident happened and he wants other state govt to hand over case to CBI. He thinks every state govt is as incompetent as he is. For his failure he blame Central Govt now want punjab 1/2— Sayed Atif (@SayedAt21134528) August 2, 2020
Captain saheb was sitting idle and waiting for Kejriwal's advice. He will now start doing something.— Ramesh Athavale (@rathavale) August 2, 2020
are bhai sahab aap to@Delhi k CM ho ...na Delhi ka riot rok paye na JNU main Sanghi gundo ko ...aa gaye Punjab main gyan bant ne ...bhai sahab apna ghar Samhalo ...— ashutosh satapathy (@ashusatapathy) August 2, 2020
CM Delhi first you check ur state. Even Delhi riots cases are not proved. Why you sneak to other state. Give justice to Delhi. If you don't want to disturb your holding of centre BJP then be silent. Other states are more democractic than yr goverenency— malar (@B2015Malar) August 2, 2020
Sirji gyaan pelne se badhiya hai ki sharjeel imam wali file k baare me socho.. Us par sign karo— ..... (@alonein7billion) August 2, 2020
उड़ती-2 खबर आ रही है की पंजाब के लोकप्रियCM @capt_amarinder जी ने वर्ल्ड के बेस्टCM @ArvindKejriwal को "MIND YOUR OWN BUSINESS" बोला है,अगर कोई शर्म वाला होता तो अब तक जमुना जी में कूद गया होता,खेर आप जाने दो@BJP4India @BJP4Delhi @BJP4Punjab@DrKumarVishwas @KapilMishra_IND— Vikas 🇮🇳🚩 (@MODIfied_Vikas) August 3, 2020
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि पंजाब पुलिस द्वारा पिछले कुछ महीनों के दौरान अवैध शराब का कोई भी केस हल नहीं किया गया है।
अब तक 100 से ज्यादा लोगों की जहरीले शराब कांड में मौत हो चुकी है।
The death toll in the unfortunate #HoochTragedyPunjab has reached 104, with 80 deaths in Tarn Taran and 12 each in Batala and Amritsar Rural. Police station wise death toll attached. pic.twitter.com/8bAYg9oY4Y— Raveen Thukral (@RT_MediaAdvPbCM) August 2, 2020
इस त्रासदी में तरन तारन सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र है। जहाँ 80 से ज्यादा लोग अपनी जान गँवा चुके हैं। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि इस मामले में 30 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और मामले में पाँच एफआईआर दर्ज किए गए हैं।
इसके अलावा, पुलिस, आबकारी और टैक्सेशन विभाग के 13 अधिकारियों को लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में आगे की जाँच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment