दिल्ली दंगे की साजिश में शामिल होने के आरोप में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र उमर खालिद को पुलिस ने रविवार यानि 13 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया। जैसे ही गिरफ्तारी की ख़बर सामने आई, वैसे ही लिबरल गैंग के तमाम लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रलाप शुरू कर दिया।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने उमर खालिद पर गैर क़ानूनी गतिविधि (नियंत्रण) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया था। वामपंथी बताने वाली स्वरा भास्कर ने यूएपीए को ही खारिज कर दिया। स्वरा के मुताबिक़ इस क़ानून को ख़त्म कर देना चाहिए, क्योंकि इसके तहत उमर खालिद की गिरफ्तारी हुई है।
अभिनेता मोहम्मद ज़ीशान अयूब ने अपने ट्वीट में लिखा कि इस देश में अल्पसंख्यक होना किसी अपराध से कम न है। अगर कोई अहिंसा या संविधान की बात करता है तो उसे सूली पर चढ़ा दिया जाता है।
प्रशांत भूषण को भी खालिद की गिरफ्तारी से मिर्ची लगी है। उन्होंने कहा कि सीताराम येचुरी, योगेन्द्र यादव, जयंती घोष और अपूर्वानंद पर हुई कार्रवाई से एक बात साफ़ है कि दिल्ली दंगों के मामले में दिल्ली पुलिस की जांच दुर्भावनापूर्ण तरीके से की जा रही है।
सामाजिक कार्यकर्ता और चुनावी विश्लेषक योगेन्द्र यादव ने कहा कि उन्हें उमर खालिद की गिरफ्तारी की वजह से हैरानी है। इसके बाद योगेन्द्र यादव ने उमर खालिद को युवा, आदर्शवादी और हिंसा विरोधी भी बताया।
पत्रकार तवलीन सिंह ने ट्वीट कर संकेत दिए कि उमर की गिरफ्तारी इसलिए हुई है, क्योंकि वह मुस्लिम है। उन्होंने कहा कि कोई ऐसे हिन्दू के बारे में जानता है जिसे दिल्ली दंगे भड़काने के लिए गिरफ्तार किया गया हो।
Alt News के संस्थापक प्रतीक सिन्हा उमर खालिद की गिरफ्तारी से इतने निराश हुए कि यहाँ तक कह दिया कि भारत में लोकतंत्र जैसा महसूस ही नहीं होता है। उनके मुताबिक़ दिल्ली दंगों के मामले में जिस तरह की कार्रवाई हुई है उसे देख कर ऐसा लगता है जैसे देश में लोकतंत्र ही ख़त्म हो गया है।
विवादित पत्रकार राणा अयूब जो हाल ही में कोरोना से ठीक हुई हैं उन्होंने भी उमर खालिद के समर्थन में एक ट्वीट किया।
वामपंथी मीडिया समूह द वायर के सह संस्थापक सिद्धार्थ वरदराजन ने भी उमर खालिद की गिरफ्तारी पर सवाल खड़े किए हैं। उनके मुताबिक़ अमित शाह ने लोकसभा में उमर खालिद को दिल्ली दंगे भड़काने का आरोपित बताया था। इसी वजह से उसकी गिरफ्तारी हुई।
जहां लिबरल गैंग उमर खालिद की गिरफ्तारी को गलत बताकर प्रलाप कर रहा है, वहीं दिल्ली दंगों के मुख्य आरोपित ताहिर हुसैन ने अपने बयान में कहा था कि उसे उमर खालिद ने ही खालिद सैफी से मिलवाया था। इसके बाद सभी ने मिल कर दंगों की योजना तैयार की थी।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने उमर खालिद पर गैर क़ानूनी गतिविधि (नियंत्रण) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया था। वामपंथी बताने वाली स्वरा भास्कर ने यूएपीए को ही खारिज कर दिया। स्वरा के मुताबिक़ इस क़ानून को ख़त्म कर देना चाहिए, क्योंकि इसके तहत उमर खालिद की गिरफ्तारी हुई है।
Scrap #UAPA !!!!— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 13, 2020
Whenever i see Swara Bhaskar is trending, i recall this epic bezzati interview:#swarabhaskar pic.twitter.com/kTCceFhQk7— a nominated person (@9864ae2319514ab) September 14, 2020
अभिनेता मोहम्मद ज़ीशान अयूब ने अपने ट्वीट में लिखा कि इस देश में अल्पसंख्यक होना किसी अपराध से कम न है। अगर कोई अहिंसा या संविधान की बात करता है तो उसे सूली पर चढ़ा दिया जाता है।
When an actor can be treated as and enemy of the people, what chance did #UmarKhalid have, a left activist and Indian Muslim, outstanding student, against whom a narrative has been constructed by TV channels since 2016.— Saba Naqvi (@_sabanaqvi) September 13, 2020
Culprits are culprits. Don't bring religion into it to play victim card.— 𝑬𝒓. 𝑨𝒚𝒖𝒔𝒉𝒊 🇮🇳 (@ayushi_chem) September 13, 2020
He gave a provocative speech. Remember Who were sloganeering bharat Tere tukde honge. This is pure sedition.
जी हाँ, इस देश में अब #Minority होना गुनाह है!! सही होना उससे भी बड़ा अपराध!! और संविधान या अहिंसा की बात करने पे तो सूली पे भी चढ़ाए जा सकते हैं!— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) September 13, 2020
कल आपके घर से भी, कोई भी उठा लिया जाएगा, और आप ऐसे ही मुँह ताकते रह जाएँगे!!
ताक़त का नंगा नाच है ये! #IStandWithUmarKhalid
यह सरासर गलत है और मुझे दुख है कि ये सब इसलिए हो रहा है क्यूंकि उसका धर्म मेरे धर्म से अलग है। मैं सभी मुस्लिम भाइयों से इस चीज के लिए क्षमा प्रार्थी हूं, भाई सब हिन्दू ऐसे नहीं है, या सच कहूं तो जो लोग ये कर रहे है वो हिन्दू ही नहीं है।— अर्थात् (@yeah_this_one) September 13, 2020
Sab yaad rakha jaayega . pic.twitter.com/JI0L3pfKwZ— sandeep gupta (@sndgupta70) September 13, 2020
प्रशांत भूषण को भी खालिद की गिरफ्तारी से मिर्ची लगी है। उन्होंने कहा कि सीताराम येचुरी, योगेन्द्र यादव, जयंती घोष और अपूर्वानंद पर हुई कार्रवाई से एक बात साफ़ है कि दिल्ली दंगों के मामले में दिल्ली पुलिस की जांच दुर्भावनापूर्ण तरीके से की जा रही है।
Umar Khalid's arrest by Delhi police after naming Yechury, Yogendra Yadav, Jayati Ghosh& Apoorvanand, leaves no doubt at all about the malafide nature of it's investigation into Delhi riots. It's a conspiracy by the police to frame peaceful activists in the guise of Investigation— Prashant Bhushan (@pbhushan1) September 14, 2020
बोल, खालिद पीसफुल एक्टिविस्ट है या....pic.twitter.com/wMQan8YgOf— दलीप पंचोली🇮🇳 (@DalipPancholi) September 14, 2020
अगर देशद्रोही गिरफ्तार हुवा तो मिर्ची काहे लगी ?@pbhushan1 pic.twitter.com/XbtXiOrXo3— ठाकुर साहब (@NSRATHORE111) September 14, 2020
मुंबई अटैक = अजमल कसाब— प्रियब्रत स्वाईं ♛ (@_Pb_swain_) September 14, 2020
दिल्ली अटैक= ताहिर हुसैन दोनों के ख़्वाब = निज़ाम ए मुस्तफा , जिहादी , काफिरोको मारना,और पाकिस्तान से प्यार.👍👍
सामाजिक कार्यकर्ता और चुनावी विश्लेषक योगेन्द्र यादव ने कहा कि उन्हें उमर खालिद की गिरफ्तारी की वजह से हैरानी है। इसके बाद योगेन्द्र यादव ने उमर खालिद को युवा, आदर्शवादी और हिंसा विरोधी भी बताया।
Shocked that an anti-terror law UAPA has been used to arrest a young, thinking, idealist like @UmarKhalidJNU who has always opposed violence and communalism in any form.— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) September 14, 2020
He is undoubtedly among the leaders that India deserves.@DelhiPolice can't detain India's future for long.
अगला नंबर इस का भी हो सकता है !— JN Kaushik (@JaganNKaushik) September 14, 2020
दिल्ली दंगो में यादव और येचुरी दोनों के नाम है !
देश द्रोही लोगो को जेल में ही होना चाहिए !
Choose One— हिन्दू अशोक गोयल (@AshokGo46043024) September 14, 2020
A. भारत की बरबादी तक जंग रहेगी : उम्र खालिद
B. देश के गद्दारों को गोली मारो साली को : एक देशभक्त
पत्रकार तवलीन सिंह ने ट्वीट कर संकेत दिए कि उमर की गिरफ्तारी इसलिए हुई है, क्योंकि वह मुस्लिम है। उन्होंने कहा कि कोई ऐसे हिन्दू के बारे में जानता है जिसे दिल्ली दंगे भड़काने के लिए गिरफ्तार किया गया हो।
Can anyone name Hindus arrested for inciting violence during the Delhi riots? For instance those who shouted ‘desh ke ghaddaron ko, goli maaro saalon ko’?— Tavleen Singh (@tavleen_singh) September 14, 2020
Please read this article by The Print that says that as per the Delhi police, out of the total arrested, 700 are Muslims and 630 are Hindus.— Pallavi (@pallavict) September 14, 2020
So the proportion of accused on both sides is the same#DelhiRiots https://t.co/ccINAvjTW6 pic.twitter.com/jmAEN5qTL8
Alt News के संस्थापक प्रतीक सिन्हा उमर खालिद की गिरफ्तारी से इतने निराश हुए कि यहाँ तक कह दिया कि भारत में लोकतंत्र जैसा महसूस ही नहीं होता है। उनके मुताबिक़ दिल्ली दंगों के मामले में जिस तरह की कार्रवाई हुई है उसे देख कर ऐसा लगता है जैसे देश में लोकतंत्र ही ख़त्म हो गया है।
On most days, this country doesn't feel like a democracy anymore. #StandWithUmarKhalid— Pratik Sinha (@free_thinker) September 13, 2020
Ye khada hoga desh ke saath.— 🔱 SULTAN 💯💪Bodybuilder & Urban Farmer 💪 (@utpalghosh30) September 14, 2020
Date Bata deta hoon.
30th Feb 2021.
विवादित पत्रकार राणा अयूब जो हाल ही में कोरोना से ठीक हुई हैं उन्होंने भी उमर खालिद के समर्थन में एक ट्वीट किया।
The Modi regime has systematically arrested every dissenting voice that commands a following and has leadership potential. The anti CAA protest gave us leaders who are willing to be our 'opposition' in the face of intimidation by the state. The arrests are meant to silence them— Rana Ayyub (@RanaAyyub) September 14, 2020
My son Umar Khalid has been arrested tonight at 11:00 pm by Special Cell, Delhi Police under UAPA. Police was questioning him since 1:00 pm. He has been implicated in Delhi Riots. #StandWithUmarKhalid— Ilyas SQR (@sqrIlyas1) September 13, 2020
On most days, this country doesn't feel like a democracy anymore. #StandWithUmarKhalid— Pratik Sinha (@free_thinker) September 13, 2020
वामपंथी मीडिया समूह द वायर के सह संस्थापक सिद्धार्थ वरदराजन ने भी उमर खालिद की गिरफ्तारी पर सवाल खड़े किए हैं। उनके मुताबिक़ अमित शाह ने लोकसभा में उमर खालिद को दिल्ली दंगे भड़काने का आरोपित बताया था। इसी वजह से उसकी गिरफ्तारी हुई।
There was an inevitability to this police action. Though they know there's no evidence to back up their ludicrous case, @AmitShah in the LS had blamed @UmarKhalidJNU for the riots (his own party folks had triggered) and parliament reconvenes Monday.https://t.co/u5WqMMSnWM— Siddharth (@svaradarajan) September 13, 2020
अरे दलालों हरामखोरो जैचंदो देश को बेच कर खा जाओ 🐖 बिलकुल शर्म नही है , सालों हमेशा देश तोड़ने वालो को support करते हो , आधी दिल्ली तुमने जलवा दी ५५-६० आदमी मरवा दिए और क्या करना चाहते हो 🐖🐖🐖— Rana Sumer Singh (@rana_2508) September 14, 2020
Bharat tere tukde honge inshallah inshallah gang— Swadeshi Vichar (@DV99999) September 14, 2020
जहां लिबरल गैंग उमर खालिद की गिरफ्तारी को गलत बताकर प्रलाप कर रहा है, वहीं दिल्ली दंगों के मुख्य आरोपित ताहिर हुसैन ने अपने बयान में कहा था कि उसे उमर खालिद ने ही खालिद सैफी से मिलवाया था। इसके बाद सभी ने मिल कर दंगों की योजना तैयार की थी।
No comments:
Post a Comment