आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार
दिल्ली के आदर्श नगर क्षेत्र में राहुल राजपूत की मौत के मामले में अब सीसीटीव फुटेज भी सामने आ गया है, जिसमें उसकी महिला मित्र के सामने ही आरोपित उसकी पिटाई करते हुए दिख रहे हैं। राहुल की अक्टूबर 7, 2020 को ही मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज में किशोरी के साथ ही राहुल राजपूत को देखा जा सकता है, जिसमें दोनों एक दूसरे के साथ चल रहे हैं। साथ ही कुछ और लड़के भी दिखते हैं।
‘दैनिक जागरण’ की खबर के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे लड़के वही आरोपित हैं, जिन्होंने राहुल राजपूत की पिटाई की थी। 19 वर्षीय राहुल राजपूत दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के स्कूल ऑफ ओपन लर्निग (SOS) से बीए अंग्रेजी ऑनर्स की पढ़ाई कर रहा था। उक्त किशोरी उसकी दोस्त थी, जिससे किशोरी के परिजन खफा थे। पुलिस ने इसे दो परिवारों के बीच का विवाद बता कर इसे साम्प्रदयिक एंगल न देने की अपील की है।
उधर राहुल राजपूत की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) नेता पवन कुमार शर्मा ने एक बयान जारी किया। AAP ने इस बयान में मुस्लिम युवकों द्वारा की गई इस भीड़ हत्या में धार्मिक एंगल न लाने की ‘अपील’ की है। पवन कुमार शर्मा ने कहा कि दोषियों को सजा मिलेगी। जिसके साथ अन्याय हुआ है, उसे न्याय मिलेगा। इसके साथ ही उनका कहना था कि घटना को किसी तरह का जातिगत या धार्मिक एंगल की तरफ मोड़ना राजनीति करना होगा।
ऐसे में अरविन्द केजरीवाल जवाब दो कि अख़लाक़ की मौत पर हिन्दू-मुसलमान करने नहीं गए थे, तो क्या करने गए थे? दूसरे अभी हाथरस में संजय सिंह क्या करने गए थे? यानि भाजपा शासित में हिन्दू-मुसलमान और जातिवाद करने का कोई मौका नहीं छोड़ते और जब तुम्हारी ही दिल्ली में तुम्हारे शांतिप्रिय, गरीब और मजलूम किसी हिन्दू की हत्या कर दें, तो साम्प्रदायिक रंग न देने को बोल रहे हो, ये दोगलापन क्यों? गृह मंत्री अमित शाह को इस हत्या में हस्तक्षेप कर आरोपियों को जेल नहीं, फांसी के फंदे पर पहुंचाए, और दिल्ली भाजपा को भी गंभीरता से अमित शाह पर दबाव बनाना चाहिए, ताकि कोई केजरीवाल डॉ नारंग और अमित की तरह राहुल की हत्या को ठंठे बस्ते में न जाने दे।
सीसीटीवी फुटेज में बुधवार(अक्टूबर 7) की शाम 6:53 का समय दिख रहा है। ये घटना से कुछ देर पहले की ही है। इसके बाद किशोरी के सामने ही उसके भाई मुहम्मद राज, अफरोज व उसके रिश्तेदारों ने राहुल की लात-घूँसों से जम कर पिटाई की थी। आँत फटने के बाद राहुल राजपूत की मौत हो गई। आदर्श नगर थाना पुलिस इस सीसीटीवी फुटेज की जाँच के बाद किशोरी से भी पूछताछ करेगी। राहुल घर में बच्चों के ट्यूशन के प्रस्ताव को लेकर बातचीत करने की बात कह कर निकला था।
Muslim girlfriend of Rahul Rajput nails her brothers pic.twitter.com/lvlw66fqiz
— iMac_too (@iMac_too) October 10, 2020
क्या अब काले कोट वाले फाँसी देंगे? पुलिस तो वैसे ही पारिवारिक दुश्मनी बता, केस को कमज़ोर करने की दिशा में धकेल गई थी, क्या न्यायपालिका संज्ञान लेगी? तुष्टिकरण में लिप्त कानून व्यवस्था की? https://t.co/dDTkr3nhy8
— ਪੰਜਾਬੀ (@HasdaaPunjab) October 10, 2020
— Rambus (@rambus777) October 10, 2020
How incharge police of the area is saying there is no communal angle it is just a family dispute?????@HMOIndia @AmitShah should intervene the matter, afterall Delhi police work under him, we demand justice for Rahul Rajput and his family.
— दलीप दत्ता 🇮🇳 (@dalipdutta) October 11, 2020
Feel sorry for the girl, her love for Rahul was true or else she wouldn't dare to come out in open and narrate the incident.
— ░You░See░ (@yogeshcapri) October 10, 2020
ताज़ा सूचना ये सामने आ रही है कि जब राहुल की बेरहमी से पिटाई की गई, तब किशोरी दोस्त भी उसके साथ ही थी। किशोरी का घर जहाँगीरपुरी में स्थित है। शाम को उसके घर न पहुँचने के बाद वहाँ किशोरी के भाई ने उसे फोन किया और फिर रिश्तेदारों के साथ आ धमका। बताया जाता है कि किशोरी के परिजन पहले भी राहुल को धमकी दे चुके थे। पीड़ित परिवार का कहना है कि पिटाई के समय राहुल को किशोरी बचाने की कोशिश कर रही थी।
सीसीटीवी फुटेज के हवाले से बताया गया है कि पिटाई से पहले किशोरी के परिजनों ने राहुल के साथ नोंकझोंक की और किशोरी को भी भला-बुरा कहा। किशोरी राहुल को लेकर आगे बढ़ गई, जिससे भड़के परिजनों ने पिटाई शुरू कर दी। साथ ही किशोरी को भी धमका कर वहाँ से भगा दिया। किशोरी ने इस वारदात के बाद अपने परिवार के साथ रहने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद उसे ‘नारी निकेतन’ में रखा गया है।
शाम 6:46 की एक वीडियो फुटेज में किशोरी बैग लटका कर राहुल के साथ चल रही है। इसके बाद 7:12 में राहुल अकेले घर लौटते दिख रहे हैं, जो संभवतः पिटाई के बाद का वीडियो है। बाद में राहुल के परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, जहाँ उसकी मौत हो गई। डीसीपी विजयंता राम का कहना है कि उन्हें रात के 12 बजे इस वारदात की सूचना मिली। पुलिस इन फुटेज की जाँच कर रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
किशोरी का कहना है कि पुलिस अगर चाहती तो राहुल को बचा सकती थी। किशोरी ने बताया कि वो पूरे दिन राहुल के साथ थी और उसकी तबियत ठीक नहीं थी। उसने बताया कि उसके मामा के बेटे ने राहुल की चाची को कॉल कर के राहुल को मिलने के लिए बुलाया, जहाँ वो भी साथ गई। ‘इंडिया टुडे’ को किशोरी ने बताया कि वो कहती रही कि राहुल की तबियत खराब है, उसे मत मारो – लेकिन वो उसे पीटते रहे। किशोरी ने बताया कि उसके भाइयों ने उसकी एक न सुनी।
No comments:
Post a Comment