कोई वामपंथी भी समर्थन में नहीं आ रहा
‘भीम आर्मी’ के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद उर्फ़ ‘रावण’ के एक समर्थक समूह ने बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर पर जम कर निशाना साधा है। समूह ने उस तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए ये बातें लिखी, जिसमें स्वरा भास्कर हाथ में बाबासाहब आंबेडकर की तस्वीर लिए ‘रावण’ के साथ एक मंच पर दिख रही हैं। ‘रेवोलुशनरी मीम्स फॉर बहुजन टीन्स’ (RMBT) नामक फेसबुक पेज ने लिखा कि जेएनयू में सोशियोलॉजी की छात्र रहीं स्वरा दलित-बहुजन स्पेस के लायक नहीं हैं, वो पैरासाइट हैं।
उक्त समूह के फेसबुक पेज पर 32,000 लाइक्स हैं और वो इस बात से आक्रोशित हैं कि हाथरस मामले में स्वरा भास्कर भी चंद्रशेखर आजाद उर्फ़ ‘रावण’ के साथ ‘लाइलाइट लूट रही’ हैं। साथ ही अभिनेत्री की माँ, जो सेंसर बोर्ड की सदस्य रह चुकी हैं – उन पर भी कई आरोप लगाए। उनके माता-पिता और उनके राज्यों को भी नहीं बक्शा। बता दें कि हाथरस मामले में दलितों का मुद्दा बना कर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
ये फरवरी के दिल्ली दंगो की सजिश्मे भी शामिल थी इसकी बेवकूफी से इसने खुद ही उजागर कर दिया है। pic.twitter.com/zX4nQIdLRm
— हिन्दू Rohit11975 (@Rohit119753) October 3, 2020
— Abeer Ray (@Rayabeer06) October 4, 2020
इसके लिए उसने कारण गिनाया कि स्वरा भास्कर ने कभी पिअर बोर्दियू, अंटोनिओ ग्रामस्की, जेन इलियट, पेग्गी मैलन्तोष या मालकम एक्स को नहीं पढ़ा होगा कि वो दलित-बहुजन स्पेस में कूदने के लिए पहला मौका तलाशें। साथ ही समूह ने सलाह दी कि ‘आधी ब्राह्मण, आधी कायस्थ’ स्वरा भास्कर को सबसे पहले अपने समुदायों में सुधार अभियान चलाना चाहिए। लिखा कि उनके पेरेंट्स जिन राज्यों से आते हैं, वो वहाँ सुधार अभियान चलाएँ – दलित-बहुजन विरोध प्रदर्शन में लाइमलाइट ढूँढ़ने से पहले।
साथ ही ‘रावण’ समर्थक RMBT ने आरोप लगाया कि स्वरा भास्कर के भाई ने एक जोशी के साथ शादी की है और अभिनेत्री खुद एक शर्मा के साथ रिलेशनशिप में हैं। साथ ही पूछा कि आखिर कैसे ये ‘ब्राह्मण सवर्ण’ समूह के लोग अपने ही ‘ब्राह्मण सवर्ण’ समूह के ही लोगों के साथ प्यार में पड़ते हैं। RMBT ने लिखा कि ये लोग बहुजन आंदोलन को हाईजैक करने से पहले अपने समुदायों के ‘पक्षपाती’ रवैये पर कब बोलेंगे?
RMBT ने आरोप लगाया कि स्वरा भास्कर के माता-पिता आंध्र प्रदेश और बिहार से आते हैं और इन्हीं दोनों राज्यों में ‘ऑनर किलिंग’ सबसे ज्यादा होती है। उसने लिखा कि स्वरा भास्कर के ‘एक्टिविज्म’ के लिए यही दोनों राज्य सबसे ज्यादा उपयुक्त हैं क्योंकि वहाँ ‘छोटी-छोटी बातों पर सवर्ण समाज के लोग बहुजन युवाओं की जान ले लेते हैं’। स्वरा भास्कर की माँ और जेएनयू में प्रोफेसर इरा भास्कर पर भी ‘रावण’ समर्थक समूह ने बहुजन छात्रों के साथ भेदभाव करने व उन्हें फेल कर देने का आरोप लगाया।
Bhim Army chief Chandrasekhar fan page on Swara Bhaskar. Too much fun😂😂 pic.twitter.com/NYUWPVmB2R
— Mikku (@effucktivehumor) October 3, 2020
Apart from all this stories I can confirm that this woman left her long time boyfriend “Randhawa” a JNU leftist when he was diagnosed with kidney alinement.
— Mikku (@effucktivehumor) October 3, 2020
I will take responsibility if anything goes wrong ever on this information. ✌🏻
Epic !!!!
— Dr. Apurva Garg 🇮🇳 (@drapurvagarg) October 3, 2020
She has done so much still they want her to prove loyalty 🤣🤣🤣
Lagta hai use agni pariksha deni hogi.
By the way she and that ra1 make a great pair 🤭
— कमल किशो₹ उपाध्याय (@KamalKUpadhyay) October 3, 2020
इनको समझ आ गया है कि यह औरत गिद्ध है. जहाँ मौका दिखता है इंसान कि जान का फायदा उठाने का बस पहुंच जाती है मौत का फरिस्ता बन के. हरामखोर सॉरी.... naughty औरत. https://t.co/cy4CgB5aIq
— The Phantom ❁ (@pha_se_phantom) October 3, 2020
This is actual scenario pic.twitter.com/MTQGdZowKV
— bish fck off (@bishshutup_tf) October 4, 2020
Swara ko koi nahi cahata he. Jab jante he ye kalank aa gayi toh 2-4 log jo pak6 me bolte he woh v bhag jainge
— Anisha Sharma (@Anishaxharma) October 3, 2020
Lolol, itni beijjati toh RaGa aur PiGa ki bhi nahi hui hogi
— Al Moni (@Tintumo77572600) October 3, 2020
Better sense prevailed with Mr Sharma 😂 pic.twitter.com/7cIucAuJQG
— Rohit Joshi (@RoJosh) October 4, 2020
उसने पूछा कि क्या स्वरा भास्कर ने कभी भी इन मुद्दों पर अपनी माँ को घेरा या अपनी प्रोफेसर माँ से सारे सम्बन्ध तोड़े? साथ ही RMBT ने आरोप लगाया कि उक्त तस्वीर में स्वरा भास्कर को चंद्रशेखर आजाद उर्फ़ ‘रावण’ के साथ मंच पर कोई जगह मुहैया नहीं कराई गई थी, वो बिन-बुलाई ही वहाँ कूद गईं। बता दें कि अभिनेत्री के पिता उदय भास्कर पूर्व नौसेना अधिकारी हैं, जो 3 बड़े थिंक टैंकों के अध्यक्ष रह चुके हैं।
हाल ही में ‘रसभरी’ वेब सीरिज की अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने नसीरुद्दीन शाह से सहमति व्यक्त करते हुए कहा था, “मैं बिल्कुल नसीर सर से सहमत हूँ। वास्तव में मैं यह कई दिनों से कह रही हूँ। आप इसे मेरे सोशल मीडिया पर देख सकते हैं, यह देखने के लिए कि यह कैसे सोशल मीडिया और कई मीडिया घरानों ने अपनी कॉन्सपिरेसी थ्योरी को शुरू किया है और जनता को झूठ का शिकार बना रहे हैं।”
No comments:
Post a Comment