'मिर्जापुर' वेब सीरीज के खिलाफ मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने उठाई आवाज़
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की सांसद और अपना दल (सोनेलाल) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ को लेकर आपत्ति जताई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस वेब सीरीज के जरिए इस क्षेत्र को हिंसक बताते हुए इसे बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मिर्जापुर विकास के पथ पर अग्रसर है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मिर्जापुर समरसता का केंद्र है, लेकिन जिले के नाम पर वेब सीरीज बना कर जातीय वैमनस्य फैलाया जा रहा है। बता दें कि ‘मिर्जापुर’ में यूपी की सीएम बनने से पहले माधुरी नामक किरदार एक डायलॉग बोलती है कि वो यादव की बेटी है और ब्राह्मण परिवार की बहू, इसीलिए उनके पार्टी को संभालने से इन दोनों ही जातियों में अच्छा सन्देश जाएगा। फिल्म में सारे गुंडे-बदमाशों को ब्राह्मण ही दिखाया गया है।
मिर्ज़ापुर ज़िले की सांसद होने के नाते मेरी माँग है कि इसकी जाँच होनी चाहिए और इसके विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए @PrakashJavdekar @narendramodi @myogiadityanath
— Anupriya Patel (@AnupriyaSPatel) October 24, 2020
2/2
@AnupriyaSPatel मिर्जापुर 2 बनाकर बॉलीवुड मिर्जापुर की छवि खराब कर रहा है आप सांसद हो इस पर आवाज उठाये और बन्द करवाये ये फ़िल्म कोई भी फ़िल्म जिला और देश और राज्य और देवी देवताओं को बदनाम करके उनके नाम पर फ़िल्मे नही बननी चाहिए इस पर रोक लगाए सरकार
— Girjesh kumar (@Girjesh93640846) October 24, 2020
मैंने मिर्जापुर में कई बार भ्रमण किया है और वहां के लोगों से भली भांति परिचित हैं जैसा इस वेब सीरीज में दिखाया गया है वह बिल्कुल ही गलत है
— Shakun Patel (@ShakunPatel2) October 24, 2020
यह वेब सीरीज उत्तर प्रदेश एवं मिर्जापुर के लोगों को मानसिक तौर पर आहत कर सकते हैं
मैं अनुप्रिया पटेल जी की बातों से सहमत हूं
@AnupriyaSPatel बहन जी अविलंब ये वेब सीरीज रुकना चाहिए 🙏
— Anuradha Patel - अनुराधा पटेल (@Anuradha_Patel9) October 24, 2020
@AnupriyaSPatel मिर्जापुर 2 बनाकर बॉलीवुड मिर्जापुर की छवि खराब कर रहा है आप सांसद हो इस पर आवाज उठाये और बन्द करवाये ये फ़िल्म कोई भी फ़िल्म जिला और देश और राज्य और देवी देवताओं को बदनाम करके उनके नाम पर फ़िल्मे नही बननी चाहिए इस पर रोक लगाए सरकार
— Girjesh kumar (@Girjesh93640846) October 24, 2020
सांसद ने कहा कि मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र की सांसद होने के नाते वो माँग करती हैं कि इस वेब सीरीज की जाँच होनी चाहिए और इसके विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए। मिर्जापुर में ‘अपना दल’ के कई अन्य नेता भी वेब सीरीज में इलाके का नाम खराब किए जाने को लेकर खफा हैं। फ़िलहाल यहाँ से विंध्यवासिनी मंदिर के वरिष्ठ पुजारी रत्नाकर मिश्रा भाजपा से विधायक हैं, जिन्हें पार्टी ने बिहार चुनावों में लगा रखा है।
‘अमेज़न प्राइम वीडियोज’ ने बृहस्पतिवार (अक्टूबर 22, 2020) को अपनी बहुचर्चित वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ का दूसरा सीजन 10 एपिसोड्स के साथ लाइव किया था। इसे तय समय से 3 घंटे पहले ही लाइव किया गया। इसमें अली फजल और दिव्येंदु शर्मा मुख्य किरदारों में हैं लेकिन दूसरे सीजन को कालीन भइया यानी, पंकज त्रिपाठी के नाम पर ही बेचा गया। सीजन-2 में विजय वर्मा को 2 जुड़वाँ किरदारों के रूप में एंट्री दी है, जो ‘बिहार के गुंडे’ होते हैं।
अवलोकन करें:-
पहले सीजन की तरह ‘मिर्जापुर’ का दूसरा सीजन भी गालियों से भरा पड़ा है, जहाँ गालियाँ न सिर्फ गुस्से में दी जाती है, बल्कि ये भी दिखाया गया है कि यूपी-बिहार के युवक आपस में बातचीत करते हुए मजाक में भी एक-दूसरे के माँ-बाप और परिवार को माँ-बहन की गालियाँ बकते हैं। अश्लीलता के प्रदर्शन में भी कोई कमी नहीं रखी गई है। हाँ, ‘वफादार’ मुस्लिम किरदारों का महिमामंडन ज़रूर जारी रखा गया है।
No comments:
Post a Comment