कांग्रेस नेताओं द्वारा महिलाओं पर होती अभद्र टिप्पणियों को सुन ऐसा आभास होता है कि कांग्रेस में शायद महिलाओं का कोई सम्मान नहीं और पता नहीं किस कारण पार्टी में महिलाएं खामोश हैं? क्या उन्हें अपने आत्मसम्मान की लेशमात्र भी चिंता नहीं? आखिर कब तक अपमानित होती रहेंगी? जब नेता सार्वजनिक रूप से महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं, क्या उन्होंने सोंचा समाज में लोग उनके बारे में क्या विचार रखते हैं?
हैरानी होती है जो राहुल गाँधी, प्रियंका वाड्रा एवं गैर-भाजपा नेता जो महिलाओं के सम्मान बड़े-बड़े कसीदे पढ़ते हैं, किसी की आवाज़ नहीं निकल रही, क्यों? यदि स्थिति विपरीत होती, तब क्या भाजपा के विरुद्ध मोर्चा नहीं खोलते? परन्तु अब क्यों खामोश हैं?
कांग्रेस पार्टी में महिलाओं का कोई सम्मान नहीं है यह एक बार फिर साबित हो गया है। मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस के बड़े नेता अजय सिंह ने अपनी पार्टी की उम्मीदवार पारुल साहु को टिकाऊ माल कहा। लेकिन अपने नेता द्वारा महिला का अपमान किए जाने के बावजूद पार्टी महासिचव प्रियंका वाड्रा की आंख और कान दोनों ही बंद हैं। मीडिया और सोशल मीडिया पर अजय सिंह का टिकाऊ माल वाला बयान वायरल हो रहा है, लेकिन प्रियंका वाड्रा ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
अब कांग्रेस नेता अजय सिंह ने अपनी ही पार्टी की प्रत्याशी पारुल साहू को कहा,"टिकाऊ माल"#Congress @JournalistVipin pic.twitter.com/kEkrG6ZQ60
— News24 (@news24tvchannel) October 24, 2020
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता के इस बयान पर लोग जमकर भड़ास निकाल रहे हैं।
कांग्रेसी बाकई में पप्पू मूत्र का सेवन करके ऐसी हरकत कर सकते है। "टिकाऊ और बिकाऊ माल"। क्या गजब का कांग्रेस वाले आइडिया लाते है।
— Vinod Kumar Patel (@kpatel86) October 24, 2020
दाम तो चुनाव जीतने के बाद लगता है
— Jai Prakash (@JPYadav68403481) October 24, 2020
काँग्रेसिओं का "माल" से पुराना सम्बन्ध है ?
— Dr Sanjay Kumar Tyagi (@DrSanjayKumarT5) October 24, 2020
नेहरू जी के समय से ही "माल" बहुत पसंद है
चाहे भ्रष्टाचार करके "माल" कमाएँ या .......?
अरे @INCIndia अपने नेता कि सुनों ये बोल रहे हैं कि देश 1958 में ही आजाद हो जाता 1947 में नहीं। 🤣🤣🤣🤣 इधर तो हर तरफ पप्पू ही पप्पू है ।
— Daljeet Singh Malhotra (@DaljeetSinghMa6) October 24, 2020
आप भी सुनो @BJP4India @nto1927 @MalhotraSaurabh @TajinderBagga
अब तुम्हारे जैसे मीडिया दलालो की औकात तो है नही की
— MANISH SHARMA (@ManishSharmash9) October 24, 2020
सोनिया /प्रियंका से सवाल पूछ सको??☺️☺️
अभी BJP का बोलता तो 10 जनपथ का झंडा लेकर
ABP /न्यूज़ 24 आज तक जैसे
पालतु राग दरवारी
दौड़ने लगते..!☺️☺️
No comments:
Post a Comment