#PappuScientist के ट्रेंड से सोशल मीडिया पर उड़ रहा है राहुल का मजाक

शायद ही ऐसा कोई दिन होता है जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने ऊलजलूल बयानों या हरकतों के लिए ट्रोल नहीं होते हों। शुक्रवार को राहुल गांधी ने पीएम मोदी का एक वीडियो ट्वीट किया और उनके विंड एनर्जी से टर्बाइन चलाने और ड्रिंकिंग वाटर एकत्र करने के कॉन्सेप्ट का मजाक उड़ाया। लेकिन देशवासियों को राहुल गांधी की यह हरकत पसंद नहीं आई। लोगों ने #PappuScientist के जरिए हजारों की संख्या में ट्वीट किए और राहुल गांधी की बुद्धि, विवेक और समझ पर सवाल खड़े किए। इस हैशटैग में आपको इतने जोक्स और चुटकुले मिलेंगे की आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।

राहुल गांधी का पीएम मोदी को लेकर ट्वीट-

लोगों ने #PappuScientist ट्रेंड कराके राहुल को दिया जवाब-

राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल के इस विजुअल का राज क्या है, क्या कोई चैनल एजेंडा चलाने में जुटा है? 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस चैनल में कुछ विजुअल चल रहे हैं, एक स्टूडियो दिख रहा है और कुछ लोग बातचीत कर रहे हैं। इस वीडियो को राहुल गांधी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया गया है। सोशल मीडिया पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि अखिर यह स्टूडियो कहां पर है, इस तरह के वीडियो का क्या मकसद है, क्या राहुल गांधी अपनी तरफ से कोई एजेंडा चलाने की जुगत में लगे हुए हैं।


No comments: