कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन के बीच भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने सभी किसान नेताओं की सीबीआई जांच की मांग की है। किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने दावा किया है कि इन किसान नेताओं के पास अरबों-खरबों रुपये की संपत्ति है।
किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने जोर देकर कहा कि भारत के सभी किसान नेताओं की सीबीआई से जांच होनी चाहिए। चाहे वे पंजाब के हों, हरियाणा के हों, उत्तर प्रदेश के हों, भानु प्रताप सिंह हों या राकेश टिकैत हों, इनके सारे प्रतिष्ठानों पर कल से ताले लग जाने चाहिए, चाहे पेट्रोल पंप हों, चाहे बसें हों, चाहे होटल हों, चाहे कोई कुछ हों, ताले लग जाने चाहिए, तभी किसानों का, देश का भला होगा। तभी सरकार किसानों की मांग पूरी कर पाएगी। इन किसान नेताओं ने तो अरबों-खरबों की संपत्ति बना ली है।
#WATCH | भारत के सभी किसान नेताओं की CBI जांच होनी चाहिए। चाहे वो पंजाब के हों या हरियाणा के, चाहे वो राकेश टिकैत हो या मैं। इनके सारे प्रतिष्ठानों पर ताले पड़ जाने चाहिए कल से। तभी सरकारें किसानों की मांगें पूरी कर पाएंगी: चिल्ला बॉर्डर से किसान नेता भानु प्रताप सिंह https://t.co/AEywxlXW7o pic.twitter.com/V7OHaiqejc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 14, 2020
इस किसान नेता की मांग पर ट्विटर पर लोगों ने भी कुछ मांगें रखी है। जो विचारणीय भी हैं:-Aakri meh Wapas Lenaa
— Jiffy (@Karthyke) December 14, 2020
Aapane abhi tak yah nahin poochha Ki neta ka 5 sal mein sampatti 30 karod Ho jata hai kaise
— amresh kumar (@AmreshAy) December 14, 2020
ये जो १० किसान संघटन है वह भाजपा के चाटुकार है इनमे रियल कोई भी किसान नही है!
— waman rathod (@wamanrathod15) December 14, 2020
Sirf CBI gaach nahi RAID honi chahiye abhi ke aabhi
— Bharatham Maha_bharatam (@Maha_Bharatham) December 15, 2020
Sab langar se baag jayenge Raid sunkar
Sitting in air conditioned saloons and commentating about Farmers is very easy. No small farmer is able to sell his produce @MSP. He sells his produce to middlemen because no market is approachable to him. The law is to make markets approaching these farmers.#IamWithFarmers
— Vijendra Maurya (@VijendraMaurya) December 7, 2020
During last punjab state election one politician claimed 70% punjabis are "nashedis" just remembered that today
— veepi (@PaiVeena) December 7, 2020
भानु प्रताप सिंह ने यह भी कहा कि एमएसपी जिसके लिए लड़ाई चल रही है वो तो हम बनाएंगे, किसान आयोग बनाएगा। अभी तक 72 सालों से सरकार जो एमएसपी बनाती रही है, उससे तो हम किसान बर्बाद हो गए। उससे हमें लाभांश और लागत मूल्य नहीं मिल रहा है।
किसान का डेढ़ लाख का iphone चोरी
किसान आंदोलन में किस तरह के असामाजिक और स्वार्थी तत्व शामिल हैं, यह इसी बात से पता चलता है कि कभी वहां से महिलाएं के सैंडल गायब होने की खबरें आती हैं तो कभी किसान के आईफोन के गायब होने की खबर। किसान आंदोलन में शामिल गाजीपुर बॉर्डर पर एक किसान का करीब डेढ़ लाख की कीमत का फोन चोरी होने की खबर सामने आ रही है। किसी किसान के पास डेढ़ लाख की कीमत का फोन होना अपने-आप में दिलचस्प बात है, क्योंकि किसान तो सादा जीवन और सरलता के लिए जाना जाता है। जाहिर है, यह आंदोलन अराजक तत्वों के हाथों में चला मालूम होता है। इसमें किसी को शंका नहीं होनी चाहिए।
ये आंदोलन नागरिकता संशोधक कानून की भांति दंगे में परिवर्तित होगा या नहीं, यह भविष्य के गर्भ में छिपा है, क्योकि इस आंदोलन की पैरवी और समर्थन करने वाले वही तत्व हैं, जो नागरिकता संशोधक कानून के विरोध करने वालों के साथ थे। शायद यही ऐसा अनोखा आंदोलन है, जिसमें हर प्रकार के ऐशो-आराम की सुविधा और नाना-प्रकार के व्यंजनों से ओतप्रोत है। नागरिकता संशोधक कानून के विरुद्ध में जुटाई भीड़ को मात्र 500 रूपए, बिरयानी और शानदार नाश्ते से ही निपटा दिया, लेकिन यहां पिज़्ज़ा, मेवा, मसाज आदि स्वादिष्ट व्यंजनों को देकर दोनों आंदोलनों में फर्क दिखा दिया कि जिसकी जैसी हैसियत है। खैर।
किसान आंदोलन में शामिल गाज़ीपुर बॉर्डर पर एक किसान का तकरीबन डेढ़ लाख की कीमत का फोन चोरी हो गया है।फोन का मॉडल आईफोन 11 प्रो मैक्स है।
किसान आंदोलन में शामिल गाज़ीपुर बॉर्डर पर एक किसान का तकरीबन डेढ़ लाख की कीमत का फोन चोरी हो गया है।फोन का मॉडल आईफोन 11 प्रो मैक्स है।
— Rahul sinha (@RahulSinhaTV) December 14, 2020
ग्रेटर नोएडा : किसान आंदोलन में शामिल महिला नेता की सैंडल हुई गायब....बोली
— News24 (@news24tvchannel) December 7, 2020
"मेरी सैंडल सरकार और पुलिस की साज़िश के तहत हुई गायब, "मोदी सरकार मेरी सैंडल वापस दिलवाए"#किसान_आंदोलन #ViralVideo pic.twitter.com/MsqLfQ46SY
Kissan mehnat krta hai to phn nhi le skta.. konsi sdi mein jii rhe ho bhai.. jnta ko pta nai kio problem hai..kissan ne to kbhi bola nhi k baki logo ki income azadi k baad 150% increase hui meri bhi kro
— har preet Khag (@HarpreetKhang13) December 14, 2020
फ़ोन से पता चलता है क्या की वो क्या है तो हमारे खेत मे काम करने वाले मजदूरों के पास भी oneplus मिल जाएगा तो कहोगे की नही ये मजदूर नही है पाकिस्तान के है नीचे से खेत मे सुरंग बना रहे है
— Mithlesh kumar (@Mithleslohan) December 15, 2020
Tuhare liye v sarak jam kre k. Aukat me rh kr bola kro....
— ADITYA KUMAR (@ADITYAK03799416) December 15, 2020
किसान को छूट इसलिए है क्योंकि जिस सुबह के नाश्ते को करते हुए आप यह मैसेज टाइप कर रहे है उस अन्न का आधार किसान है।
— Harishchandra Singh (@HARISHCHANDRA70) December 15, 2020
2rp kg atta khane walo, ajjo free badaam and pizza milega, ajjo singhu border prr#TakeBackFarmLaws #FarmersProtest
— #I_STAND_WITH_FARMERS (@Pardeep32189437) December 15, 2020
चप्पल चोरी भी करने लगी मोदी सरकार
— Rajendra Vishwakarma 🐦🇮🇳 (@Rajendra_1174) December 7, 2020
कितना गिरोगे बे अंडोलो ?
Mil Gaye 👇 pic.twitter.com/B4CfumII9z
— Ritesh Shinde (@Ritesh110389) December 7, 2020
वह पुराने जमाने की स्त्रियां थी जिनके झुमके खोया करते थे हम आधुनिक स्त्रियां हैं हमारी चप्पले खोती है
— Manju Chauhan....Indian Oil colour fine Artist (@Manjuarun98) December 7, 2020
सैंडल मिल गई है अब कोई शोर नहीं करेंगा. pic.twitter.com/cjk2ugjdwx
— नरेंद्र कुमार अरोरा (@Narendr23467820) December 7, 2020
— Amit Seth (@amitrajseth) December 7, 2020
इसके पहले भी किसान आंदोलन में एक महिला नेता के सैंडल गायब होने की खबर सामने आई थी। सोशल मीडिया पर एक महिला किसान नेता का वीडियो काफी वायरल हुआ। किसान आंदोलन में शामिल इस महिला नेता गीता भाटी की सैंडल गायब हो गई। गीता भाटी ने मोदी सरकार पर सैंडल गायब कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘मेरी सैंडल सरकार और पुलिस की साज़िश के तहत गायब हुई है। मोदी सरकार मेरी सैंडल वापस दिलवाए।’ सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को वायरल कर रहे हैं।


No comments:
Post a Comment