गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जहाँ पूरे देश में 26 जनवरी को लेकर खुशी का माहौल था, उस समय जयपुर-भोपाल ट्रेन में पाकिस्तान जिंदाबाद और कश्मीर वापस लेंगे जैसे नारे लगाए गए। इस घटना के बाद पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए चारों युवक उज्जैन से अजमेर जा रहे थे।
आरोपितों के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 153(ख)(1)(क) के अंतर्गत कार्रवाई हुई है। इसके तहत 3 साल की सजा का प्रावधान है। चारों आरोपितों की ट्रेन के अंदर बैठे एक वीडियो भी सामने आई है। हालाँकि इसमें वह नारे लगाते नहीं दिखाई दे रहे।
गणतंत्र दिवस पर एक तरफ शांतिदूतों द्वारा ये भी चला रहे हैं
— Gaurav Tiwari (@adolitics) January 26, 2021
जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले चार युवक गिरफ्तार, केस दर्जhttps://t.co/ybtvSyzDju
हे राम pic.twitter.com/k8BD7PmSlu
— Gaurav Tiwari (@adolitics) January 26, 2021
2020 2021 pic.twitter.com/XhXOCtUj5K
— हितानंद Hitanand sharma (@HitanandSharma) January 26, 2021
असल किसान बस एक बात सोचें कि जिन @narendramodi को पाकिस्तान को पाक में घुसकर ठोकने का आदेश देने में वक्त नहीं लगा उन्हें किसानों की खाल ओढ़े हुड़दंगियों को ठोकने का आदेश देने में वक्त नहीं लगता पर उनके बीच कोई बेकसूर किसान भी हो सकता ये सोचकर जिसने संयम दिखाया वो आपके खिलाफ होगा?
— Sushant Sinha (@SushantBSinha) January 26, 2021
किसान आंदोलन में हिंसा भड़काने का आरोपी दीप सिद्धू कौन है, यहां जानिए उसकी जिंदगी की कहानीhttps://t.co/snwqL6kYjb
— ABP News (@ABPNews) January 27, 2021
गणतंत्र दिवस पर उपद्रवियों ने देश की गरिमा को जहाँ कलंक लगाया, वहीं काफ़ी हद तक दिल्ली पुलिस व केंद्रीय पुलिस बलों के धैर्य ने लोकतंत्र को बचाने व बढ़ाने में अभूतपूर्व काम किया। मैं इन पुलिस बलों का अभिनंदन करता हुँ।
— Dr. Satya Pal Singh (@dr_satyapal) January 26, 2021
दैनिक भास्कर के अनुसार, सोमवार रात जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस उज्जैन जंक्शन से 8.20 पर छूटी थी। इसके बाद कोच नंबर डी-2 में कुछ युवकों को राष्ट्रविरोधी बातें करते सुना गया। जब अन्य यात्रियों ने इस पर आपत्ति जताई, तो चारों युवक व उनके साथ के लोग मारपीट पर आमादा हो गए।
बात बढ़ी तो अन्य यात्रियों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। लेकिन तब तक सभी आरोपित फरार होने की कोशिश करने लगे। जब ट्रेन रात 9:20 पर नागदा जंक्शन पहुँची, तो वहाँ जीआरपी ने चार युवकों को हिरासत में ले लिया। वहीं इनके कुछ साथी फरार हो गए।
टीआई ने घटना के संबंध में बताया कि पकड़े गए युवकों में शाजापुर का अरशद और इमरान खान और उज्जैन के आगर रोड सम्राट नगर निवासी जैदखान व खंदार मोहल्ला निवासी साहेबुद्दीन हैं। चारों और फरार हुए उनके साथी अजमेर जा रहे थे।
इस पूरे मामले में उज्जैन के अंकपात मार्ग निवासी सूरज सेन ने शिकायत करवाई है। सूरज ने आरोपितों पर इल्जाम लगाया कि वह, देश विरोधी बातें कर रहे थे, इसलिए पहले उन्होंने उन सबको ऐसा करने से मना किया। लेकिन बात मानने की बजाय युवकों ने उन्हीं के साथ मारपीट शुरू कर दी।
इससे पहले पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का मामला दिल्ली के खान मार्केट से सामने आया था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर घटना में शामिल दो पुरुषों, एक नाबालिग और तीन महिलाओं को पकड़ा था। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि इन लोगों ने यहाँ किराए पर बाइक्स लीं और एक-दूसरे से रेस लगाने लगे। इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे का नाम देशों के नाम पर रखा, जिनमें पाकिस्तान भी शामिल था।

No comments:
Post a Comment