सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक व्यक्ति किसानों को लेकर भारतीय सेना के जवानों को भड़काता हुआ नज़र आ रहा है। बता दें कि पिछले एक महीने से ज्यादा समय से किसान संगठनों का मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है। बार-बार बातचीत के बावजूद किसान संगठन अपने रुख पर अड़े हुए हैं। इस बीच वायरल हुए इस वीडियो को स्वरा भास्कर सरीखों ने भी आगे बढ़ाया।
वीडियो में भारतीय सेना की वर्दी पहने उक्त शख्स खुद को भारत का फौजी बताता है और दावा करता है कि वो किसानों के आंदोलन में हिस्सा ले रहा है। उस वीडियो में वो कहता है, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, मैं आपसे एक बात कहना चाहता हूँ। मैंने अभी जो यूनिफॉर्म पहनी है, इसी वेशभूषा में मैं कुछ दिन पहले चीन की सीमा पर तैनात था। तब तो मैं बड़ा देशभक्त था। अब जब इस वर्दी को उतार कर मैं दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन में हिस्सा लेने पहुँचा, तो मैं बहुत बड़ा देशद्रोही हो गया, आतंकवादी हो गया, खालिस्तानी हो गया?”
Some straight speak. https://t.co/ZoU1qi3X5b
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 29, 2020
@DelhiPolice kb action loge aaplog is Suara bhaskar pr?
— Shimorekato (@iam_shimorekato) January 3, 2021
अक्ल के अंधो को सेना को शहादत तो दिखाई नही देती और अक्ल के अंधो को ये सेना की यूनिफार्म दिखाई दे रही है। कौन सी सेना की यूनिफार्म है ये आंटी? pic.twitter.com/8BH5E2jr8a
— ट्वीटर बाबा (@akrajput143) December 29, 2020
Amrinder Singh se pahle tere pappa ki hi Sarkar thi wahan...😁😁😁
— guddu shamim (@sokhshamim) December 30, 2020
If your father is sleeping on the road in cold weather then how will you speak?
— Dhillon (@Parwinder4690) December 30, 2020
Her post will be like that only... pic.twitter.com/IumMEHm66Y
— रोहित कुमार (ब्रह्म) 🇮🇳 (@rkumar0325) January 3, 2021
खुद को फौजी बताकर सैनिकों को भड़काने वाले शख्स की खुली पोल, निकला पंजाबी कलाकार https://t.co/klhdpBn2of via @NavbharatTimes
— _minionholic_🔥 (@crazy_bubbly_) January 4, 2021
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
She doesn’t even know the Military Code of Conduct..
— CA Aditya Kansili (@AdityaKansili) December 29, 2020
Hope @adgpi takes stern action against such folks. This is NOT acceptable. He can protest as citizen of this country. He can't drag army, and uniform (if he is legit) in matters of civil dispute, whatever be the reason. Hope His CO is sensible enough to reprimand him.
— ej (@ej67301735) December 29, 2020
ये औरत अदानी ओर अम्बानी के फैंके हुए पैसे पर पलती
— meghraj kevat (@meghrajkevat) December 29, 2020
ओर रात दिन उनको ही गाली देती है दोगले पन कि भी हद होती है बेशर्म ओरत pic.twitter.com/F0dAqZVJd3
इस वीडियो में उसने दावा किया कि उसे अब इन्हीं नामों से नवाजा जा रहा है। इसके बाद वो पीएम मोदी को ‘सलाह’ देते हुए बताता है कि सिख और जाट रेजिमेंट के जवानों के दिल में क्या चल रहा है। फिर वो कहता है कि अगर किसी के घर में कोई परेशानी आ जाती है तो उसका ड्यूटी में मन नहीं लगता। साथ ही वो कहता है कि ‘पीएम मोदी ने तो जवानों के घरों में ही आग लगा दी है तो क्या ख़ाक ड्यूटी करेंगे वो!’
वायरल वीडियो में उक्त व्यक्ति दावा करता है कि भारतीय सेना के जो जवान आज सीमा पर खड़े हैं, दिल्ली में उनके ही परिजन अपना हक़ माँगने के लिए विरोध प्रदर्शन में बैठे हुए हैं। उसने दावा किया कि पीएम मोदी को ये सब दिखाई नहीं दे रहा है और सिर्फ उन्हें बड़े बिजनेसमैन ही दिखते हैं। फिर वो सवाल दागता है कि कौन से बिजनेसमैन का बेटा सेना में है? उसने केंद्र सरकार को सीधी धमकी देते हुए सेना में भी बगावत की बात कही।
उक्त व्यक्ति वीडियो में पूछता है कि आज जो किसान धरने पर बैठे हुए हैं अगर उनके बेटे सीमा से वापस लौट आएँ और उनके लिए लड़ने लगें तो क्या पीएम मोदी पाकिस्तान और चीन की फ़ौज लाकर उनका मुकाबला करेंगे? अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने इसे वीडियो को आगे बढ़ाते हुए लिखा – ‘कुछ सीधी बातें!’ इसी तरह ‘किसान आंदोलन’ का समर्थन कर रहे अन्य लोगों ने भी इसे लेकर दावा किया कि भारतीय सेना अब मोदी सरकार के खिलाफ हो गई है।
इस वीडियो की सच्चाई क्या है। असल में ये व्यक्ति न तो भारतीय सेना का जवान है, न ही किन्हीं सशस्त्र बलों से इसका कोई सम्बन्ध है। ये असल में पंजाब का एक गायक और अभिनेता है, जिसका नाम गोल्डी मनेपुरिया है। न तो ये किसान है, न ही जवान। ये एक पंजाबी कलाकार है। वो इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर खासा सक्रिय रहता है और अपने गाने अपलोड करता रहता है।
स्वरा भास्कर 2020 में भी पूरे साल विवादों में ही रही हैं। उन्होंने बाबरी मस्जिद और राम मंदिर को लेकर भी अपने प्रपंच का खेल खेला। स्वरा भास्कर ने दिसंबर 6, 2020 के अवसर पर अपने ट्वीट में लिखा था, “चाहे जितनी लीपा पोती कर लो, भगवान का घर… किसी के भी भगवान का घर तोड़ना पाप होता है।” उन्होंने ये सब इसके बावजूद लिखा, जब सदियों से हिन्दुओं के ही मंदिर तोड़े जाते रहे हैं।
No comments:
Post a Comment