पिछले दिनों यूएस कैपिटल हिल में हुई अराजकता और उपद्रव में एक ‘ट्रंप विरोधी अनार्किस्ट’ वामपंथी कार्यकर्ता पर दंगों में कथित भागीदारी के संबंध में आपराधिक केस दर्ज किया गया है। ‘फॉक्स न्यूज’ का दावा है कि जॉन सुलिवान ने उन्हें बताया था कि वह कैपिटल में ट्रंप समर्थक भीड़ के ‘दस्तावेज़’ लेने गया था।
एक फेडरल क्रिमिनल कम्प्लेन के अनुसार, उटाह आधारित समूह ‘इंसरजेंस यूएसए’ के संस्थापक जॉन सुलिवान को कथित तौर पर वीडियो में प्रदर्शनकारियों को उकसाते हुए सुना गया, जिसे उन्होंने एफबीआई को प्रदान किया था। वामपंथी कार्यकर्ता ने यह वीडियो अपने YouTube और Twitter अकाउंट में बदले हुए नाम Jayden X.g द्वारा भी साझा किया है।
Who is accused Capitol rioter John Sullivan? According to FBI, an anti-Trump anarchist who at a previous DC protest shouted “we about to burn this shit down,” “we got to rip Trump out of office”, “we ain’t waiting until the next election” READ: https://t.co/IhS5BGdI4Q
— Laura Ingraham (@IngrahamAngle) January 15, 2021
एफबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद वामपंथी कार्यकर्ता सुलिवान को वाशिंगटन, डीसी में संघीय अदालत में जनवरी 14, 2021 को आरोपित ठहराया गया है। वह अब अपने गृह राज्य उटाह में, टॉयले काउंटी में हिरासत में है।
"We gotta get this shit burned," he said inside the Capitol. pic.twitter.com/YgdwEOtJMk
— Chuck Ross (@ChuckRossDC) January 14, 2021
एफबीआई के विशेष एजेंट मैथ्यू द्वारा हस्ताक्षरित एक शपथ पत्र के अनुसार, भवन के अंदर जॉन सुलिवान ने दंगाइयों से कहा, “हमें इसे जला देना होगा, ये हमारा घर है म*****।”
वामपंथी कार्यकर्ता एक प्रतिबंधित इमारत और गलत आचरण के साथ ही दंगों में शामिल होने और उपद्रव भड़काने के कारण सिविल डिसऑर्डर के संघीय आरोपों का सामना कर रहा है।
— mudamasen (@mudamasen) January 14, 2021
John Sullivan is NOT a left-wing activist and has been rejected for months from racial justice protests all over the country. This thread outlines Sullivan’s very sketchy history and why he has been persona non-grata https://t.co/ELxQra5KwM
— ChuckModi (@ChuckModi1) January 15, 2021
This one too.... could they not afford better actors? Is it really that hard for the @FBI to piece these things together?
— Lindsay Mims (@linsylous) January 15, 2021
Do you want the nation to stay divided and up in arms? Can we get on with the truth please?!https://t.co/yjnX5wwG3b
BINGO that is what they have been searching for one black guy who is an extremist. There wringing there hands in glee ..
— manifestantes (@manifestantes12) January 15, 2021
It's gonna take time but they have the names of anyone who had a cell phone on the property. They can try to delete photos and vids off their phones but it won't matter
— Jason Cook (@poyodiablo) January 15, 2021
more importantly: https://t.co/2H9p7HyEs8
— mari (@NoiseDisruption) January 15, 2021
Name one other member of his "group." He is a troubled and politically confused grifter if he's not a police asset, an adopted child of Trumpers, and persona non grata in the few left scenes he drifted between briefly in the summer. He is no meaningful way "part of the left."
— AllThatIsSolidMeltsIntoAir (@RebelScholar68) January 15, 2021
Except... pic.twitter.com/tc0Q4RA0EO
— RoarAndSnarl (@BlyssLioness) January 15, 2021
सुलिवान ने भी कथित तौर पर पुलिस को बताया कि वह दंगों के दौरान कैपिटल में मौजूद था, और उसने एक टूटी हुई खिड़की से अंदर प्रवेश किया। जब प्रदर्शनकारी कैपिटल के प्रवेश द्वार के पास एक दीवार पर चढ़ गए, तब उसने कथित तौर पर वीडियो में कहा, “तुम लोग कमाल के हो, आगे बढ़ो।”
रिपोर्ट्स के अनुसार, सुलिवान ने दंगाइयों के अंदर घुसने के बाद जश्न मनाया और उसे वीडियो में यह कहते हुए भी सुना गया कि ‘हम इस इतिहास का हिस्सा हैं’।
जो बायडेन के शपथ ग्रहण समारोह में प्रस्तुति देंगी लेडी गागा और जेनिफर लोपेज
अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। इस दौरान, पॉप गायिका लेडी गागा 20 जनवरी को जेनिफर लोपेज के साथ जो बायडेन के शपथ ग्रहण के दौरान राष्ट्रगान गाएँगी। वहीं, यूएस कैपिटल पर हमले को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ बुधवार (जनवरी 13, 2021) को महाभियोग प्रस्ताव पारित कर दिया गया। वह दूसरी बार महाभियोग का सामना करने वाले अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बन गए हैं।
No comments:
Post a Comment