केरल सरकार का मंदिरों के खिलाफ आदेश
केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) ने अपनी हिन्दू विरोध की राजनीति को एक नया मोड़ देते हुए एक आदेश जारी कर राज्य के मंदिरों में लाउडस्पीकर पर ‘लगभग’ प्रतिबंध लगा दिया, जिसके चलते नए विवाद ने जन्म ले लिया है। लोगों ने राज्य की वामपंथी सरकार के इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए लिखा है कि केवल हिंदू पूजा स्थलों को ही निशाना बनाया जा रहा है।
‘स्वराज्य’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, नए साल की 7 जनवरी को ही केरल देवस्वोम बोर्ड ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि मंदिरों को 55 डेसीबल से अधिक ध्वनि स्तर वाले लाउडस्पीकर इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होगी। गौरतलब है कि 55 डेसिबेल की ध्वनि घर के भीतर दो लोगों की बातचीत जितनी ही ऊँची होती है।
कुछ लोगों ने कॉन्ग्रेस नेता शशि थरूर से भी इस फैसले को लेकर सवाल किए हैं।@narendramodi @AmitShah @surendranbjp @RSSorg @blsanthosh respected all pls take some action on this law in Kerala that they won't allow speaker In Hindu temple 🙏🙏🙏 pic.twitter.com/tlRTbh8jrW
— Maheswaran (@mahikbs) January 17, 2021
If the Hindus of Kerala does not act soon, they're facing a really grim future. One can be assured of that.
— N (@thegeminian_) January 14, 2021
सोशल मीडिया पर कई लोगों द्वारा केरल सरकार के इस फैसले के प्रति आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है।
Loud speakers banned in the Kerala Hindu temples, under the ruling Marxist Communist controlled Kerala Hindu temples. Only in Hindu temples! Hindus ? pic.twitter.com/p1djgToLJH
— V.GOPALAKRISHNAN. SAVE BHARAT, VIA HINDU DHARMA. (@TRILOKHNATH) January 12, 2021
एक ट्विटर यूजर ने कहा, “सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट नियंत्रित केरल हिंदू मंदिरों में लाउड स्पीकरों पर प्रतिबंध लगा दिया गया। केवल हिंदू मंदिरों में! हिन्दू?”
कुछ लोगों ने कॉन्ग्रेस नेता शशि थरूर से भी इस फैसले को लेकर सवाल किए हैं।
Loud speakers banned in the Kerala Hindu temples, under the ruling Marxist Communist govt. controlled Kerala Hindu temples.
— विष्णुगुप्त उवाच (@vishnuguptuvach) January 13, 2021
Why only in Hindu temples, Mr. @ShashiTharoor? Why the discrimination against Hindus, @SitaramYechury? Why do you hate Hindus so much, @vijayanpinarayi??👇🏽 pic.twitter.com/kG9kLo9Bkv
No comments:
Post a Comment