मंत्री आलमगीर आलम की रैली के दौरान विरोध का तो नहीं पता लेकिन मजाल है कि ठुमकों में कोई कमी रह गई हो! जिस मंच पर पार्टी के नेता और पदाधिकारी मौजूद थे, उससे ही ‘लैला मैं लैला’ गाने पर लटकों-झटकों से भरपूर विरोध किया गया।
‘जन आक्रोश रैली’ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पार्टी की पर्याप्त फ़ज़ीहत हुई। इस घटना पर भाजपा के तमाम नेताओं ने भी कांग्रेस की आलोचना की है।
ये है कांग्रेस के संस्कार
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) February 20, 2021
जन समर्थन न मिलने पर भीड़ को बुलाने के लिए इस तरह का आयोजन कर आखिर क्या दर्शाना चाह रही है यह पार्टी? pic.twitter.com/dSBXHU9BfD
18 फरवरी 2021 को सरायकेला के कुकड़ू हाट मैदान में पार्टी के ‘माइनॉरिटी सेल’ ने जन आक्रोशित रैली आयोजित की थी। इसमें कांग्रेस विधायक दल के नेता और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने की बात कही जा रही है।
ये @INCIndia है, ये #RaGa के साथ सभी बड़े नेताओं की फोटो है, ये इन लोगों के #किसान हैं और ये #PawriHoRahiHai #Dont_Disturb_please pic.twitter.com/PM5XQuKa9W
— Kunal Sarangi (@KunalSarangi) February 20, 2021
हालाँकि वायरल होने वाले वीडियो में जिस मंच पर ठुमके लगाए जा रहे हैं, उस पर पार्टी का कोई वरिष्ठ पदाधिकारी या नेता नज़र नहीं आ रहा है। वीडियो में तमाम स्थानीय नेताओं के साथ-साथ कई महिलाएँ भी नज़र आ रही हैं।
वीडियो में चर्चित गाना ‘लैला मैं लैला, ऐसी हूँ लैला’ बज रहा है और एक युवती उस गाने पर ठुमके लगा रही है। मंच पर ही कृषि क़ानून के विरोध में ‘जन आक्रोश रैली’ का पोस्टर भी लगा हुआ है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर भी तमाम तरह की प्रतिक्रियाएँ देखने को मिली।
पाकिस्तान और टर्की से देश को बदनाम करने के लिए रची है थी साजिश "Toolkit" केस में घिरे पीटर फ्रेडरिक का खालिस्तानी संगठन और ISI से लिंक का खुलासा हुआ है
— Pushpendra Kulshreshtha (@ThePushpendra_) February 20, 2021
डरपोकजीवी pic.twitter.com/i4oeR2ERdS
— Naveen Kumar (@naveenjindalbjp) February 10, 2021
ऐसा ही रहा तो भीड़ जुटाने के चक्कर में @INCIndia के चमचे @miakhalifa का लाइव स्टेज प्रोग्राम न करवा दे...🤣🤣🤣
— ۷ıƙཞąŋɬ ʂɧɛƙɧąཞ (@vikrant4shalini) February 21, 2021
और वोटर को डांसर का 🤔
— Blessed (@BlessedEnf) February 20, 2021
एंटोनिया माइनो को सोचना अब वो भारत नहीं रहा वो आज भी यहां के लोगों को मुर्ख समझती है सोंची होंगी जैसे मैने एक रईसजादे को फसा लिया यही सब दिखा के वैसे यही सब देख कर वोट भी हासिल कर लेंगे
— आजाद हिन्द फौज 🐦 (@Officeofrs) February 20, 2021
— Reha Singh (@Rehasingh_bjp) February 21, 2021
वाह क्या लिखते हो भाई
— mkgupta (@Mguptashri) February 20, 2021
कृषि क़ानून विरोध के ठुमके वाले वीडियो को झारखंड भाजपा ने भी ट्वीट किया। उसके साथ लिखा, “ये हैं कांग्रेस के संस्कार! जन समर्थन नहीं मिलने पर भीड़ को बुलाने के लिए इस तरह का आयोजन कर आखिर क्या दर्शाना चाह रही है ये पार्टी?”
वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षारंगी ने लिखा, “ये कांग्रेस है। ये राहुल गाँधी के सभी बड़े नेताओं की फोटो है, ये इन लोगों के किसान हैं और ये इनकी पावरी (पार्टी) हो रही है। प्लीज़ डोंट डिस्टर्ब।”
No comments:
Post a Comment