उन्होंने अपनी लिखित तहरीर में बताया था कि नौशाद उर्फ़ सोहैल शादी समारोह में तंदूर की रोटियाँ बनाते समय थूक कर तंदूर में सेंक रहा था। उन्होंने अपनी शिकायत में कोरोना वायरस संक्रमण महामारी का भी जिक्र किया था। ऐसे कृत्यों को महामारी एक्ट के तहत जानबूझ कर संक्रमण फैलाने के प्रयास में गिना जा सकता है। साथ ही उन्होंने इसे समाज के विरुद्ध भी करार दिया था। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर कार्रवाई की।
मेरठ के अरोमा गार्डन में सुहैल काफिरों की रोटी में थूक रहा है
— Ashwini Upadhyay (@AshwiniUpadhyay) February 21, 2021
यदि चीन की तरह समान शिक्षा और समान संहिता लागू नहीं किया गया तथा घुसपैठ नियंत्रण, धर्मांतरण नियंत्रण और जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं बनाया गया
तो न भारत बचेगा, न भारतीयता@AmitShah @blsanthosh@narendramodi @JPNadda pic.twitter.com/3J3dGvsuwd
अच्छा बुरा कुछ नही होता भाई,,,,,,सेकुलरी कीड़ा होता है,मित्र
— Topsingh lilhare (@TLilhare) February 21, 2021
मेरठ की इस जिहादी को गिरफ्तार कर लिया गया है पर विचारणीय बात यह है कि जिहाद मानसिकता इनको बचपन से ही उनके मस्तिष्क में भर दी जाती है जिससे यह गैर मुस्लिमों से नफरत करना बचपन से ही सीख जाते हैं pic.twitter.com/mwBbhle6kh
— ASHOK KANWANI अशोक कनवानी (@KanwaniAshok) February 21, 2021
पकड़ गया सर ये।https://t.co/CV3m87SZXt pic.twitter.com/EzqZS9Ckhi
— Shubh Bansal (@Joker2072) February 21, 2021
दुसरों के खाने में थूकना, इतनी गन्दी सोच गलत परवरिश का नतीजा है।
— Jitendra जितेंद्र 🙏 (@JITENDRATW) February 21, 2021
दोनों जगह, घर में और मदरसे में यह गन्दी सोच का पठन करवाया जाता है।
Ye banda apne logo k isme nhi thunkta hoga. Pata nahi log in logo pr kaise bhrosa rakhte me to bolu bhi n🤞
— Swapnil patil (@Swapnil38339185) February 21, 2021
महामारी अधिनियम के तहत इस मामले को पंजीकृत कर पुलिस ने विवेचना की। कई हिन्दू संगठनों और कार्यकर्ताओं ने इस मामले में रोष जताया। पुलिस ने बताया है कि कानून-व्यवस्था को बनाने रखने के लिए कार्रवाई की गई और इस दौरान ये तथ्य सामने आया कि ये वीडियो मंगलवार (फरवरी 16, 2021) का है। आरोपित लिसाड़ी गेट मेरठ थाना क्षेत्र स्थित डहर स्मार गार्डन मोहल्ला का निवासी है।
मेरठ में थूक लगा कर रोटी बनाने के मामले में गिरफ्तार नौशाद के पिता का नाम अख्तर है। हिरासत में लेकर जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि इस वीडियो में दिख रहा शख्स वही है और उसने ही इस तरह की हरकत की है। पुलिस ने बताया कि उसकी गिरफ़्तारी के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। ये वीडियो मेडिकल क्षेत्र स्थित एक मैरिज हॉल का है। फ़िलहाल नौशाद उर्फ़ सुहैल को जेल भेज दिया गया है और उससे कड़ी पूछताछ की गई है।
No comments:
Post a Comment