इशरत जहाँ केस में सीबीआई कोर्ट ने सभी को किया बरी (साभार: Patrika)
सीबीआई की विशेष अदालत में इशरत जहाँ एनकाउंटर मामले में क्राइम ब्रांच के तीन अधिकारियों की ओर से की गई कार्यवाही को जायज ठहराया है। सीबीआई की विशेष अदालत ने आखिरी तीन आरोपित आईपीएस अधिकारी तरुण बारोट, जीएल सिंघल और सहायक उप निरीक्षक अनाजू चौधरी को भी आरोप से बरी कर दिया है। सभी पर इशरत जहाँ, जावेद शेख उर्फ प्राणेश पिल्लई और दो अन्य लोगों का जून 2004 में ‘फर्जी’ एनकाउंटर करने का आरोप था।
पिछले दिनों तीनों ही अधिकारियों ने आरोपों से मुक्त करने की अर्जी लगाई थी। इससे पहले तत्कालीन महानिदेशक पीपी पांडे, तत्कालीन डीआईजी डी जी वंजारा व तत्कालीन पुलिस उपायुक्त एन के अमीन को भी आरोपों से मुक्त कर दिया गया था। अदालत ने कहा कि क्राइम ब्रांच के अधिकारी जी एल सिंघल, तरुण बारोट व अनाजू चौधरी ने आईबी से मिले इनपुट के आधार पर कार्यवाही की जैसा उन्हें करना चाहिए था।
Alliance Partners Of @OfficeofUT Namely @RahulGandhi & @PawarSpeaks called Terrorist Ishrat Jahan Shahid & also ran ambulance service in her name in Mumbai ‼ pic.twitter.com/NztDQaKONr There was a huge outrage in the name of Sorry_Asif hashtags regarding Dasna-Temple issue(without giving basic information but making conspiracy theories)..so dear media, where is your outrage regarding this malicious act by so-called minority(dare hue log) of India? pic.twitter.com/lQq3xSvVWC The main conspirator of 26/11 David Headley testified Ishrat Jahan as LeT terrorist,while Congress still not only sided her,also cried for her. Court declares Ishrat Jahan a Lashkar Terrorist. Tight slap to Anti-nationals!
The CBI verdict today lays Congress shamelessly exposed as terrorist sympathisers and nation breaking forces as their boon companions.
Neber forget Leftist who started ambulance in her name and called her 'Shahid'. pic.twitter.com/yqiw16uSrq
Sonia ji undermined Delhi Police & cried for #BatlaHouse Terrorists
Cong & NCP contradicted their own agencies to prove Ishrat Jahan innocent.
Just to oppose Modi, these Rashtadrohis kept putting Votebankniti above Rashtraniti.#IshratJahanTerrorist pic.twitter.com/XXMu8BnHLn
Ishrat Jahan encounter case: CBI court discharges last three accused police officials including Tarun Barot and GS Singhal
— ANI (@ANI) March 31, 2021
It was a trumped up case by anti-Hindu CONparty regime.
— KSV SUBRAMANIAN (@KSVSUBRAMANIAN) March 31, 2021
अदालत ने यह भी कहा कि इशरत को आतंकवादी नहीं मानने का कोई कारण नजर नहीं आता है। कोर्ट ने कहा कि इशरत जहाँ, लश्कर ए तैयबा की आंतकी थी, इस खुफिया रिपोर्ट को नकारा नहीं जा सकता, इसलिए तीनों अधिकारियों को निर्दोष बताते हुए बरी किया जाता है।
पुलिस अधिकारियों ने जिस घटना को अंजाम दिया वह परिस्थिति के हिसाब से सही थी तथा उनके द्वारा यह जानबूझकर किया गया हो, ऐसा नहीं लगता है। इशरत जहाँ व उसके तीन साथियों जावेद शेख, अमजद अली व जीशान जौहर को क्राइम ब्रांच ने जून 2004 में एक एनकाउंटर में मार गिराया था। इस एनकाउंटर मामले में गुजरात के पूर्व पुलिस महानिदेशक पी पी पांडे पूर्व आईपीएस एवं क्राइम ब्रांच के मुखिया डी जी बंजारा तथा पुलिस उपाध्यक्ष एनके अमीन को भी आरोपित बनाया गया था।
No comments:
Post a Comment