मार्च 24, 2021 की सुबह, मदनपुर खादर क्षेत्र में खसरा नंबर 612 की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किए गए ढाँचों को ध्वस्त करने के लिए जेसीबी को भेजा गया। कई करोड़ रुपए की भूमि उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग के स्वामित्व में है, जिस पर अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशियों द्वारा अतिक्रमण किया गया था।
योगी सरकार को अब निरंतर इस खसरे पर गिद्ध की नज़र रखनी होगी, क्योकि उनकी कार्यशैली और दिल्ली के मुख्यमंत्री की कार्यशैली में जमीन आसमान का अंतर है। जगह-जगह शाहीन बाग बनवाने वाले अपनी कुर्सी की खातिर पुनः रोहिंग्यों को वहां स्थापित करने का प्रयास कर सकते हैं। गौर करने की बात यह कि दिल्ली में कोर्ट के आदेश से हटाए अतिक्रमण पुनः उसी स्थिति में आ गए हैं। कोई यह पूछने वाला नहीं कि हटाए अतिक्रमणों पर जो खर्चा हुआ, उसकी वसूली किस मद में किससे होगी?
दिल्ली में मा.मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी के निर्देशन पर जलशक्ति-सिंचाई विभाग की भू माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही
— Dr. Mahendra Singh (@bjpdrmahendra) March 24, 2021
दिल्ली के मदनपुर में सिंचाई विभाग की वर्षों से अतिक्रमित 6 एकड़ भूमि को अभियान चला कर कराया गया अतिक्रमण मुक्त @narendramodi@AmitShah @gssjodhpur pic.twitter.com/yxKtALGUb4
बहुत-बहुत धन्यवाद महेंद्र सिंह जी आखिर मेरी खबर पर कार्रवाई हो ही गई।https://t.co/Yfa3vrVrui
— तोषी (@Toshisharma20) March 24, 2021
अमानतुल्ला खान ने दिल्ली के मदनपुर खादर में बसने के लिए 300 से अधिक रोहिंग्याओं की मदद की थी। आज अवैध रूप से कब्जा किए गए ढाँचों को ध्वस्त करने के लिए योगी सरकार के आदेश पर जेसीबी भेजा गया। फ़िलहाल, कई करोड़ रुपए की भूमि से अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशियों द्वारा अतिक्रमण को बुल्डोजर से ढहा के समतल कर दिया गया है।
केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली में भीषण अवैध निर्माण व अतिक्रमण को भी हटाने का अभियान शुरू हो!
— जय_हिंद! (@Jay_Hind_Bharat) March 24, 2021
क्योंकि दिल्ली एनसीआर में भी महरौली के जंगलों अरावली की पहाड़ियों व अन्य कई क्षेत्रों में भीषण अतिक्रमण व निर्माण हुआ है उसे एक बार में ही ध्वस्त कर अन्य अत्यंत आधारभूत संरचनाएं विकसित हों!
Kal se Delhi ka nam Naya Uttar Pradesh 😂😂😂
— TangentTuna (@hanumantbhakt) March 24, 2021
Wah Yogiji Wah
Wah Modiji Wah🔥⛳
यह आप और योगी जी ही कर सकते हैं।केजरी तो उन्हें दामाद बना लिया है।
— Girijesh Singh (@Girijes91546254) March 25, 2021
If you can do the same drive to entire Yamuna Area that will be good. As I can see most of the illegal water supply unit installed otherwise how mineral water companies are providing pure water 💦 which State or Central Govt struggling to provide citizen of India.
— Aashish Gogna (@aashish_gogna) March 24, 2021
दिल्ली के “सर जी” के तो आंसूं नहीं रूक रहे होंगे उनके सगेवालों को हटाने पर
— Dinesh Mittal (@dineshmittal3) March 24, 2021
यूपी के जल विभाग के मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने विध्वंस अभियान का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कहा गया है कि यूपी सिंचाई विभाग के स्वामित्व वाली मदनपुर में 6 एकड़ जमीन पर वर्षों से अवैध कब्जे थे। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने अवैध ढाँचों को ध्वस्त कर दिया है और अब जमीन को अपने नियंत्रण में ले लिया है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “दिल्ली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन पर जलशक्ति-सिंचाई विभाग की भू माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई। दिल्ली के मदनपुर में सिंचाई विभाग की वर्षों से अतिक्रमित 6 एकड़ भूमि को अभियान चला कर कराया गया अतिक्रमण मुक्त।”
No comments:
Post a Comment