‘न्यूज़ 18 इंडिया’ की खबर के अनुसार, इस मामले में कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हालाँकि, अभी तक ये साफ़ नहीं हुआ है कि वैक्सीन की इतनी डोज की चोरी क्यों की गई।
इस मामले में कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि चोरी की गई वैक्सीन को ब्लैक मार्किट में बेचा जा सकता है। जो भी लोग वैक्सीन ले रहे हैं, उन्हें रजिस्टर्ड सेंटरों के माध्यम से ही ऐसा करना है, क्योंकि इन सारी चीजों का रिकॉर्ड भी मेंटेन रहना चाहिए। लेकिन, अगर कोई ब्लैक मार्किट में बेची गई वैक्सीन ले लेता है तो फिर उसके बारे में कोई जानकारी रिकॉर्ड में नहीं जा पाएगी।
#BreakingNews
— News18 India (@News18India) April 14, 2021
जयपुर के अस्पताल में वैक्सीन की चोरी, वैक्सीन की 320 डोज़ हुई चोरी.#CoronaVaccine #coronavirus #CoronavirusIndia #Jaipur #Rajasthan #news #News18India @BhawaniSinghjpr pic.twitter.com/FG8L64XUO3
कांग्रेस में आपदा में घोटाले का अवसर सृजित करने का हुनर जबरदस्त है pic.twitter.com/W8lMdwcwo6
— दलीप पंचोली🇮🇳 (@DalipPancholi) April 14, 2021
They are masters in that. 😐
— Nargis M.B. (@NargisMB) April 14, 2021
@RahulGandhi कभी अपनी सरकार से भी तो पूछ ले के ये चल क्या रहा है?
— योगेन्द्र सिंह रावत (@YogendrasRawat) April 14, 2021
कभी मास्क चोरी हो जाते हैं कभी वैक्सीन🤦♂️ pic.twitter.com/vOVypv10j2
Iska kya hua ??https://t.co/8mmTtqNKPs
— Anant Prakash Singh (@ExpenseModi) April 14, 2021
ये खबर इसलिए भी चौंकाने वाली है, क्योंकि कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि जयपुर कोरोना वैक्सीन की कमी से जूझ रहा है। इससे पहले महाराष्ट्र से खबर आई थी कि वहाँ कोरोना के दौरान दी जाने वाली Ramdesivir इंजेक्शन की भी ब्लैक मार्केटिंग चालू है। मुंबई पुलिस ने अँधेरी की एक दुकान से ऐसे 272 इंजेक्शन जब्त किए थे। अँधेरी ईस्ट के सरफराज हुसैन नामक युवक को ऐसे 12 शीशी के साथ धरा गया था।
No comments:
Post a Comment