अरविंद केजरीवाल ने होम आईसोलेशन के नियमों को तोड़ा (साभार: ट्विटर)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल 5 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। ऐसे में उन्हें आईसोलेशन में होना चाहिए था। लेकिन, वह तो खुलेआम कोरोना के बेसिक नियमों की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं। अनपेक्षित तरीके से केजरीवाल ने सोमवार को छतरपुर में आईटीबीपी द्वारा संचालित सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर का दौरा किया।
इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी कोविड सेंटर के निरीक्षण के लिए आए थे।
बीते 20 अप्रैल 2021 को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। फिलहाल होम आईसोलेशन में उनका इलाज चल रहा है।
Delhi: CM Arvind Kejriwal, Deputy CM Manish Sisodia & Health Minister Satyendar Jain visit the ITBP-run Sardar Patel Covid Care Centre, Radha Soami Beas, Chhatarpur. The centre begins operation today. pic.twitter.com/464NdZXqS9
— ANI (@ANI) April 26, 2021
What’s @AamAadmiParty Govt’s contribution in making or anything of this COVID Care Centre ???
— Binay ବିନୟ (@binaymallick) April 26, 2021
It’s only just for PR purpose, the entire team has come down to Sardar Vallabh Bhai Pater CCC...as simple as that...and the media is covering them as well ...
Shame on @ArvindKejriwal
दिलचस्प बात ये है कि सुनीता केजरीवाल के पॉजिटिव पाए जाने के कुछ ही समय बाद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि वह खुद को आईसोलेट कर लेंगे। उन्होंने लोगों से भी 6 दिन के लॉकडाउन के दौरान घर पर ही रहने की अपील की थी।
दिल्ली में आज से लॉकडाउन शुरू हो चुका है। ये फ़ैसला आपके स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनज़र लिया गया है। कृपया इसमें सरकार का सहयोग करें, अपने घर पर ही रहें, संक्रमण से बचकर रहें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 20, 2021
" हजारों प्रवासिओं का दिल्ली से पलायन "
— DILIP SHAH (@DKshahudaipur) April 20, 2021
हमारे केजरीवालजी टी. वी. चैनलों पर अपनी राजनेतिक रोटियां सेंकने में व्यस्त हे, और यह बेचारे मजबूर हें |
काश विज्ञापन में फालतू खर्च न करके इनके बारे में सोंचते | पहली बार भी इन्हि महाशय ने रायता फैलाया था |
दिल्ली में सबसे ज़्यादा डर का माहौल पैदा करता है तो वो खुद केजरीवाल! आज दिल्ली के स्टेशनों पर जो भीड़ लगी उसका ज़िम्मेवार सिर्फ़ केजरीवाल जी है 🙏
— 💞🚩INDIC WARRIOR🇮🇳नीलम मिश्रा 💕🔱🕉️🍀🙏🏻 (@BhagwaSherni05) April 20, 2021
पहले भी खुद को #कोरोना के नाम पर होम आइसोलेशन पर रख चुके अब पत्नी #सुनीता_केजरीवाल को कोरोना के नाम पर होम आइसोलेशन पर चले गए हैं।
होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करते हुए खुद अरविंद केजरीवाल ने ही राधा स्वामी ब्यास कोविड केयर सेंटर की तस्वीरें शेयर की थी, जहाँ उन्हें कम से कम 10 लोगों के साथ बेहद नजदीक देखा गया था। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का नामोनिशान नहीं था।
भारतवर्ष का सबसे लापरवाह मुख्यमंत्री कौन हैं ..??🤔
— Pushpendra Kulshrestha (@mArmysupporter) April 26, 2021
500 ऑक्सीजन बेड वाले कोविड केयर सेंटर को आज से चालू कर दिया गया है, जिसे 200 आईसीयू बेड के साथ बढ़ाकर 700 बेड किया जा सकता है।
दिल्ली सरकार की डैमेज कंट्रोल की कोशिश
कोरोना के कुप्रबंधन के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद दिल्ली सरकार अब डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑक्सीजन की कमी की शिकायत के बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार से केंद्र सरकार द्वारा उसे अलॉट किए गए ऑक्सीजन को लेकर सवाल किया था। कोर्ट ने टिप्पणी की, “प्रत्येक राज्य अपने स्वयं के टैंकरों की व्यवस्था कर रहा है, यदि आपके पास अपने स्वयं के टैंक नहीं हैं, तो उसका प्रबंध करें। आपको यह करना होगा, केंद्रीय सरकार के अधिकारियों से संपर्क करें। हम अधिकारियों के बीच संपर्क की सुविधा के लिए यहाँ नहीं हैं। ”
इसके बाद अब अरविंद केजरीवाल अब राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन की आपूर्ति की क्रायोजेनिक टैंकरों के लिए लोगों और संस्थाओं से इसके लिए विज्ञापनों के जरिए निवेदन कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment