सेकुलरिज्म की आड़ में कुर्सी की भूखी पार्टियां किस तरह देश का स्वरुप बदलने का प्रयत्न कर रहे हैं, इसे 7 बार रहे विधायक पी सी जॉर्ज ने खुलकर सार्वजानिक किया है। जिस पर प्रत्येक देशप्रेमी को चिंतन करने की जरुरत है। शायद यही कारण कि सेकुलरिज्म के नाम पर घुसपैठियों के आधार कार्ड लेकर राशन कार्ड तक बनवाए जा रहे हैं। अभी बांग्लादेश से भी गिरफ्तार हुए इस्लामिक प्रचारक ने भी यही बात कही है। समय आ गया है कि जनता को राष्ट्र के भूगोल को बदलने वालों के विरुद्ध खड़ा होकर इन्हें पाताललोक पहुँचाना होगा।
केरल के विधायक PC जॉर्ज ने राज्य में ‘लव जिहाद’ की वास्तविकता को न सिर्फ स्वीकार किया है, बल्कि ये भी कहा है कि भारत को अब ‘हिन्दू राष्ट्र’ घोषित किया जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि देश के सभी मुस्लिम मिल कर भारत को एक इस्लामी मुल्क बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाना आवश्यक है। उन्होंने केरल के इडुक्की स्थित थोडुपुझा में ये बातें कही।
उन्होंने आदिवासियों के कल्याण के लिए कार्य करने वाली NGO ‘HDRC इंडिया’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि भारत को तुरंत ‘हिन्दू राष्ट्र’ घोषित किया जाना चाहिए, क्योंकि मुस्लिम समाज 2030 तक इसे इस्लामी मुल्क बनाने के काम पर लगा हुआ है। PC जॉर्ज ने कहा कि ये काम तेज़ी से चल रहा था, लेकिन बीच में PM मोदी ने जिस तरह से नोटबंदी की, उससे ये प्रक्रिया धीमी हो गई। उन्होंने कहा, “लव जिहाद वास्तविक है।”
इस दौरान PC जॉर्ज ने फ्रांस सहित अन्य यूरोपियन देशों का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह से ईसाई देश में घुसपैठ कर मुस्लिम जबरन इस्लाम कबूल करवा रहे हैं, ताकि उन्हें इस्लामी मुल्क बनाया जा सके- ये भयावह है। उन्होंने पूछा कि क्या भारत को किसी समुदाय विशेष के पास जाने दिया जा सकता है? उन्होंने कहा कि इस विषय पर विचार-विमर्श की आवश्यकता है और किसी को तो आवाज़ उठानी ही पड़ेगी।
#Breaking | Veteran Kerala MLA PC George calls for 'Hindu Rashtra'; says 'Hindu Rashtra will guarantee safety'.
— TIMES NOW (@TimesNow) April 12, 2021
Vivek Karindalam with news analysis. pic.twitter.com/OQVNyW0lZO
Undoubtedly. It's great that atleast some people are realising & few days ago some Christian leader accepted that organized LOVE JIHAD do exist.
— ARJUN💙 (@HinduJagrran) April 12, 2021
It's the only way to saveguard the Indian identity. We're nothing without our culture. We should be proud to be Hindu like Vivekananda
Elections are over
— Swayamsevak➐ (@Swayamsevak18) April 12, 2021
एक दम सही बात है, हिंदू यहाँ पर बहुसंख्यक हैं इसलिए ये देश बचा हैं,अगर मुस्लिम बहुसंख्यक होते तो कश्मीर देखलो - यही सच्चाई हैं !
— Ashok Khoted (@ashok_khoted) April 12, 2021
Why go that far .. 2hats happening in kerla
— left Slayer (@leftslyer) April 12, 2021
Are you agree for 'Hindu Rashtra' ?
— Disha® |🇮🇳 (@Disham_90) April 12, 2021
Vote here...👇🏻https://t.co/UZtcN6zeuW
जॉर्ज ने कहा, “दुनिया भर के अन्य देशों को देखिए। कई पूँजीवादी राष्ट्र हैं तो कितने ही गरीब देश भी हैं। फिर आ जाते हैं भारत जैसे देश, जो तीसरी दुनिया का हिस्सा हैं। सभी देश किसी न किसी मजहब को प्राथमिकता देते हैं। अरब मुल्कों की बात करें तो वहाँ इस्लाम न सिर्फ आधिकारिक मजहब है, बल्कि जो भी चीज इस्लामी नहीं है उसे अनुचित माना जाता है। अमेरिका जैसे भी इस जाल में फँस रहे हैं, लेकिन चीजें अब बदल रही हैं।”
उन्होंने कहा फ्रांस जैसे कई ईसाई देश का अतिक्रमण कर उसे इस्लामी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ‘लव जिहाद’ की वास्तविकता से इनकार किया है, लेकिन वे जानते हैं कि ऐसा हो रहा है। उन्होंने कहा कि इन सारी समस्याओं का एक ही समाधान है- भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करना। PC जॉर्ज इससे पहले भी विवादों में रहे हैं। केरल की महिला आयोग की अध्यक्ष ने उन पर धमकी देने के आरोप लगाए थे।
7 बार विधायक चुने जाने वाले प्लनथोट्टाथिल चाको जॉर्ज 2011-15 में कांग्रेस की सरकार के दौरान केरल विधानसभा के चीफ व्हिप भी रहे हैं। उन्होंने 1 बार KEC (1980), 1 बार JNP (1982), 3 बार KEC-M (1996, 2001, 2006), 1 बार निर्दलीय (2011) और 2016 में केरल कांग्रेस (M) से चुनाव जीता। उन्होंने 4 मलयालम फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें से एक में उन्हें CM, एक में नेता प्रतिपक्ष और एक में पुलिस अधिकारी का किरदार मिला था।
अवलोकन करें:-
LDF और UDF कर रहे है आतंकियों का सहयोग- जॉर्ज
इडुक्की में थोडुपुझा में आदिवासी कल्याण के लिए एक गैर सरकारी संगठन HRDS इंडिया द्वारा आयोजित एक समारोह में विधायक जॉर्ज ने कहा कि मुस्लिमों ने 2030 तक भारत को इस्लामिक स्टेट बनाने की योजना बनाई है।
उन्होंने आरोप लगाया केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) इस योजना को सफल बनाने के लिए आतंकियों का साथ दे रहे हैं। ऐसे में इससे बचने के लिए भारत को जल्द ही 'हिन्दू राष्ट्र' घोषित किया जाना चाहिए।
नोटबंदी के कारण मुस्लिमों की योजना में हुई देरी- जॉर्ज
इंडिया टुडे के अनुसार विधायक जॉर्ज ने कहा कि भारत को 2030 तक इस्लामिक स्टेट बनाने की मुस्लिमों की योजना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई नोटबंदी के कारण देरी हो रही है। ऐसे में अब वह अपनी योजना को रफ्तार देने में लगे हैं।
उन्होंने कहा मुस्लिमों ने फ्रांस जैसे ईसाई धर्म के देशों में भी घुसपैठ करते हुए उन्हें इस्लामिक स्टेट में बदलने का प्रयास किया है। ऐसे में सरकार को इस पर सख्त कदम उठाने होंगे।
No comments:
Post a Comment