गाजा में हमास के ठिकानों पर पर इजरायल के ताबड़तोड़ हमले (साभार: वाशिंगटन पोस्ट) |
इससे पहले गुरुवार (14 मई 2021) की रात इजरायल ने रात भर गाजा पर हमले किए। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक रात भर में 1000 से ज्यादा बम गिराए गए। इजरायल के निशाने पर मुख्य रूप से हमास का टनल था। करीब 160 विमानों को इस ऑपरेशन में लगाया गया था। इजरायल डिफेंस फोर्स के हवाले से द टाइम्स ऑफ इजरायल ने बताया है कि 40 मिनट के इस हवाई ऑपरेशन के दौरान उत्तरी गाजा में करीब 150 टारगेट पर 450 मिसाइल गिराए गए। इस दौरान हमास के भूमिगत इंफ्रास्ट्रक्चर को हुए नुकसान का अभी भी आकलन किया जा रहा है।
The target: The Hamas ‘Metro’ tunnel system in Gaza.
— Israel Defense Forces (@IDF) May 14, 2021
The operation: 160 aircraft, tanks, artillery and infantry units along the border.
We struck 150 targets and damaged many kilometers of the Hamas ‘Metro’ network. pic.twitter.com/otn7JKxB9c
Only Israel and India can finish Islamic Terrorism from the world!!! #IndiaStandsWithIsrael 🇮🇱🇮🇳🇮🇱🇮🇳 pic.twitter.com/9Af7NoeUcl
— ︻┹┳テआदि राज╦═━═━─┵ (@iAadiRaj) May 14, 2021
I pray that God’s hands are upon Israel. All our prayers and love from Brazil! We ❤️🙏🏻 Israel!
— mjae (@mjae19880269) May 14, 2021
This image shows the current situation of Israel. We have to support Israel for his step against the terrorism. #IndiaStandWithIsrael #ISupportIsrael pic.twitter.com/6fen8QRrlg
— Chetan (@Chetan73118385) May 14, 2021
एक अनाम इजरायली सुरक्षा अधिकारी के हवाले से चैनल 12 ने कहा है कि इस दौरान हमास के सैकड़ों आतंकी मारे गए हैं। अधिकारी ने बताया कि हमास की ओर से दागे गए ज्यादातर रॉकेट हमने हवा में ही नष्ट कर दिए हैं। उसके रणनैतिक केंद्र टनल को तबाह कर दिया। आईडीएफ ने ट्विटर पर हमास के कुछ आतंकियों की तस्वीरें भी जारी की है। इजरायल पर रॉकेट हमलों के लिए इन्हें जिम्मेदार बताते हुए उन्हें मार गिराने का दावा किया है। कहा है कि अब ये कभी भी आतंकी हमले की साजिश नहीं रच पाएँगे।
These are the faces of some of the top Hamas and Islamic Jihad leaders and terrorists.
— Israel Defense Forces (@IDF) May 13, 2021
They were responsible for the rocket attacks against Israel in the last 72 hours.
They will never plan another terror attack again. pic.twitter.com/in1w63wOpF
India should learn something from Israel about how to terminate the enemies within a short period. Salute to IDF.. love from India❤️
— Kirti Tiwari 🇮🇳 (@ikirtitiwari) May 13, 2021
हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाजा में अब तक 119 मौत की पुष्टि की है। इनमें से 27 नाबालिग हैं। संघर्ष शुरू होने के बाद से गाजा में 600 लोगों के जख्मी होने की बात भी कही गई है। आईडीएफ के अनुसार सोमवार से अब तक गाजा से आतंकी 2000 से ज्यादा रॉकेट इजरायल पर दाग चुके हैं। अब तक 7 इजरायली नागरिकों की मौत की भी पुष्टि हो चुकी है।
वह और मुस्लिम होंगे जिन्हें #हमास मे मुसलमान दिखता है मुझे तो इसमें सिर्फ आतंकवाद दिखता है #ISupportIsrael#जय_हिंद
— अब्दुल कादिर (राष्ट्र प्रथम) (@Abdulkadir_up) May 13, 2021
अमेरिका : ट्रंप की हार के बाद बाइडेन को जो फूफा समझकर भारत में खुशियां मना रहे थे उनके लिए बुरी खबर..
— Janardan Mishra (@janardanmis) May 14, 2021
इजरायल के अटैक पर बाइडेन ने कहा : आतंकवादी अगर इतने रॉकेट से हमला करेगा तो इजरायल द्वारा जवाब देना तो लाजमी ही है..
मातम मनाओ दोगलों, ये तुम्हारा फूफा बाइडेन भी संघी ही निकला😂
ये जमीन की लड़ाई नहीं है…
— Ali Sohrab (काकावाणी) (@007QaQa) May 13, 2021
ये मस्जिद अल अक़्सा की लड़ाई है…
ये मुस्लिम vs काफ़िर की लड़ाई है…
ये इस्लाम VS कुफ्र की लड़ाई है…#GazaUnderAttack
अवलोकन करें:-
इजरायल में भारत की सौम्या संतोष की भी मौत हो चुकी है। मूल रूप से केरल के इडुकी की रहने वाली 31 साल की सौम्या संतोष की मौत इजरायल के अश्कलोन शहर में हमास के रॉकेट हमले की चपेट में आने से हुई थी। जब हमला हुआ उस वक्त वह केरल में रह रहे अपने पति संतोष से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। इजरायल ने मुआवजा के साथ-साथ उसके परिवार की देखभाल करने की भी बात कही है।
No comments:
Post a Comment