इजरायल की सेना ने हमास के आतंकियों द्वारा किए जा रहे हमले के प्रत्युत्तर में और आक्रामक तरीके से पलटवार करना शुरू कर दिया है। इजरायली सेना ने एक 9.3 मील (14.96 किलोमीटर) लंबी सुरंग को ध्वस्त कर दिया, जिसका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए किया जा रहा था। इसके लिए फाइटर जेट्स का इस्तेमाल किया गया। इजरायल ने इसे ‘हमास का आतंकी मेट्रो टनल’ नाम दिया है।
‘इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF)’ ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी है कि इस सुरंग के क्षेत्रफल में 163 फुटबॉल के मैदान आ सकते हैं। या फिर यूँ कहें कि ये इसमें 46 एफिल टॉवर्स आ सकते हैं। इसमें 34 एम्पायर स्टेट बिल्डिंग्स समा सकते हैं। इस सुरंग की लम्बाई में दुनिया की सबसे ऊँची ईमारत बुर्ज खलीफा भी 18 की संख्या में आ सकते हैं। इजरायल ने कहा है कि अब इस 9.3 मील के क्षेत्र का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए नहीं किया जा सकेगा। इसे रातोंरात ध्वस्त कर दिया गया।
What’s 9.3 miles (15 km)?
— Israel Defense Forces (@IDF) May 17, 2021
163 football fields
46 Eiffel Towers
34 Empire State Buildings
18 Burj Khalifas
Nearly 2 Mt. Everests
Our fighter jets neutralized 9.3 miles of the Hamas 'Metro' terror tunnel system overnight.
That's 9.3 miles that can no longer be used for terror.
*मोदी जी ने विश्व के अनेक नेताओं को भगवत गीता को भेंट में दिया था!*
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 17, 2021
*लगता है सिर्फ इजरायल PM बेंजामिन नेतन्याहू ने ही इसको पढ़ा और समझा!*#IStandWithIsrael
इजरायल की सेना ने मई 18, 2021 बताया कि लेबनान की तरफ से उसके उत्तरी क्षेत्र की तरफ 6 रॉकेट्स फायर किए गए। हैरानी की बात तो ये है कि इनमें से एक भी रॉकेट इजरायल में नहीं पहुँच पाया और लेबनान में ही गिर गया। लेकिन, इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई की और उन रॉकेट्स के स्रोत की तरफ जबरदस्त हमला बोला। IDF ने उत्तरी गाज़ा में हमास के मुख्य ऑपरेशन सेंटर पर भी धावा बोला।
इसी सेंटर से हमास के आंतरिक सुरक्षा बलों को संचालित किया जाता रहा है। इजरायल का कहना है कि ये फिलिस्तीन का ‘आतंकी केंद्र’ है। यहूदी मुल्क ने कहा कि उसने इसे ध्वस्त करने से पहले वहाँ से लोगों को बाहर निकलने के लिए पर्याप्त समय दिया। अब तक 820 से भी अधिक आतंकी केंद्रों पर इजरायल ने हमला किया है। साथ ही 21 बड़े आतंकी सरगनाओं को मार गिराया गया है। इन सबके पीछे हुस्सम अबू हर्बीद का हाथ बताया गया है।
Exactly 1 week ago, Hamas fired rockets at Israel's capital, Jerusalem.
— Israel Defense Forces (@IDF) May 17, 2021
This is what the week in Israel has looked like since: pic.twitter.com/JEKQ0fILWY
उसने ही इजरायल पर एक हफ्ते पहले पहली बार रॉकेट से हमला किया, जिसके बाद हिंसा शुरू हुई। वो पिछले 15 वर्षों से इजरायल पर हमला करता आ रहा था। वो ‘नॉर्दर्न डिवीजन’ में इस्लामी जिहादी कमांडर के रूप में कार्यरत था। इजरायल ने उसे मार गिराया है। इजरायल का कहना है कि उसने अब तक ‘Operation Guardian of the Walls’ के तहत 130 आतंकियों को मार गिराया है। हमास के 460 रॉकेट्स मिसफायर हो गए। इजरायल की तरफ 3150 रॉकेट्स दागे गए, जिनमें 10 नागरिकों की मौत हो गई।
Dont forget to credit your actress and actors for their award winning performance. pic.twitter.com/1OPfIT93Cq
— blackdiamond (@tealiveislife) May 17, 2021
With You !
— Colonel Rohit Dev (RDX) 🇮🇳 (@RDXThinksThat) May 17, 2021
🇮🇳👍🇮🇱 pic.twitter.com/IiNKMVJ03w
Great job👍 pic.twitter.com/ZLIJ7jTXcy
— Aditya (@Adityajhansiadi) May 17, 2021
🇮🇳 🇮🇳 stands with 🇮🇱👏 🇮🇱🇮🇱🇮🇱🇮🇱#IndiaStandsWithIsrael pic.twitter.com/ikj3B9pNuO
— Hameer mahajani🇮🇳😘🇮🇱🇯🇵🇫🇷🇹🇼🇦🇺 (@Hameer31) May 17, 2021
No comments:
Post a Comment