फ्री का पानी और बिजली लेने के लालच में दिल्ली वालों देखो कि तुमने किस झूठे और डर फ़ैलाने वाले अरविन्द केजरीवाल को अपना मुख्यमंत्री बनाया है, जो भारत ही नहीं विदेशों में भी भारत को कलंकित करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा।
मोदी सरकार से मिले ऑक्सीजन प्लांट के लिए मिले धन को विज्ञापनों पर खर्च कर अपना प्रचार करने में बर्बाद कर दिए। दिल्ली की भयानक स्थिति को समाचारों में न दिखाए जाने के लिए मीडिया का विज्ञापनों से मुंह बंद कर दिया, ऑक्सीजन कमी से जनता को भ्रमित कर कितनों को अकाल मृत्यु का ग्रास बनवा दिया, लेकिन जैसे ही सरकार ने ऑक्सीजन ऑडिट की बात कही, 900+ रोज की मांग करने वाली सरकार एकदम 500+ पर आ गयी और किसी मीडिया ने दिल्ली सरकार से लेकर ऑक्सीजन का रोने वाले किसी हॉस्पिटल तक से यह प्रश्न नहीं किया कि आखिर अचानक ऑक्सीजन की पूर्ति कैसे हो गयी?
सिंगापुर से आए वीडियो में सिर्फ अरविंद केजरीवाल की बेइज्जती मत देखिए, उसमें एक बहुत बड़े खतरे का संकेत है.. उसको भी समझिए pic.twitter.com/afYaHEV5IJ
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दावे को सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने खारिज कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर दावा किया था कि सिंगापुर में कोरोना संक्रमण नया रूप आया है जो बच्चों के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। साथ ही इसके भारत में तीसरी लहर के तौर पर आने की आशंका जताई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि सिंगापुर वैरिएंट जैसा कुछ नहीं है।
सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 18, 2021
केंद्र सरकार से मेरी अपील:
1. सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों
2. बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो
केजरीवाल जी, मार्च 2020 से ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं। सिंगापुर के साथ एयर बबल भी नहीं है।
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) May 18, 2021
बस कुछ वन्दे भारत उड़ानों से हम वहाँ फँसे भारतीय लोगों को वापस लाते हैं। ये हमारे अपने ही लोग हैं।
फिर भी स्थिति पर हमारी नज़र है। सभी सावधानियाँ बरती जा रही हैं। pic.twitter.com/wOZMX0Q5CK
इस नन्ही बच्ची को जवाब कब देंगे @ArvindKejriwal जी ??? pic.twitter.com/FwoOhKeDHb
— Kuljeet Singh Chahal (@kuljeetschahal) May 18, 2021
भारतीय मीडिया में सिंगापुर स्ट्रेन को लेकर खबरें केजरीवाल के बयान के बाद से आनी शुरू हुईं। केजरीवाल ने मंगलवार (18 मई 2021) को कहा, “सिंगापुर में पाया गया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है। केंद्र सरकार से मेरी अपील है कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएँ तत्काल प्रभाव से रद्द हों और बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो।”
There is no truth in the assertion that there is a new COVID strain in Singapore. Phylogenetic testing has shown that the B.1.617.2 variant is the prevalent strain in many of the COVID cases, including in children, in recent weeks in Singapore.https://t.co/uz0mNPNxlE https://t.co/Vyj7gyyzvJ
— Singapore in India (@SGinIndia) May 18, 2021
Sir sorry, This person is "Thug". pic.twitter.com/21jWKXAaIQ
— Sandeep Gupta (@DelhiTweeter) May 19, 2021
जिस आदमी का कैरियर toolkit से बना है, anarchy पर खड़ा है, उससे और कोई उम्मीद कैसे, क्यों ?
— Gaurav Chhibber (@GauravModified) May 19, 2021
I agree 100% , he has been conducting more press confrence than all BJP leaders put together in the last 30 days. And all PCs are covered by main stream media because they received ads from AAP. He has been trying to project himself as a PM candidate for 2024. "Aapda mai Avsaar."
— Ashish Tyagi UP14 (@aashishtyagi) May 18, 2021
इसी बयान के बाद 18 मई को तमाम खबरें मीडिया में प्रकाशित हुईं, जिसमें सीएम के हवाले से बताया गया कि सिंगापुर में पाया जाने वाला कोरोना वायरस वैरिएंट बहुत खतरनाक है। सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय ने हिंदुस्तान टाइम्स और एनडीटीवी में प्रकाशित खबरों का उल्लेख अपने बयान में किया है
Sorry to Singapore. It's our bad luck people in Delhi have been electing this bluffmaster for free water & half electricity bill.He hasn't built any hospital in last 7years and his mohalla clinics were a propaganda as he is. So sorry.please don't misunderstand all Indians as him.
— Prisha - I love my India (@Indomitable_ind) May 18, 2021
बाद में केजरीवाल के ट्वीट पर सिंगापुर के राजदूत की प्रतिक्रिया आई। उन्होंने स्वास्थ मंत्रालय की रिपोर्ट शेयर करके लिखा, “इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि सिंगापुर में एक नया COVID स्ट्रेन है। Phylogenetic टेस्टिंग से पता चला है कि सिंगापुर में हाल के हफ्तों में B.1.617.2 वैरिएंट ही बच्चों समेत कई कोविड मामलों में पाया जा रहा है।” केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी केजरीवाल के दावों पर सवाल उठाते हुए बताया कि मार्च 2020 से ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं।
सिंगापुर के बयान के बाद तमाम लोगों की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर देखने को मिली। प्रिशा नाम की यूजर ने सिंगापुर को सॉरी कहते हुए लिखा, “ये हमारा दुर्भाग्य है कि दिल्ली के लोगों ने ऐसे ब्लफमास्टर को फ्री पानी और आधी बिजली के लिए चुना। इसने पिछले 7 साल में कोई अस्पताल नहीं बनवाए और इसका मोहल्ला क्लिनिक सिर्फ प्रोपगेंडा हैबिलकुल इसकी तरह। इसलिए माफ करिए। कृपया इसकी भाँति अन्य भारतीयों को न समझें।”
Politicians should stick to facts!
— Vivian Balakrishnan (@VivianBala) May 19, 2021
There is no “Singapore variant”. https://t.co/SNJaF7wkwC https://t.co/pNgw4bkV4H
भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इस पर प्रतिक्रिया दी और सिंगापुर राजदूत को कहा, “सर, आपको प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है। ये एक गिरा हुआ मंत्री है।”
Sir, don't need to react. He is Cheap Minister
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) May 18, 2021
हेनाली भवसर ने कहा, “अरविंद केजरीवाल कुछ शर्म कर लो। हमारे सिंगापुर के साथ अच्छे संबंध हैं उन्हें मत बर्बाद करो। भारत में सिंगापुर के राजदूत इसे गंभीरता से न लें। इनकी आदत है झूठ और नफरत फैलाने की। हम इनकी ओर से माफी चाहते हैं।”
No comments:
Post a Comment