पार्टी की इतनी दुर्दशा होने पर भी कांग्रेस अपनी विघटनकारी नीति से बाज नहीं आ रही। सत्ता लोलुप्ता के लिए देश कितने प्रदेश बना दिए। उस पर दावा कि हम देशभक्त हैं। जनहित के नाम पर एक राज्य को दो हिस्सों में बांट दिया। जब नेता एक छोटे से राज्य को नहीं संभल सकता, देश को क्या संभालेगा? एक समय था, जब किसी विदेशी मेहमान का दिल्ली का प्रथम नागरिक यानि महापौर स्वागत करता था, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने उस नियम को केवल इसलिए बदल दिया कि विपक्ष पार्टी यानि जनसंघ पार्टी से महापौर विदेशी मेहमान का क्यों स्वागत करे।
14 मई को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घोषणा की कि मलेरकोटला को पंजाब का 23वाँ जिला बनाया जाएगा। पंजाब की कॉन्ग्रेस सरकार द्वारा मुस्लिम बहुल क्षेत्र को अलग जिला बनाए जाने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंजाब सरकार की आलोचना की और कहा कि मलेरकोटला का गठन किया जाना कॉन्ग्रेस की विभाजनकारी नीति का परिचायक है।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने ट्वीट करके कहा कि मत और मजहब के आधार पर किसी भी प्रकार का विभेद भारत के संविधान की मूल भावना के विपरीत है और साथ ही यह भी कहा कि मलेरकोटला का गठन कॉन्ग्रेस की विभाजनकारी नीति का परिचायक है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान तब आया जब पंजाब सरकार द्वारा ईद के दिन एक मुस्लिम बहुल इलाके को नया जिला बनाने की घोषणा की गई।
मत और मजहब के आधार पर किसी प्रकार का विभेद भारत के संविधान की मूल भावना के विपरीत है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 15, 2021
इस समय, मलेरकोटला (पंजाब) का गठन किया जाना कांग्रेस की विभाजनकारी नीति का परिचायक है।
मुस्लिम बहुल कस्बा मलेरकोटला अब तक संगरूर जिले का हिस्सा था। यह संगरूर जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। नए जिले की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं जानता हूँ कि यह लंबे समय से लंबित माँग रही है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के वक्त पंजाब में 13 जिले थे। सिंह ने कहा कि मलेरकोटला शहर, अमरगढ़ और अहमदगढ़ नए जिले की सीमा में आएँगे। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करके कहा था कि ईद-उल-फ़ितर के मौके यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि मलेरकोटला पंजाब का एक नया जिला बनाया जाएगा। यह पंजाब का 23वाँ जिला होगा।
Happy to share that on the auspicious occasion of Eid-ul-Fitr, my Govt has announced Malerkotla as the newest district in the state. The 23rd district holds huge historical significance. Have ordered to immediately locate a suitable site for the district administrative complex. pic.twitter.com/9j6pNRgXWC
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) May 14, 2021
भारत एक सेक्युलर देश।
— Bhargav (@_brgv) May 15, 2021
मज़हब के आधार पर जिले, राज्य बनाये जाएंगे, और उस मज़हब के पवित्र माने जाने वाले दिन को उसकी घोषणा की जाएगी।
कोंग्रेस ही है जो देश को छोटे छोटे टुकड़ों में बांटकर बचाये हुए है, वरना मोदी ने तो देश को एकजुट कर बर्बाद कर ही दिया होता।
Amrinder is paying back the Gift they had given to Sikh Community by killing their Gurus & their sons & now giving to the Sikh men & Women in Pakistan.
— Priyadarsan Satpathy (@PriyadarsanSat4) May 15, 2021
वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा था कि उनकी ईद के मौके पर मलेरकोटला में आने की बहुत इच्छा थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण वह आ नहीं सके। उन्होंने कहा था कि मलेरकोटला पटियाला रियासत का हिस्सा रहा है और उनके बुज़ुर्गों के मलेरकोटला के नवाब के साथ बहुत अच्छे संबंध रहे हैं। उन्होंने मलेरकोटला के विकास के लिए 6 करोड़ रुपए का अनुदान देने की भी घोषणा की थी।
No comments:
Post a Comment