योगी ने मुस्लिम बहुल मलेरकोटला को जिला बनाने की घोषणा पर पंजाब मुख्यमंत्री को लताड़ा, कहा- कांग्रेस अपना रही विभाजनकारी नीति

पार्टी की इतनी दुर्दशा होने पर भी कांग्रेस अपनी विघटनकारी नीति से बाज नहीं आ रही। सत्ता लोलुप्ता के लिए देश कितने प्रदेश बना दिए। उस पर दावा कि हम देशभक्त हैं। जनहित के नाम पर एक राज्य को दो हिस्सों में बांट दिया। जब नेता एक छोटे से राज्य को नहीं संभल सकता, देश को क्या संभालेगा? एक समय था, जब किसी विदेशी मेहमान का दिल्ली का प्रथम नागरिक यानि महापौर स्वागत करता था, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने उस नियम को केवल इसलिए बदल दिया कि विपक्ष पार्टी यानि जनसंघ पार्टी से महापौर विदेशी मेहमान का क्यों स्वागत करे। 
दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित इंदिरा से आगे निकल गयी, उन्होंने दिल्ली नगर निगम को ही तीन हिस्सों में विभाजित कर दिया। जब तक देश धर्म और जाति के नाम पर विभाजित होता रहेगा, देश क्या विकास करेगा। दरअसल आज जनसेवा एक व्यापार बन गयी है, और जनता इन बहरूपियों के मकरजाल में फंस रही है। 
14 मई को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घोषणा की कि मलेरकोटला को पंजाब का 23वाँ जिला बनाया जाएगा। पंजाब की कॉन्ग्रेस सरकार द्वारा मुस्लिम बहुल क्षेत्र को अलग जिला बनाए जाने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंजाब सरकार की आलोचना की और कहा कि मलेरकोटला का गठन किया जाना कॉन्ग्रेस की विभाजनकारी नीति का परिचायक है।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने ट्वीट करके कहा कि मत और मजहब के आधार पर किसी भी प्रकार का विभेद भारत के संविधान की मूल भावना के विपरीत है और साथ ही यह भी कहा कि मलेरकोटला का गठन कॉन्ग्रेस की विभाजनकारी नीति का परिचायक है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान तब आया जब पंजाब सरकार द्वारा ईद के दिन एक मुस्लिम बहुल इलाके को नया जिला बनाने की घोषणा की गई।

मुस्लिम बहुल कस्बा मलेरकोटला अब तक संगरूर जिले का हिस्सा था। यह संगरूर जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। नए जिले की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं जानता हूँ कि यह लंबे समय से लंबित माँग रही है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के वक्त पंजाब में 13 जिले थे। सिंह ने कहा कि मलेरकोटला शहर, अमरगढ़ और अहमदगढ़ नए जिले की सीमा में आएँगे। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करके कहा था कि ईद-उल-फ़ितर के मौके यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि मलेरकोटला पंजाब का एक नया जिला बनाया जाएगा। यह पंजाब का 23वाँ जिला होगा।

वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा था कि उनकी ईद के मौके पर मलेरकोटला में आने की बहुत इच्छा थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण वह आ नहीं सके। उन्होंने कहा था कि मलेरकोटला पटियाला रियासत का हिस्सा रहा है और उनके बुज़ुर्गों के मलेरकोटला के नवाब के साथ बहुत अच्छे संबंध रहे हैं। उन्होंने मलेरकोटला के विकास के लिए 6 करोड़ रुपए का अनुदान देने की भी घोषणा की थी।

No comments: