ऑक्सीजन संकट पर दिल्ली सरकार की दो तरह की बात!
दिल्ली में ऑक्सीजन संकट को लेकर 6 मई को दिल्ली सरकार से जुड़ी दो विरोधाभासी जानकारी सामने आई। एक खबर में बताया गया कि दिल्ली सरकार के वकील ने दिल्ली को 730 MT ऑक्सीजन मिलने से इंकार किया है और दूसरी खबर में बताया गया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री 730 MT टन ऑक्सीजन मिलने पर केंद्र को धन्यवाद दे रहे हैं।
6 मई को एक टीवी चैनल पर चर्चा के दौरान एक डॉक्टर ने सरकार से ऑक्सीजन की ऑडिट करने की बात कहकर, सबको चौंका दिया। उस माननीय डॉक्टर ने स्पष्ट कहा कि जैसे ही सरकार की तरफ से ऑडिट शुरू होगी, कहीं कोई ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। केंद्र सरकार को इस बात का संज्ञान लेकर जनहित में तुरंत ऑडिट के आदेश देने चाहिए।
अब जाहिर सी बात है कि दिल्ली सरकार से जुड़ी दोनों ही बातें अलग-अलग हैं। एक को सरकार के वकील ने सर्वोच्च न्यायालय में कहा है और दूसरे को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वयं स्वीकारा है। इनमें से कौन सच है या कौन झूठा… ये पता लगाना बहुत मुश्किल है।
6 मई को 12:54 पर ANI ने सुप्रीम कोर्ट में ऑक्सीजन संकट पर हो रही सुनवाई को लेकर एक ट्वीट थ्रेड शेयर किया। इसके आखिरी ट्वीट्स में से एक में जस्टिस शाह और दिल्ली सरकार के वकील राहुल मेहरा का कोट था। इसी ट्वीट में लिखा गया था कि राहुल मेहरा ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि दिल्ली सरकार को केवल 555 MT ऑक्सीजन मिली है न कि केंद्र के दावों के मुताबिक 730 MT ऑक्सीजन।
ऑक्सीजन संकट पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई पर ANI का स्क्रीनशॉट
इस सूचना के लगभग दो घंटे बाद 2:52 पर एएनआई ने एक और ट्वीट किया। इस ट्वीट में बताया गया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है और 730 MT ऑक्सीजन दिल्ली को देने के लिए धन्यवाद दिया है। एएनआई के ट्वीट में प्रमाण के तौर पर अरविंद केजरीवाल का पत्र भी लगाया गया है।
इस सूचना के लगभग दो घंटे बाद 2:52 पर एएनआई ने एक और ट्वीट किया। इस ट्वीट में बताया गया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है और 730 MT ऑक्सीजन दिल्ली को देने के लिए धन्यवाद दिया है। एएनआई के ट्वीट में प्रमाण के तौर पर अरविंद केजरीवाल का पत्र भी लगाया गया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा आभार पत्र
इस पत्र में लिखा है, “हम केंद्र सरकार से लगातार प्रार्थना कर रहे थे कि 700 टन ऑक्सीजन हमें दी जाए। कल पहली बार 730 टन ऑक्सीजन मिली। मैं लोगों की तरफ से दिल से आपका आभार व्यक्त करता हूँ। आपसे निवेदन है कि कम से कम इतनी ऑक्सीजन दिल्ली को जरूर दिलवाई जाए। इसमें कोई कटौती न हो। पूरी दिल्ली इसके लिए आपकी आभारी होगी।”
इस पत्र में लिखा है, “हम केंद्र सरकार से लगातार प्रार्थना कर रहे थे कि 700 टन ऑक्सीजन हमें दी जाए। कल पहली बार 730 टन ऑक्सीजन मिली। मैं लोगों की तरफ से दिल से आपका आभार व्यक्त करता हूँ। आपसे निवेदन है कि कम से कम इतनी ऑक्सीजन दिल्ली को जरूर दिलवाई जाए। इसमें कोई कटौती न हो। पूरी दिल्ली इसके लिए आपकी आभारी होगी।”
सोशल मीडिया पर वायरल |
सीएम केजरीवाल का दावा और केंद्र सरकार का दावा एक दूसरे से मेल खाता है जबकि दिल्ली सरकार की ओर से राहुल मेहरा द्वारा कही गई बात (अगर बयान कल के संदर्भ में है तो) सरकार के बयान को ही झूठा बता रही है।
नीचे लाइव लॉ पर कवर हुई आज की हियरिंग का एक स्क्रीनशॉट है। इसमें सॉलिस्टर जनरल के हवाले से कहा गया है कि कल ही दिल्ली को 730 MT ऑक्सीजन मिली। यही बात केजरीवाल ने भी अपने पत्र में कही है कि दिल्ली को कल 730 MT ऑक्सीजन मिली।
No comments:
Post a Comment