जब से दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल की सरकार आयी है, कोई ऐसा मौका नहीं गया, जब अपनी कमियों को छुपाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोषी न ठहराया हो। केजरीवाल से पूर्व दिल्ली ने इतने मुख्यमंत्री देखे लेकिन कभी अरविन्द केजरीवाल की तरह हर वक़्त रोने वाला मुख्यमंत्री नहीं। यह कोई आरोप नहीं, दिल्ली साक्षी है। केंद्र और राज्य सरकारों में अगर कोई मतभेद हुआ, तो उसका राजनीतिक स्तर पर समाधान निकाल लिया जाता था। केंद्र में सरकार किसी भी पार्टी की क्यों न हो, लेकिन जनहित में किसी मुख्यमंत्री और केंद्र में ऐसा टकराओ नहीं देखा, जैसाकि केजरीवाल जब देखो रोना ही रोना। तुम्हारे बस का कुछ नहीं है तो छोड़ो सरकार। कभी किसी का वेतन रोको, कभी किसी का। बार-बार अपने लेखों में उल्लेख करता रहता हूँ कि जब भी सत्ता परिवर्तन होगा, सबसे अधिक भ्रष्ट केजरीवाल सरकार होगी। जिस तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के विरुद्ध भ्रष्टाचार के 370 आरोप लिए घूमने वाला अरविन्द केजरीवाल उससे भी अधिक भ्रष्ट सिद्ध होगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल काम करने से ज्यादा जोर विज्ञापन और टीवी पर आने पर देते हैं। वे कोई ठोस काम करने या इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के बजाय हमेशा कमी का रोना रोते रहते हैं। केजरीवाल की एक खूबी यह भी है कि वे अपनी गलती का ठीकरा दूसरों के सिर फोड़ते रहते हैं। ऑक्सीजन की कमी के बाद अब दिल्ली के सीएम ने कोरोना वैक्सीन की कमी का रोना रोया है। केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि दिल्ली में हमारे पास 5-6 दिन की वैक्सीन बची है। आज वैक्सीन की बहुत कमी है, अगर हमें पर्याप्त वैक्सीन मिल जाए तो हम तीन महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीनेट करना चाहते हैं। दिल्ली में 18 साल से अधिक उम्र के 1.5 करोड़ लोग हैं तो 3 करोड़ वैक्सीन चाहिए। दिल्ली सरकार को अब तक कुल 40 लाख वैक्सीन मिली है। साभार :सोशल मीडिया
आज वैक्सीन की बहुत कमी है, अगर हमें पर्याप्त वैक्सीन मिल जाए तो हम तीन महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीनेट करना चाहते हैं। दिल्ली में 18 साल से अधिक उम्र के 1.5 करोड़ लोग हैं तो 3 करोड़ वैक्सीन चाहिए। दिल्ली सरकार को अब तक कुल 40 लाख वैक्सीन मिली है: दिल्ली के मुख्यमंत्री #COVID19 pic.twitter.com/oeFmJMWJFF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2021
— DEVENDRA CHATURVEDI (TAX ADVOCATE} (@Devendr18522758) May 8, 2021
— Nandan (@Nandan45098777) May 8, 2021
— Mohd Imran (@imranheart4u200) May 8, 2021
सभी राज्य सरकारों को वैक्सीन केंद्र सरकार फ्री में दे तो राज्य सरकार चुनाव के दौरान फ्री वैक्सीन देने की बात क्यों करते हैं। जैसे चुनाव होते है तो केंद्र सरकार फ्री में दे।जैसे प बंगाल
— Gajesingh Bhati beru (@1234567890gajsa) May 8, 2021
कहीं से कुछ मिल जाये,चमत्कार हो जाये,
— AJAY MISHRA (@rdpajay) May 8, 2021
नहीं तो मोदी आरोप ले जाये?
केजरीवाल के कोरोना वैक्सीन का रोना रोते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने क्लास लगानी शुरू कर दी। लोगों ने कहा कि कभी खुद भी कुछ कर लिया कीजिए। अब जब आपके करीबी ऑक्सीजन कालाबाजारी में पकड़े गए हैं तो उससे ध्यान हटाने के लिए वैक्सीन का रोना रो रहे हैं। देखिए सोशल मीडिया पर किस तरह से लताड़ लग रही है…
@ArvindKejriwal
— राजेंद्र जाधव (@RajendraA4) May 8, 2021
केजरीवाल सरकार का एक मात्र उद्देश्य दिल्ली की जनता की सांसों से खेलकर मोदी सरकार को बदनाम करना और ओक्सीजन की काला बाजारी करके भ्रष्टाचार करना। pic.twitter.com/QP5jn6IsGn
Jansankhya 2 crore
— Subhram Kumawat (@SubhramK) May 8, 2021
Vaccine chahiye 3 crore
सर जी आप महान हो
— Trilok (@mittal8691) May 8, 2021
सर 40 लाख में से कितनी लग चुकी, आपने बताया नही,ओर वो जो ऑक्सीजन के सिलेंडर पकड़े गए है आप का साथी इमरान के पास उस विषय पर कोई कॉन्फ्रेंस हुई सुनना चाहते हैं दिल्ली वाले
रोना बंन्घ करो ArvindKejriwal ओर कुछ काम करके भी दिखाओ। पहले बेड फीर ओक्सिजन ओर अब वेक्सिन। ओर केन्द्र सरकार की योजना को अपनी योजना बताकर क्रेडिट लेना भी बंद करो।
— krushna dube (@KrushnaDube) May 8, 2021
ऑक्सीजन के बारे भी यही कहते थे।
— Ramesh (@RKK57102200) May 8, 2021
600 से ज्यादा सिलिंडर कहाँ मिले अरविन्द जी
बहुत बड़ा गड्डा है ।कभी नही भरेगा।
और स्टेट का काम चल रहा है सिर्फ आपकी
दिल्ली में हर चीज की कमी है।
पंजाब भेजना हे क्या।
अभी तक ऑक्सीजन की कमी थी जब आपियों की चोरी पकड़ ली गई तो वैक्सीन की कमी।
— SARVESH (@sarveshkrcht) May 8, 2021
इसने कुछ नहीं किया जिंदगी में, हमेशा दूसरों के भरोसे रहा, उन पर आरोप लगाए कि देखो ये कर नहीं रहे हैं ये नही चाहते कि मेरी चिता में कोई आग देने वाला हो।
तुझे सबकुछ कम ही मिलता हे । फिर कालाबाजारी कोन करेगा
— Chandan Mishra (@Chandan36255906) May 8, 2021
@खुजलीवाल
— sk (@VK00259898) May 8, 2021
No comments:
Post a Comment