राष्ट्रपति बायडेन द्वारा इजराइल का समर्थन करने पर अमेरिकी मुस्लिम संगठन नहीं जाएंगे White House ईद समारोह में

इजराइल-फिलिस्तीन में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन के इजराइल को समर्थन वाले बयान से कट्टरपंथी इस्लामी संगठन बौखला गए हैं। इस बीच अमेरिकी-इस्लामी संबंधों की परिषद (CAIR) ने बायडेन प्रशासन की प्रतिक्रिया के विरोध में व्हाइट हाउस के वार्षिक ईद समारोह का बायकॉट करने का ऐलान किया है।

काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस (सीएआईआर) ने इस मामले में ऐलान किया, “सीएआईआर फिलिस्तीनी नागरिकों पर इजरायली हमलों के बायडेन प्रशासन के बचाव के जवाब में व्हाइट हाउस के ईद समारोह का बायकॉट करेगा।” ट्वीट के साथ CAIR ने गाजा में तबाही की एक तस्वीर भी शेयर की है और लिखा है, “राष्ट्रपति बायडेन, क्या आपका टीवी आपको गाजा में इन बच्चों को दिखाता है? क्या उनकी हत्या आपकी निंदा के लायक है?”

इस्लामिक समूह ने कहा कि वह हिंसा पर अमेरिका के रूख से निराश और परेशान है। सीएआईआर के राष्ट्रीय कार्यकारी निदेशक निहाद अवाद ने कहा, “राष्ट्रपति बायडेन के पास इन अन्यायों को रोकने के लिए राजनीतिक शक्ति और नैतिक अधिकार है। हम उनसे पीड़ितों के पक्ष में खड़े होने का आग्रह करते हैं, पीड़ा पहुँचाने वाले के नहीं।”

निहाद अवाद ने मीडिया को दिए बयान में कहा, “CAIR अन्य अमेरिकी मुस्लिम संगठनों के साथ-साथ राष्ट्रपति बायडेन के ईद समारोह में भाग लेने की योजना को रद्द करता है। हम बायडेन प्रशासन के साथ अच्छे विवेक के साथ ईद नहीं मना सकते हैं, क्योंकि वो इजराइल की रंगभेदी सरकार द्वारा गाजा में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के ऊपर अंधाधुंध बमबारी में न केवल मदद करते हैं, बल्कि उसे उकसाते हैं और सही ठहराते हैं। राष्ट्रपति बायडेन के पास इन अन्यायों को रोकने के लिए राजनीतिक शक्ति और नैतिक अधिकार है।”

क्या कहा था बायडेन ने 

इजराइल-फिलिस्तीन के बीच जारी जंग पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन ने 12 मई को कहा था कि इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है, जब उसके क्षेत्र में हजारों रॉकेट दागे जाते हैं। उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब में यह बात कही थी।

बायडेन ने कहा कि उन्होंने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बातचीत की और उम्मीद है कि जल्द से जल्द हिंसा समाप्त हो जाएगी।

बायडेन ने हमास और अन्य आतंकवादी समूहों द्वारा येरुशलम और ते अवीव पर रॉकेट हमलों की निंदा की थी। उन्होंने इजराइल की सुरक्षा और नागरिकों की रक्षा करते हुए अपनी और अपने लोगों की रक्षा करने के इजराइल के अधिकार के लिए अपना अटूट समर्थन व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने स्थाई शांति बहाल करने की दिशा में संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रोत्साहन से भी अवगत कराया था।(एजेंसीज)

No comments: