AAP के विरुद्ध प्रदर्शन करते भाजपा कार्यकर्ता
भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली ईकाई ने जुलाई 7, 2021 को आम आदमी पार्टी (AAP) और उसके नेताओं के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया। भाजपा का आरोप है कि महामारी के समय में दिल्ली की जनता के लिए आया राशन AAP के कार्यकर्ता चुरा कर खुले बाजार में बेच रहे हैं।
भाजपा को इस बात की जाँच करवाने की मांग करनी चाहिए कि कोरोना की पहली लहर में एक चैनल पर सांसद मनोज तिवारी के साथ चर्चा के दौरान सांसद संजय सिंह ने 5000 रूपए बाँटने की बात कही थी, और उस समय इसी ब्लॉग पर लिखा था कि लोगों को मात्र 2000 रूपए ही मिले थे, बाकी 3000 रूपए कहाँ गए?
विरोध-प्रदर्शन की तस्वीरें दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के ट्विटर अकाउंट पर देखी जा सकती है। त्रिलोकपुरी में भाजपा द्वारा आयोजित प्रदर्शन में वह कार्यकर्ताओं को संबोधित करते दिख रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, “गरीबों का राशन चोरी करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रंगे हाथों पकड़े गए। आधा राशन बेच दिया और पकड़े जाने पर आधा राशन वापस स्कूल में पहुँचाया।”
गरीबों का राशन चोरी करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पकड़े गए रंगे हाथों। आधा राशन बेच दिया और पकड़े जाने पर आधा राशन वापस स्कूल में पहुंचाया। त्रिलोकपुरी में भाजपा द्वारा आयोजित प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए। #KejriwalFailsDelhi@blsanthosh pic.twitter.com/KFLCYj4zWk
— Ramvir Singh Bidhuri (@RamvirBidhuri) July 7, 2021
पूरे मामले में भाजपा नेताओं का दावा है कि उन्होंने त्रिलोकपुरी के गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक स्टोरेज यूनिट से चोरी हुआ राशन बाजार में बेचते हुए आम आदमी कार्यकर्ता को रंगे हाथों पकड़ा है। बिधूड़ी कहते हैं, “गरीबों के लिए राशन न्यू अशोक नगर के गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंड्री स्कूल में रखा गया था। आप कार्यकर्ताओं ने उस राशन को स्कूल प्रबंधन की मिलीभगत से चुरा लिया और खुले बाजार में बेचना शुरू कर दिया।”
वह बताते हैं, “चावल और गेहूँ वाली 516 राशन किट पहले ही चोरी हो चुकी थी और यह दूसरी बार था जब AAP कार्यकर्ता खुले बाजार में बेचने के लिए किट उठाने आए थे, लेकिन हमने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा।”
कभी मिलता था मुफ़्त में राशन, आज ख़रीद रहे हैं खुद का माल
— Mrityunjay Kumar (@MrityunjayUP) July 8, 2021
पाँच साल में पेट नहीं भरा जो अभी भी लगे हुए हैं केजरीवाल? pic.twitter.com/se3qC7YtYH
केजरीवाल को इस बात का मलाल
— Sri Abhi (@abhi21dec2012) July 8, 2021
दिल्ली को लूटने के लिए कम हैं पाँच साल
इसलिए फिर से लगे हैं अरविंद केजरीवाल
कम ही लूट पाए हैं पाँच साल
लगे रहो केजरीवाल 😒😒😒
भ्रष्टाचार के विरोध में हो रहे आन्दोलन से राजनीति में पैदा हुए केजरीवाल स्वयं भ्रष्टाचार की गोंद में बैठे हुए हैं
— अजय सिंह योगी सेवक (@Ajaysinghhyv) July 8, 2021
गिरफ़्तारी की मांग
भाजपा ने राशन चोरी के इस मामले में AAP कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई की माँग की है। बिधूड़ी कहते हैं, “हम माँग करते हैं कि आप विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए और उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए। दिल्ली के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री को भी इस्तीफा दे देना चाहिए।”
2 जुलाई को कथित तौर पर दूसरी बार आप कार्यकर्ता राशन किट चोरी करने के लिए आए थे, लेकिन राशन को बेचते समय रंगे हाथों पकड़े गए। आप पार्टी के एक कार्यकर्ता के घर से बरामद हुआ राशन स्कूल को लौटा दिया गया है।
भाजपा नेता बिधूड़ी ने आरोप लगाते हुए कहा, “सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, लेकिन आप विधायक या पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, जो इन खाद्य राशन किटों की कालाबाजारी में शामिल थे।” बिधूड़ी ने यह भी कहा कि उनके पास घटना की वीडियो क्लिप है और सभी सबूत उपराज्यपाल अनिल बैजल को उचित कार्रवाई के लिए भेज दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment