आरोपित जाकिर (फोटो : एबीपी न्यूज)
दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक महिला और उसकी नाबालिग भांजी के साथ कई सालों तक रेप किया गया और उनका धर्मांतरण कराया गया। इस मामले में आरोपित जाकिर के खिलाफ शाहदरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
हैरानी इस बात से होती है कि इतना सबकुछ होने पर हिन्दू इस तांत्रिकों के पास जाते ही क्यों, जबकि हॉस्पिटल हैं, इतने डॉक्टरों की भीड़ लगी पड़ी है। कब्रों पर जा रहे हैं। अभी कुछ ही दिन पहले सोशल मीडिया पर समाचार था कि किसी ने कुत्ते को मरने बाद नदी किनारे जमीन में गाड़ दिया। चार/पांच दिन के बाद उसने देखा कि कुत्ते की जगह पर हरी चादर पड़ी है, और नदी में नहाने आने वाले उस पर रूपए डाल रहे हैं, कुत्ते के स्वामी उसी समय रूपए डालने वालों को जैसे ही असलियत बतानी शुरू ही की थी कि बहुत पहुंचे हुए पीर की मजार बताने वाला भाग गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए विडिओ देखिये, जिनकी पुष्टि तो नहीं की जा सकते:
इसी तरह मदन लाल खुराना के दिल्ली मुख्यमंत्री रहते यमुना नदी के किनारे रेलवे लाइन की दीवार के साथ झुग्गी वालों ने चार/पांच फुट ऊँची कब्रें बना डाली, हर वीरवार को लम्बी-लम्बी लाइन लगती थी, जब झुग्गियां साफ होने पर उन कब्रों को भी साफ करने पर हड्डियां तक नहीं मिली, निकला मलवा। हर बृहस्पतिवार को वहां खीलें और चादर चढ़ाने वाले क्या मलवे को पूज रहे/रहीं थी। बगल में इतने मंदिर हैं, थोड़ी सी दुरी पर मरघट वाले हनुमान जी का मंदिर है, वहां नहीं जाएंगे, मलवे और कुत्ते की कब्र को पूजने पहुँच जायेंगे। अब इन्हे पद-भ्रष्ट नहीं कहा जाये? यहाँ असली कसूरवार हिन्दू ही है। दूसरे, क्यों उसे घर में गद्दी लगाने की जगह दी? इतने वर्ष हैवानियत का नंगा नाच खिलता रहा, क्यों खामोश रहे?
इलाज के नाम पर हैवानियत
एबीपी की रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित महिला ने दावा किया कि 2005 में जब उसकी उम्र 10 साल की थी तब उसे पहली बार मिर्गी का दौरा पड़ा। इसके बाद लोगों की सलाह पर इसके उपचार के लिए वह जाकिर से मिली जो कि उसके घर आने लगा और घर के सदस्यों को अपने वश में कर लिया। महिला के अनुसार जाकिर ने उसके घर में ही अपनी गद्दी जमा ली और जिन को खुश करने एवं बलि के नाम पर महिला के परिवार वालों से पैसे ऐंठने लगा। महिला के अनुसार पहली बार 13 साल की उम्र में उसके साथ जाकिर ने रेप किया। इसके बाद जाकिर कई सालों तक महिला के साथ ऐसे ही रेप करता रहा और 4 बार महिला का अबॉर्शन भी कराया गया। महिला ने बताया कि रेप करने के बाद जाकिर कहता था कि यह सब शैतान ने किया है।
इसके साथ ही जाकिर ने महिला और उसके भाई का धर्म परिवर्तन करा दिया। महिला ने बताया कि हलफनामे में उसके जन्म के साल को 1985 लिखाया गया जबकि वह 1995 में पैदा हुई थी। इतना ही नहीं महिला ने यह भी दावा किया कि जाकिर ने महिला के पिता का अंतिम संस्कार भी नहीं होने दिया और मोहम्मद यूसुफ नाम बताकर उन्हें दफना दिया गया। महिला ने बताया कि जाकिर ने महिला से घर में ही तीन बार कुबूल कहकर निकाह कर लिया। महिला ने यह भी बताया कि जाकिर पहले से शादीशुदा है और उसकी एक बच्ची भी है।
चुप्पी का आलम ! जाकिर ने महिला की भांजी के साथ भी रेप किया। उसने बताया कि जब वह चौथी क्लास में थी तो जाकिर ने पहली बार उसके साथ रेप किया और उसके बाद से लगातार यह सिलसिला चलता रहा। भांजी ने बताया कि 2017-18 के दौरान जब उसने विरोध करना शुरू किया तो जाकिर ने उसके हाथ पर कई बार ब्लेड से कट मारे और यह कहता कि यह सब जिन को बलि देने के लिए किया जा रहा है नहीं तो वह सभी को परेशान करता रहेगा।
न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुई FIR
एबीपी की रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित महिला ने बताया कि जब वह अपनी भांजी के साथ शाहदरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गए तो वहाँ किसी एक की रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही गई। इस पर महिला ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। अदालत में जब महिला का बयान दर्ज किया गया तब उसकी भांजी ने भी अपने साथ हुए दुष्कर्म की बात बताई, तब अदालत के आदेश पर शाहदरा थाने में भांजी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई। हालाँकि दोनों ने ही पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है। भांजी का कहना है कि उसकी उम्र 16 साल ही है लेकिन सभी कागजात दिखाने के बाद भी पुलिस ने उसकी उम्र 21 साल लिख दी।
हिन्दू संगठन आगे आये मदद को
यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट के कार्यकारी अध्यक्ष जी भगवान गोयल ने कहा है कि उनके सामने महिला और उसकी भांजी के रेप और धर्मांतरण का मामला सामने आया है। गोयल ने बताया कि इस मामले में शाहदरा के डीसीपी से बात की गई है और संगठन पीडिताओं को न्याय दिलाने में उनकी पूरी मदद करेगा। साथ ही समाज सेविका अनिता गुप्ता ने कहा है कि माँ शक्ति एनजीओ के माध्यम से दोनों पीड़िताओं की सहायता की जाएगी। उन्होंने कहा कि मामला धर्मांतरण और रेप का है, पॉक्सो ऐक्ट का मामला होने के बाद भी आरोपित को जमानत मिलना समझ से परे है।

No comments:
Post a Comment