पीड़िता ने आरोप लगाया है कि काम देने के नाम पर भूषण कुमार ने 2017 से अगस्त 2020 तक करीब तीन साल तक उनके साथ इस हरकत को अंजाम दिया है। महिला ने आरोप लगाया कि उसे अलग-अलग जगहों पर भी ले जाया गया।
फिल्मों में किसी भी प्रकार के रोल के लिए यौन शोषण कोई नई बात नहीं। अपने स्वतंत्र पत्रकारिता यानि युवा दिनों से सुनता रहा हूँ। इस तरह के समाचार आज की पीढ़ी के लिए जरूर किसी अपराध का बोध करवाते हैं, लेकिन जब-जब जिस अभिनेत्री ने इस अपराध को उजागर किया, वह अभिनेत्री किस अंधकार में खो गयीं, किसी को पता नहीं और न ही किसी ने उनके अभिनय के कारण जानने की कोशिश की।
जब देश में #metoo अभियान चल रहा था, इसके पक्ष एवं विपक्ष में बॉलीवुड से ही बहुत विचार सामने आए। चर्चित कोरियोग्राफर सरोज खान ने तो यहाँ तक कह दिया था कि अगर फिल्मों में यौन-शोषण होता है, तो रोजी भी देती है। एक अभिनेत्री ने तो सरोज से आगे निकल गयीं, कहती है कि पहले हम-बिस्तर बनती हैं, फिर आरोप लगाती हैं।
Mumbai | Case registered u/s 376 IPC against Bhushan Kumar, managing director, T-Series, at DN Nagar Police station on allegations of rape with a 30-year-old woman on the pretext of engaging her for a project at the company. Probe underway, no arrests made till now: Police
— ANI (@ANI) July 16, 2021
कैसेट किंग गुलशन कुमार के बेटे और टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार पर ब्लात्कार का मामला दर्ज, कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार#BhushanKumarhttps://t.co/YLpqNNVj81
— Filmy Gutargu (@FilmyGutargu) July 16, 2021
Bollywood me molestation, rape cases kisi mystery se kam nahi hai. Final judgement se pahle hi out of court settlement or case close ho jate hai.
— Dilip Jain | दिलीप जैन 🇮🇳 (@dilipjain1979) July 16, 2021
You are very right!! Unfortunately our police system and legal system work like this only!! And that is why Police Reforms and Judicial Reforms have to be legislated without any further delay!! @AshwiniUpadhyay @SushantBSinha @republic @AmitShah @narendramodi
— P.N. Deshpande पी एन देशपांडे (@deshpandepn2013) July 16, 2021
People in the Industry circles know well about Bhushan's raunchy fling with a famous item girl, who keeps complaining of 'Hai Garmi' often.
— Tarun ཊརུན (@YearOfMonk) July 16, 2021
पीड़ित लड़की ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि भूषण कुमार ने उन्हें धमकी दी कि यदि वह इसके खिलाफ जाती हैं तो उसके वीडियोज और फोटोज लीक कर दिए जाएँगे। हालाँकि अभी तक इस मामले में भूषण कुमार या उनकी टीम की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है।
मुंबई पुलिस अब भूषण कुमार से पूछताछ और बयान दर्ज करने वाली है। वे मामले की जाँच कर रहे हैं। भूषण कुमार फिलहाल मुंबई में नहीं हैं। उनके खिलाफ ये रेप केस मुंबई के डीएन नगर पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस सूत्र के अनुसार, भूषण कुमार पर आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), 420 (धोखाधड़ी), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभी तक केस में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पहले भी लग चुके हैं आरोप
ये पहली बार नहीं है जब भूषण कुमार पर इस तरह के आरोप लगे हैं। इससे पहले मीटू मूवमेंट के जरिए मॉडल मरीना कुंवर ने भी भूषण कुमार पर शीरीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था। हालाँकि, उन्होंने इस आरोप को बेबुनियाद बताया था।
भूषण कुमार, टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार के बेटे हैं। वह ऐक्ट्रेस और प्रड्यूसर दिव्या खोसला कुमार के पति हैं। भूषण कुमार ने पिता गुलशन कुमार की हत्या के बाद चाचा कृष्ण कुमार के साथ टी-सीरीज की बागडोर अपने हाथ में ली। साल 2001 में भूषण कुमार ने फिल्म ‘तुम बिन’ से बतौर प्रड्यूसर भी काम शुरू किया। इसके बाद उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस से एक के बाद एक कई बड़ी हिट फिल्में दीं। इनमें ‘भूल-भुलैया’ से लेकर ‘आशिकी 2’, ‘बादशाहो’ से लेकर ‘तुम्हारी सुलु’, ‘भारत’ से लेकर ‘सत्यमेव जयते’ तक शामिल है।
No comments:
Post a Comment