15 अगस्त और क्रिकेट : धोनी के नाम रिकॉर्ड और रिटायरमेंट

15 अगस्त, भारत के लिए गौरव का दिन। ये तारीख, हर हिंदुस्तानी के आज़ाद होने का प्रमाण है। इस दिन अंग्रेजों की बेड़ियों से छूटकर भारत आजाद हुआ था। ये ऐतिहासिक दिन है, लेकिन भारतीय क्रिकेट और क्रिकेट फैन के नजरिये से देखेंगे, तो पता चलता है कि 15 अगस्त का दिन ठीक नहीं रहा है। टीम इंडिया का प्रदर्शन 15 अगस्त को बेहद ही खराब रहा है। न बल्लेबाज चले हैं और न ही टीम ने कोई टेस्ट मुकाबला जीता है.

ये भी बताना जरूरी है कि भारत के महान कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल इसी दिन संन्यास की घोषणा की थी। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर धोनी ने क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कहा था। धोनी का यहां पर जिक्र करना जरूरी है, क्योंकि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिर्फ ही एक ही भारतीय बल्लेबाज ने टेस्ट में पचासा लगाया है और वो हैं एमएस धोनी। 

धोनी के नाम अनोखा रिकॉर्ड 

धोनी का टेस्ट करियर बतौर बल्लेबाज उतना बेहतर नहीं रहा। बावजूद इसके कई रिकॉर्ड्स उनके नाम आज भी दर्ज है। धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ ‘द ओवल’ टेस्ट में 82 रनों की पारी खेली थी।  साल 2014 का वो इंग्लैंड दौरा था। धोनी टीम के कप्तान थे, और इस सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल में ही खेला गया था। पांच मैचों की इस सीरीज को इंग्लैंड ने 3-1 के अंतर से जीता था और ये 15 अगस्त के दिन ही शुरू हुआ था। 

इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।  भारत की बल्लेबाजी फ्लॉप रही। पहले दिन ही टीम 148 पर लुढ़क गई, जिसमें धोनी ने अकेले सबसे ज्यादा 82 रन बनाए थे। यूं कहिये कि धोनी ने लाज बचा ली थी। लेकिन दूसरी पारी में टीम इंडिया और बुरा खेली, महज 94 रनों पर टीम सिमट गई, इस मैच में अंग्रेजों ने धोनी सेना को पारी और 244 रनों के अंतर से हराया था। 

आंकड़ों की बात की जाए तो 15 अगस्त के दिन भारत ने अब तक पांच टेस्ट मैच खेले हैं।  1936, 1952, 2001, 2014 और 2015, इसमें तीन बार सामना भारत का इंग्लैंड से ही हुआ है, और दो बार टीम इंडिया बुरी तरह से हारी है। 1936 में 9 विकेटों से इंग्लैंड ने पटका,  जबकि 2014 में पारी और 244 रनों के अंतर से। साल 1952 वाला टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था। 

दिलचस्प बात ये है कि तीनों ही मुकाबले द ओवल में खेले गए थे। दूसरी तरफ, 2001 और 2015 में भारत का सामना श्रीलंका से हुआ था। दोनों बार मुकाबला गाले में खेला गया। साल 2001 में श्रीलंका ने दस विकेटों से और 2015 में 63 रनों से भारत को हराया था। 

स्वतंत्रता दिवस के दिन टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है। इस बार मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है, और 15 अगस्त के दिन टीम इंडिया बल्लेबाजी कर रही है। उम्मीद यही कर सकते हैं कि न सिर्फ टीम इंडिया मैच जीते, पचासा और शतक लगाकर हिंदुस्तानी फैंस को स्वतंत्रता दिवस का तोहफा दें। 

No comments: