जन सभाओं में अपने आपको ईमानदार और चरित्रवान बताने वाले कितने बड़े चोर और उठाईगिरे हो सकते हैं, यह भारतीय राजनीति में खूब देखने को मिलता रहता है। जो पार्टी का ही माल उड़ाने में लेशमात्र बह संकोच नहीं करता, वह सरकारी खजाने को लूटने में क्यों और किस लिए संकोच करेगा और जनता उसे अपना हितैषी मान फूल बरसाएगी। ये है भावी नेताओं का चरित्र।
कन्हैया कुमार के कांग्रेस में जाने की अटकलों के बीच उनसे जुड़ी एक और खबर सामने आई है। यह कोई सियासी खबर नहीं है और ना ही उनका कोई बड़ा क्रांतिकारी कदम है। दरअसल, कन्हैया पटना स्थित सीपीआई (CPI) कार्यालय के जिस कमरे में बैठते थे, उससे AC निकालकर ले जाने के कारण सुर्ख़ियों में हैं। सीपीआई के प्रदेश सचिव रामनरेश पांडेय ने लाइव हिंदुस्तान से बातचीत में कन्हैया के CPI कार्यालय से एसी ले जाने की बात कही है। पार्टी के प्रदेश सचिव ने बताया कि कन्हैया ने कहा है कि उन्होंने कहीं और कमरा ले लिया है, इसलिए वह कार्यालय से AC ले जा रहे हैं।
कन्हैया के कांग्रेस का हाथ थामने से इतर खबर यह भी है कि पटना में अजय भवन में वह जिस कमरे में बैठते थे, उससे AC भी निकालकर ले गए। पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा कि कन्हैया ने कहा कि कहीं और कमरा ले लिए हैं, तो AC ले जा रहे हैं।https://t.co/a1vBMmQDeN
— Prabhash Jha। प्रभाष झा (@prabhash_jha13) September 27, 2021
टोटी वाले भईया के बाद ऐ.सी. वाले भईया
— Pankaj Kumar Ojha 🇮🇳 (@pkojha82) September 28, 2021
पांडेय ने बताया, ”जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष ने अपने और अपने लोगों के लिए प्रदेश कार्यालय के कमरे में एक एयर कंडीशनर (AC) लगवाया था। उन्होंने एसी ले जाने के लिए हमसे अनुमति भी माँगी थी। हमने उनसे कहा कि यह आपकी ही संपत्ति है। आप इसे ले जा सकते हैं।” बताया जा रहा है कि कन्हैया कुमार ने अपने पार्टी प्रमुख से भी यह बात कही है कि उन्होंने कहीं और कमरा ले लिया है। वह एसी लेकर जा रहे हैं, जिसे वहाँ लगाएँगे।
जब से राहुल गाँधी की ‘युवा टीम’ का हिस्सा बन कर कन्हैया कुमार के कांग्रेस में जाने की अटकलें शुरू हुई हैं, तब से उनकी वामपंथी पार्टी CPI की नींद उड़ी हुई है। सभी मीडिया रिपोर्ट्स इसकी पुष्टि कर रहे हैं कि सितम्बर के अंत तक कन्हैया कुमार के अलावा जिग्नेश मेवानी भी कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं।
वहीं, CPI के नेताओं और कार्यकर्ताओं के दिल की धड़कन बढ़ाते हुए कन्हैया कुमार ने चुप्पी साधी हुई है। ‘हिंदुस्तान’ की खबर के अनुसार, पिछले सप्ताह दिल्ली स्थित CPI दफ्तर में नेता/कार्यकर्ता कन्हैया कुमार का इंतजार करते रह गए, लेकिन वो नहीं पहुँचे। JNU छात्र संघ के अध्यक्ष रहे कन्हैया कुमार को उस दिन पार्टी ने बयान देने को कहा था। कांग्रेस में जाने को लेकर उन्हें चुप्पी तोड़ने को कहा गया था।

No comments:
Post a Comment