प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश को सबसे बड़ी उपलब्धि कि जो कभी अपने दादा फिरोज जहांगीर की कब्र पर न जाने वाले कोट पर जनेऊ पहन रहे हैं, अपना गोत्र हिन्दू बता रहे हैं और अब हिन्दू नवरात्रों पर व्रत।
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा इस बार नवरात्रि के व्रत रखेंगी। ये जानकारी गुरुवार (अक्टूबर 7, 2021) को कांग्रेस पार्टी के हवाले से मीडिया में आई है। एबीपी न्यूज के एडिटर पंकज झा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस बार जानकारी दी गई है कि प्रियंका गाँधी नवरात्रि का व्रत कर रही है।
इसके अलावा प्रियंका गाँधी वाड्रा ने खुद भी शारदीय नवरात्रि की सभी को शुभकामनाएँ दी हैं। इसके साथ उन्होंने देवी माता का महा मंत्र भी लिखा है, “या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।”
कांग्रेस पार्टी की तरफ़ से इस बार जानकारी दी गई है कि प्रियंका गांधी @priyankagandhi नवरात्र का व्रत कर रही हैं
— पंकज झा (@pankajjha_) October 7, 2021
व्रत रखें अच्छी बात है,मगर यूपी इतनी बार जाती है कभी कभी दादाजी की कब्र पर जाना चाहिए, पुरखो का आशीर्वाद भी मिलेगा 🙏
— Vishal Arora (@vishu247365) October 7, 2021
कांग्रेस द्वारा मीडिया में इस बात की जानकारी देने पर और मीडिया द्वारा इसका प्रचार किए जाने पर यूजर मीडिया और कांग्रेस दोनों की खिल्ली उड़ा रहे हैं। आशुतोष झा लिखते हैं, “इस व्रत के दौरान वो निर्जला रहेंगी या फलाहार पर? अगर फलाहार करेंगी तो कौन सा फल खाएँगी, कब-कब खाएँगी, कितना खाएँगी, कटा हुआ खाएँगी या पूरा खाएँगी, कितनी बार चबाएँगी, श्रीमान आपसे निवेदन है कि ये भी जरूर बताइएगा, क्योंकि यही तो न्यूज़ है जो UPSC में पूछा जाएगा।”
इस व्रत के दौरान वो निर्जला रहेंगी या फलाहार पर ?
— Ashutosh Jha (@Ajashutoshjha) October 7, 2021
अगर फलाहार करेंगी तो कौन सा फल खाएँगी, कब-कब खाएँगी, कितना खाएँगी , कट हुआ खाएँगी या पूरा खाएँगी, किताब बार चबाएँगी , श्रीमान आपसे निवेदन है कि ये भी जरूर बताइएगा , क्योंकि यही तो न्यूज़ है जो UPSC में पूछा जाएगा.!🙏🙏
एक यूजर ने कहा, “वो दिन जब कांग्रेस ने बेसहाय गाय को केरल में सिर्फ इसलिए काटा था क्योंकि उन्हें भाजपा का विरोध करना था उस दिन मेरा आखिरी दिन था कि मैंने कांग्रेस को समर्थन दिया।”
The day when INC slaughtered a Innocent Cow in Kerala to oppose BJP, that day was my last day of support for INC
— GumNaam Hai Koi (@Gumnam_Hai__Koi) October 7, 2021
रौशन नारायण लिखते हैं, “कोई नवरात्रि का व्रत करे तो इसकी भी जानकारी ट्वीट किया जाता है और हमारे आदरणीय पत्रकार इसका भी उल्लेख करते है।”
मोदी जी करते तो प्रचारजीवी ।प्रियंका करे तो मास्टरस्ट्रोक
— Aku (@akuvand) October 7, 2021
देवेश उपाध्याय ये जानकारी पढ़कर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहते हैं, “तो क्या हम लोग नाचें पंकज झा। यही न्यूज है आपकी रिपोर्टर के तौर पर कि कौन व्रत रखता है कौन शौच जाता है कौन कब सोता है। शर्म आनी चाहिए तुम्हें अपने पर और तुम्हारी जैसी पत्रकारिता पर।”
Toh kya hum log naache @pankajjha_ yahi news hai apki being a reporter kaun vrat karta hai kaun sauch jata hai kaun kab sota hai shame on you and your type of journalism
— Devesh Upadhyaya (@Dev1307) October 7, 2021
थैंक यू मोदी जी
— Rahul Kumar (@rahulroy4you) October 7, 2021
अब तो बस ओवैसी जी बचे हैं।
साल दो साल में वो भी नवरात्रि करने लगेंगे😀😀
आलोक लिखते हैं, “ये तो अजूबा हो गया! इस देश में पहली बार किसी ने नवरात्रि का व्रत रखा है। घर पहुँचते में मुर्गी की टांग चबाई जाएगी या पोर्क धांसा जाएगा पास्ता के साथ। गजब लीक, ग़ज़ब की ब्रेकिंग!”
एक तरह से देखा जाए तो यूजर की प्रतिक्रिया गलत नहीं हैं क्योंकि ये वाकई हैरान करने वाला है कि कोई व्रत रखता है तो उसे मीडिया में प्रसारित कर दिया जाता है।
चुनावों से पहले हिंदू बन रहे राहुल-प्रियंका, बाकी राज्यों में कैसा हाल?
@INCIndia वाला चौराहे पर गोहत्या के फोटो है मेरे पास!!
— ShradhasumanRai (@shradhasumanrai) October 7, 2021
नवरात्रि है नही तो पोस्ट कर देती
Ab pakka desh m emergency
— Rinkaj Tyagi (@RinkajTyagi) October 7, 2021
Lgwayegi ye🙏🚩🙏🚩🤣😂😂
ये राजनीति के बंटी और बबली की जोड़ी है। कुछ न होगा इनसे।
— R Chauhan (@RChauha47840193) October 7, 2021
शाम के भोजन मे पोर्क लेंगी या बीफ
— सुनील कुमार मिश्रा (@SUNILKU4878) October 7, 2021
या पूर्व की एक कांग्रेसी उपवास वाले ड्रामे की तरह छोले-भटूरे खाऐगी।
🤮🤮🤮
No comments:
Post a Comment