कांग्रेस नेता पर बीच सड़क हमला (वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट)
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोग लाठियों से एक व्यक्ति की बुरी तरह पिटाई करते दिख रहे हैं। यह वीडियो कांग्रेस शासित राजस्थान की बताई जा रही। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यह घटना बीकानेर-नोखा मार्ग पर 7 अक्टूबर 2021 को हुई। पिट रहे शख्स की पहचान कांग्रेस नेता मेघ सिंह के तौर पर हुई है। वे नोखा देहात कांग्रेस अध्यक्ष हैं।
घटना का वीडियो शेयर करते हुए राजस्थान बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने ट्वीट किया है, “नोखा, राजस्थान का ये विडियो देखकर रूह काँप जाएगी। राजस्थान से ढोंग करने यूपी जाने वाले कांग्रेसियों, देखो तुम्हारे शासित राज्य को तुमने क्या बना दिया।”
नोखा , राजस्थान का ये विडियो देखकर रूह काँप जाएगी ।
— Laxmikant bhardwaj (@lkantbhardwaj) October 7, 2021
राजस्थान से ढोंग करने यूपी जाने वाले कांग्रेसियों , देखो तुम्हारे शासित राज्य को तुमने क्या बना दिया 👇 pic.twitter.com/9MDPJriChZ
क्या बंटी और बबली कभी राजस्थान का रुख करेंगे या फिर अपनी सरकार की अकर्मण्यता को समर्थन करके इसीतरह खुलेआम हो रही लिंचिंग को जायज ठहराएंगें
— MLMANDOWARA🇮🇳🇮🇳 (@MLMANDOWARA) October 8, 2021
यह बेशर्मी की नकाब कभी अपने चेहरे से उतार कर राजस्थान की अपनी सरकार को आईना दिखाएंगे या फिर उतर प्रदेश मे जो गलत हैं वह राजस्थान मे जायज हैं
शहज़ाद पूनावाला ने ट्वीट करते हुए कहा है, “बीकानेर का यह नज़ारा, राजस्थान में आम बन चुका है। दिनदहाड़े ऐसी घटनाएँ जो मजबूर कर देती हैं यह पूछने के लिए कि क़ानून व्यवस्था कहाँ है? परंतु लिंचिंग पर बड़ा ज्ञान देनेवाली मंडली आज पूर्ण तरीक़े से ख़ामोश है!”
बीकानेर का यह नज़ारा, राजस्थान में आम बन चुका है । दिन दहाड़े ऐसी घटनाएँ जो मजबूर कर देती है यह पूछने के लिए की क़ानून व्यवस्था कहाँ है ?
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) October 8, 2021
परंतु लिंचिंग पर बड़ा ज्ञान देनेवाली मंडली आज पूर्ण तरीक़े से ख़ामोश है! pic.twitter.com/QCJr0cHEEz
ये मामले में @RahulGandhi एंड पार्टी आयेगी राजस्थान pic.twitter.com/5CFrD1E47F
— Mishrilal (@MishrilalMishr6) October 8, 2021
every indian is free to move anywhere in india. elected goon yogi, hasnt acted in lakhimpur case. clear evidences are, that mishra mowed down farmers with his thar. still no justice. he isnt even questioned. nothing we can expect from the sons of parsuram, father of terrorism.
— JP Singh (@JPSingh2580) October 8, 2021
@BJP4Rajasthan कहीं दिखाई नहीं देती! बूढ़े हो गए सब के सब! सब ये सोच रहे हैं, की दूसरा आएगा मुद्दा उठाने! इन्हें लगता है राजस्थान की जनता ने गारंटी ले रखी है, बारी बारी कांग्रेस और भाजपा को जिताने की, सो क्यों मेहनत करें! लेकिन अपवाद भी हो जाता है कभी!
— Indian Aborigine😎 (@IndianAborigine) October 7, 2021
teri maa vasundhra kaha hai? wo bc bas vote mangne se hi mtlab rkhti h kya
— JP Singh (@JPSingh2580) October 8, 2021
नोखा से BJP विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने कांग्रेस नेता पर हुए हमले को निंदनीय बताया है। साथ ही कहा है कि कांग्रेस शासन में अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि खुद कांग्रेसी नेता ही हमले का शिकार हो रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार वायरल वीडियो हिम्मटसर गाँव का है, जो बीकानेर-नोखा राजमार्ग पर पड़ता है। यहाँ देशनोक में करणी माता के दर्शन कर लौट रहे मेघ सिंह की कार को बोलेरो सवार हमलावरों ने पहले टक्कर मारकर रोका फिर उन्हें बाहर खींच उनकी पिटाई शुरू कर दी।
Yeah sthiti Rajasthan ki nahi hai ..Yeah puray India ki hai .
— Ashwin (@ashwinaoc) October 7, 2021
Kahi bhi aisi ghatna par log apnay aap ko dur he rakhtay hai
बोस डी के कहने का मतलब ये है कि कांग्रेसियों ने राजस्थान बर्बाद कर।दिया यहाँ फैक्ट चेक करने वाली को सी बात है जो फुदक के रिप्लाई कर रहा है
— Dheraj Mena🇮🇳 (@DherajMena) October 7, 2021
मेघ सिंह को लाठी-डंडों से तब तक पीटा गया जब तक वे बेसुध नहीं हो गए। उनके सिर, कमर और पैरों को बार-बार निशाना बनाया गया। बुरी तरह से घायल कांग्रेस नेता को स्थानीय बागड़ी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर देखते हुए उन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा मजरूब मेघसिंह को अस्पताल पहुंचा उपचार करवाया जहां से ईलाज हेतु पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया। वीडियो फुटेज के आधार पर हरीसिंह, बृजलाल, गुलाबसिंह, रामकुमार, पृथ्वीराज की पहचान की जा चुकी है,अन्य व्यक्तियों की पहचान व तलाश जारी है@Rajendra4BJP
— Bikaner Police (@Bikaner_Police) October 8, 2021
हमलावरों ने पीट पीटकर मेघ सिंह के दोनों पैर तोड़ दिए। ये भी बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो खुद हमलावरों ने दहशत फैलाने के लिए बनाया। रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस नेता के वाहन को भी निशाना बनाया गया। बीच-बचाव को आए उनके भाई माल सिंह और बेटा जीतू सिंह भी घायल हो गया। हमले की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
ऑप इंडिया को स्थानीय पुलिस ने बताया कि पारिवारिक विवाद में यह घटना अंजाम दी गई। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। आरोपितों की पहचान हरी सिंह, बृजलाल, गुलाब सिंह, रामकुमार और पृथ्वीराज के तौर पर हुई है।
No comments:
Post a Comment