उत्तर प्रदेश में चुनाव आने वाले हैं, प्रदेश में चुनावी गर्मी अभी से ही देखने को मिल रही है। ऐसे में हर पार्टी ने चुनाव के लिए अपनी ताकतें झोंकनी शुरू कर दी है। एक ओर जहाँ चुनाव के मद्देनज़र विपक्ष में एकजुटता देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी ओर पार्टियों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए वादे करने भी शुरू कर दिए है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने चुनाव से पहले यह ऐलान किया कि अगर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो छात्राओं को मुफ्त में स्मार्टफोन और स्कूटी दी जाएगी।
जनता को किसी भी पार्टी द्वारा फ्री में मिल रहे प्रलोभनों पर गहन चिंतन करना चाहिए। इसके दुष्परिणामों पर चिंतन करना चाहिए। कोई पार्टी अपने खजाने से जनता से वोट लेने के लिए नकद और शराब आदि के अलावा कुछ नहीं देती, सबकुछ सरकारी खजाने से देते हैं, जिसका प्रभाव कीमतों पर पड़ता है। जनता को इन प्रलोभनों से सचेत रहने की जरुरत है। कोरोना के कारण आज तक मिल रहे फ्री में राशन और वैक्सीन आदि का परिणाम है महंगाई आसमान छू रही है। निगम पार्षद से लेकर सांसद तक को फ्री में मिल रही सुविधाओं और पेंशन का भारतीय अर्थव्यवस्था पर जो प्रभाव पड़ रहा है, उस ओर किसी का ध्यान नहीं। जिस दिन जनता से लेकर सांसद तक को मिल रही फ्री की रेवड़ियां बंद हो गयीं, सरकारी खजाने में हर महीने करोड़ों की बचत होने से महंगाई नाम की कोई चीज नहीं होगी।
प्रियंका वाड्रा ने ट्वीट कर किया ऐलान
कल मैं कुछ छात्राओं से मिली। उन्होंने बताया कि उन्हें पढ़ने व सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन की जरूरत है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 21, 2021
मुझे खुशी है कि घोषणा समिति की सहमति से आज UP कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन और स्नातक लड़कियों को इलेक्ट्रानिक स्कूटी दी जाएगी। pic.twitter.com/hoW5DfhS3f
चल झूठी सरकार बनेगी ही नी तेरी, सरकार बनते ही पहले कही चोरी की जाएगी फिर चोरी का पैसा ठिकाने लगाने के लिए पैसा लगाया जाएगा,
— II (INDIA+ISRAEL) (@Saxenarohit3010) October 21, 2021
इसलिए जनता ने पहले से समझ चुकी है की चोरी कैसे रोकनी है
बाबा जी की जय हो
प्रियंका वाड्रा करो तैयारी, आ रही है फिर से भाजपा हमारी
लड़की हूँ मजबूर हूँ pic.twitter.com/Gc2I85P3e0
— Manish Singh (@ManishS68853957) October 21, 2021
यही फर्क है प्रियका वाड्रा जी....
— Poonam Thakur (@RajputKanyaUP) October 21, 2021
योगी सरकार में बेटियां स्मार्टफोन की बात कर रही हैं और कांग्रेस राज में अपनी आबरू बचाने की।
जिस वक्त यूपी की बेटियों से आप बात कर रही थीं उस वक्त राजस्थान में एक बेटी की इज्जत से बलात्कारी खिलवाड़ कर रहा था।https://t.co/iIr6m5qXmU
कांग्रेस बता दे जनहित में कौनसा कार्य 63वर्ष मे पुरा किया। कौनसी नारी सशक्तिकरण की बात कर रही प्रियंका,राजस्थान और छतीसगढ में बलात्कार और नारी हत्याओ खिलाफ भी कुछ तो करती, कांग्रेस की ही सरकार है?
— Balwant Singh Rathod (@Singhnsb1) October 22, 2021
सपा और सुभासपा आए साथ
आगामी वर्ष में उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं, जिसका असर अभी से ही देखने को मिल रहा है। पार्टियों ने अभी से लुभावने वादे करने शुरू कर दिए है। इसी क्रम में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से शिष्टाचार मुलाकात के बाद गठबंधन को लेकर स्थिति को साफ कर दिया।
अखिलेश यादव से बातचीत के दौरान ओपी राजभर ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के साथ सभी वर्गों को धोखा देने वाली भाजपा सरकार के केवल चार दिन बचे है। अबकी बार उत्तर प्रदेश से भाजपा साफ़ होक रहेगी।’
सुभासपा व सपा के वादे
समाजवादी पार्टी और सुभासपा के गठबंधन के दौरान, दोनों पार्टियों ने कुछ वादें भी किए है। उनका कहना है कि “सुभासपा ने हमेशा सामाजिक न्याय की बात कही है, चाहे फिर वह आबादी व आर्थिक आधार पर आरक्षण, सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करना, प्राथमिक विद्यालय में तकनीकी शिक्षा, घरेलू बिजली बिल माफ, महिलाओं को 50 फ़ीसदी आरक्षण, गरीबों को मुफ्त इलाज, कुटीर एवं लघु उद्योग से बेरोजगारों को रोजगार, प्राथमिक वद्यिालय से स्नातकोत्तर तक निशुल्क शिक्षा, बिना भेदभाव के नौकरी, सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू कराना, निशुल्क स्वास्थ्य-शिक्षा और बिजली आदि, उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनने के बाद हम यह सारे काम करेंगे।”
No comments:
Post a Comment