उत्तर प्रदेश चुनाव : प्रियंका वाड्रा ने किया छात्राओं को स्मार्टफोन और स्कूटी देने का वादा

उत्तर प्रदेश में चुनाव आने वाले हैं, प्रदेश में चुनावी गर्मी अभी से ही देखने को मिल रही है। ऐसे में हर पार्टी ने चुनाव के लिए अपनी ताकतें झोंकनी शुरू कर दी है। एक ओर जहाँ चुनाव के मद्देनज़र विपक्ष में एकजुटता देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी ओर पार्टियों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए वादे करने भी शुरू कर दिए है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने चुनाव से पहले यह ऐलान किया कि अगर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो छात्राओं को मुफ्त में स्मार्टफोन और स्कूटी दी जाएगी। 

जनता को किसी भी पार्टी द्वारा फ्री में मिल रहे प्रलोभनों पर गहन चिंतन करना चाहिए। इसके दुष्परिणामों पर चिंतन करना चाहिए। कोई पार्टी अपने खजाने से जनता से वोट लेने के लिए नकद और शराब आदि के अलावा कुछ नहीं देती, सबकुछ सरकारी खजाने से देते हैं, जिसका प्रभाव कीमतों पर पड़ता है। जनता को इन प्रलोभनों से सचेत रहने की जरुरत है। कोरोना के कारण आज तक मिल रहे फ्री में राशन और वैक्सीन आदि का परिणाम है महंगाई आसमान छू रही है। निगम पार्षद से लेकर सांसद तक को फ्री में मिल रही सुविधाओं और पेंशन का भारतीय अर्थव्यवस्था पर जो प्रभाव पड़ रहा है, उस ओर किसी का ध्यान नहीं। जिस दिन जनता से लेकर सांसद तक को मिल रही फ्री की रेवड़ियां बंद हो गयीं, सरकारी खजाने में हर महीने करोड़ों की बचत होने से महंगाई नाम की कोई चीज नहीं होगी।   

प्रियंका वाड्रा ने ट्वीट कर किया ऐलान

उत्तर प्रदेश चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश में छात्राओं को फ्री स्मार्टफोन और स्कूटी देने का वादा किया है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि कल वो कुछ छात्राओं से मिली थी, उन्हें पता चला की छात्राओं को सुरक्षा और पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन की ज़रूरत है, जिसके बाद पार्टी ने छात्राओं में स्मार्टफोन और स्कूटी के वितरण का फैसला लिया है। कांग्रेस के इस फैसले पर छात्राओं ने अपनी ख़ुशी सोशल मीडिया के माध्यम से ज़ाहिर की है। 
कुछ दिन पहले प्रियंका गांधी ने आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिला उम्मीदवारों को देने का ऐलान किया था। कांग्रेस के इन बड़े ऐलान के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं की आगामी चुनाव में महिला मतदाताओं के ज़्यादा से ज़्यादा वोट पाने की पार्टी की रणनीति है। 
सुभासपा और समाजपार्टी का गठबंधन, दिया “अबकी बार, भाजपा साफ़” का नारा
हर पार्टी ने यूपी चुनाव के लिए अपनी ताकत झोंक दी है। अभी से ही उत्तर प्रदेश चुनाव की तैयारी ज़ोरों पर है। चुनावी माहौल में विपक्ष की एकजुटता भी दिखाई दे रही है। मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को हराना ही विपक्ष के लिए चुनौती बन गई है।  इसी क्रम में आज सुभासपा और समाजवादी पार्टी का गठबंधन हुआ है। गठबंधन के बाद पार्टियों ने “अबकी बार, बीजेपी साफ़” का नारा दिया है। 

सपा और सुभासपा आए साथ

आगामी वर्ष में उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं, जिसका असर अभी से ही देखने को मिल रहा है। पार्टियों ने अभी से लुभावने वादे करने शुरू कर दिए है। इसी क्रम में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से शिष्टाचार मुलाकात के बाद गठबंधन को लेकर स्थिति को साफ कर दिया। 

अखिलेश यादव से बातचीत के दौरान ओपी राजभर ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के साथ सभी वर्गों को धोखा देने वाली भाजपा सरकार के केवल चार दिन बचे है। अबकी बार उत्तर प्रदेश से भाजपा साफ़ होक रहेगी।’

सुभासपा व सपा के वादे

समाजवादी पार्टी और सुभासपा के गठबंधन के दौरान, दोनों पार्टियों ने कुछ वादें भी किए है।  उनका कहना है कि “सुभासपा ने हमेशा सामाजिक न्याय की बात कही है, चाहे फिर वह आबादी व आर्थिक आधार पर आरक्षण, सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करना, प्राथमिक विद्यालय में तकनीकी शिक्षा, घरेलू बिजली बिल माफ, महिलाओं को 50 फ़ीसदी आरक्षण, गरीबों को मुफ्त इलाज, कुटीर एवं लघु उद्योग से बेरोजगारों को रोजगार, प्राथमिक वद्यिालय से स्नातकोत्तर तक निशुल्क शिक्षा, बिना भेदभाव के नौकरी, सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू कराना, निशुल्क स्वास्थ्य-शिक्षा और बिजली आदि, उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनने के बाद हम यह सारे काम करेंगे।”

No comments: