कर्नाटक : ‘जब रेप होना ही है तो लेटो और मजे लो’: रमेश कुमार, कांग्रेस विधायक

                                                             साभार: मैसूर टुडे
कर्नाटक में कांग्रेस के एक विधायक हैं। नाम है केआर रमेश कुमार। 6 बार के विधायक हैं। विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। रमेश कुमार अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इस बार भी उनके एक बयान पर विवाद शुरू हो गया है। उनका कहना है कि ‘जब रेप होना ही है तो लेटो और मजे लो’। उन्होंने यह बात 16 दिसंबर 2021 को सदन में कही जब कई विधायक बारिश और बाढ़ की वजह से बिगड़े हालात को लेकर अपनी बात रखना चाहते थे।

असल में विधायक अपनी बात रखने के लिए सदन की कार्यवाही आगे बढ़वाना चाह रहे थे, जबकि विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े इसे समय से खत्म करना चाहते थे। लगातार उठती माँग को लेकर स्पीकर ने कहा, “यदि सबको समय दिया गया तो चलेगा कैसे। आप विधायकों का निर्णय मुझे स्वीकार होगा। जैसे चल रहा उसे चलने दीजिए। इस स्थिति का आनंद उठाएँ। मेरी चिंता सदन को लेकर है। इसे मैं करता रहूँगा। बाकी व्यवस्था को मैं कंट्रोल नहीं कर सकता।”

इसी बीच कोलार जिले की श्रीनिवासपुर से विधायक रमेश कुमार ने कहा, “देखिए एक कहावत है- जब रेप होना ही है तो लेट जाइए और मजे लीजिए। आपकी इस वक्त वही स्थिति है।” इस टिप्पणी पर सदन में मौजूद कई विधायकों ने ठहाके भी लगाए।

इस बयान को लेकर कांग्रेस विधायक पर कार्रवाई की माँग करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे (Shobha Karandlaje) ने कहा है, “ये 6 बार के विधायक की सोच और मानसिकता है। कांग्रेस विधायक ने रेप को महत्वहीन बताने की कोशिश की है। केआर रमेश कुमार को सुवर्ण सौधा (विधानसभा) में घुसने भी नहीं देना चाहिए। उन्हें विधानसभा और कांग्रेस  दोनों से बाहर किया जाए।”

रमेश कुमार पूर्व में भी इस तरह के बयान दे चुके हैं। विधानसभा अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने अपनी तुलना बलात्कार पीड़िता से की थी। इसको लेकर भी काफी विवाद हुआ था। इसी तरह एक बार अपनी ही पार्टी के साथी रहे केएच मुनियप्पा के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा था, “मैं मर्दों के साथ सोना पसंद नहीं करता। मेरे पास अपनी पत्नी है। हो सकता है कि उनकी मुझमें दिलचस्पी हो लेकिन मुझे उनमें दिलचस्पी नहीं है। मेरा किसी के साथ एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर नहीं हैं।”

No comments: