केरल में चल रहा था पार्टनर एक्सचेंज रैकेट : एक ही समय में तीन पुरुष करते पत्नी से सेक्स

केरल में पत्नियों के अदला-बदली में शामिल 7 लोग गिरफ्तार (साभार: mathrubhumi)
केरल में एक ऐसा नेटवर्क सामने आया है जिसमें शामिल लोग सेक्स के लिए पत्नियों की अदला-बदली (Wife Swapping) करते थे। इस सिलसिले में कोट्टायम के समीप कारुकाचल से सात लोगों को रविवार (9 जनवरी 2022) को गिरफ्तार किया गया। पत्नियों की अदला-बदली के इस नेटवर्क से जुड़े लोग टेलीग्राम और मैसेंजर ऐप के जरिए एक दूसरे से संपर्क करते थे। इस गिरोह के एक हजार से अधिक सदस्य बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पति उससे जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाता है और अन्य व्यक्ति के साथ भी ऐसे संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा है। शिकायत करने वाली महिला के साथ 9 लोगों ने यौन उत्पीड़न किया था।

जानकारी के मुताबिक केरल के कोट्टायम जिले में रहने वाली महिला ने करुकाचल पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में महिला ने कहा था कि उसका पति किसी दूसरे शख्स के साथ यौन सबंध बनाने के लिए उसके ऊपर दबाव डाल रहा है। उसके साथ अप्राकृतिक सेक्स भी किया गया है। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने उसके पति और दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया।

इन गिरफ्तारियों के बाद पुलिस को ‘पार्टनर एक्सचेंज रैकट’ के बारे में पता चला। पुलिस ने तहकीकात की तो पता चला कि ‘पार्टनर एक्सचेंज रैकेट’ में एक हजार से भी अधिक कपल शामिल हैं और सेक्स के लिए बड़े स्तर पर महिलाओं की अदला-बदली की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, जहाँ एक तरफ इस मामले में अभी तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं 25 अन्य लोग निगरानी में हैं। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियाँ भी हो सकती हैं।

पुलिस के मुताबिक, ये पूरा ‘सेक्स एक्सचेंज रैकेट’ टेलीग्राम और दूसरे ऑनलाइन मैसेंजर ऐप के जरिए चलता है। कोट्टायम जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी IANS को बताया, “पहले ये लोग टेलीग्राम और दूसरे मैसेंजर ग्रुप्स में शामिल होते हैं और फिर दो या तीन कपल आपस में मुलाकात करते हैं। इसके बाद महिलाओं की अदला-बदली होती है। इस तरह के मामले भी सामने आए हैं, जहाँ एक महिला के साथ एक ही समय पर तीन अलग-अलग पुरुषों द्वारा यौन सबंध बनाए गए। इस रैकेट में पैसों का भी लेन-देन होता है। कई लोग पैसों के लिए अपनी पत्नियों को सिंगल पुरुषों के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करते हैं।”

पुलिस का कहना है कि इस मामले में ये भी देखा जा रहा है कि कहीं इस तरह के और रैकेट तो नहीं चल रहे हैं और इनका आपस में कोई संबंध तो नहीं। फिलहाल जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वो अलफूजा, कोट्टायम और अर्नाकुलम जिले के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, इस तरह के रैकेट में राज्य के हर हिस्से के लोग शामिल हैं और ज्यादातर सदस्य आर्थिक रूप से संपन्न हैं।

इससे पहले केरल के कायाकुलम में भी साल 2019 में इस तरह का मामला सामने आ चुका है। 2019 में इसी तरह की घटना में कायमकुलम में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार लोगों में से एक की पत्नी ने आरोप लगाया था कि उसे दो लोगों के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया। पति उसे और अजनबियों के साथ सोने के लिए कह रहा था। वे शेयरचैट के जरिए कम्युनिकेट कर रहे थे।

No comments: