धर्म संसद पर सियापा करने वाले मौलाना तौकीर रज़ा के हिन्दू विरोधी भाषण पर चुप्पी ही नहीं साधे हुए हैं, बल्कि उनके साथ चुनावी गठबंधन कर रहे हैं। हिन्दू वोट लेने के लिए कोई हनुमान चालीसा पढ़ता तो कोई कोट पर जनेऊ डाल मंदिरों में माथा टेकते नज़र आते हैं, लेकिन हिन्दू को अपमानित करने वालों से गठबंधन कर उनका दोगलापन जाहिर करता है। जितने भी मोदी-योगी है सबके मुंह में दही जम गया है। क्या हिन्दुओं को अपमानित और डराने धमकाने वाले ही उनके वोटबैंक है? यदि यही उनका धर्म है, सिद्धांत है फिर क्यों हिन्दुओं से वोट मांगते हैं? फिर किस लालच में हिन्दू इनका समर्थन करते हैं?
हिंदुओं के खिलाफ बयानबाजी करने वाले मौलाना तौकीर रजा ने अब न्यूज 18 के एंकर अमन चोपड़ा को ऑन शो धमकाया है। तौकीर रजा के पुराने बयानों पर जब चोपड़ा के शो में सवाल किया गया तो रजा ने गुस्सा दिखाते हुए एंकर को कहा कि या तो वो उनसे तमीज में बात करें वरना उनका मुँह तोड़ दिया जाएगा।
तौक़ीर रज़ा के फ़िर बिगड़े बोल, बीच बहस में एंकर को दी धमकी#DeshNahinJhukneDenge #Upelections2022 @AmanChopra_ pic.twitter.com/cN9bidF6wc
— News18 India (@News18India) January 18, 2022
इस विचारधारा ने सत्ता के लिए...
— Suraj 🌄 (@SurajKumarAntal) January 18, 2022
* बंटवारा करके कितना बड़ा देश तोड़ दिया था, मुंह क्या चीज़ है ?
* इमेरजैंसी लगाकर कितनों का मनोबल तोड़ दिया था, मुंह क्या चीज़ है?
* धरती हिलाकर कितनों का घर तोड़ दिया था, मुंह क्या चीज़ है ?
pic.twitter.com/F6P60wZP6g
भाई उनका धंधा सिर्फ हिंदुओ के धर्म संसद पर चूड़ियां पटक कर और विधवा विलाप कर के ही चलता है।
— @ (@aditya_akg97) January 18, 2022
उन धंधे वालों और वालियों को तो यह शांतिदूत प्यार और अमन फैलाता हुआ दिखेगा।
ये मुल्ला टिकट मिलने पर इतनी बदतिमीजी कर रहा है तो नेता बनने के बाद क्या करेंगा ?
— Deepak shah : Hindu (@Deepak19680106) January 19, 2022
देश मे कानून है कि नही ?
कोंग्रेस ओर सपा ऐसे ही गुंडों के सहारे देश को आगे ले जाना चाहते है, फिर भारत और पाकिस्तान में कोई फर्क नही रह जायेगा.
जो यह बोल रहा है वही भाषा कांग्रिस में जाने की न्यूनतम आवश्यकता है।
— N Anand 🇮🇳 (@NAnandTiwari) January 18, 2022
सिर तन से जुदा नहीं करवाना है ना अमन जी को।
— Monika (@Monika99104106) January 18, 2022
न्यूज 18 ने तौकीर रजा के बिगड़े बोल की क्लिप साझा करते हुए जानकारी दी कि कैसे बीच बहस में उनके एंकर को रजा से धमकी मिली। वीडियो में सुन सकते हैं कि रजा एंकर से कहते हैं, “तमीज में बात करोगे तो तमीज में जवाब मिलेगा। वरना तुम्हारी भी जूताकारी हो जाएगी, बद्तमीजी की तो।”
तौकीर की इस भाषा को सुन अमन पूछते हैं कि आखिर वो कर क्या लेंगे? एंकर लगातार पूछते हैं कि तौकीर ने गली-गली खून बहेगा वाला बयान दिया ही क्यों? वीडियो में नजर आ रहा है कि जितनी देर चोपड़ा अपनी बात करते हैं रजा शांत नहीं होते और हाथ-पाँव पटकते रहते हैं। थोड़ी देर में फिर रजा को कहते सुना जाता है, “तमीज से बात की तो जवाब मिलेगा। बद्तमीजी करने पर मुँह तोड़ दिया जाएगा।” चोपड़ा सवाल करते हैं कि कैसे तोड़ेंगे मुँह? क्या उनका हाल भी कमलेश तिवारी की तरह कर दिया जाएगा।
तौकीर रजा का कॉन्ग्रेस को समर्थन और हिंदुओं से घृणा
बता दें कि मंगलवार को खबर आई थी बरेली के ‘आला हजरत शरीफ’ के तौकीर रजा खान ने कॉन्ग्रेस पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है। हिंदुओं के खिलाफ ज़हर उगलने के बाद वो सुर्ख़ियों में आए थे। उत्तर प्रदेश में कॉन्ग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के इस बात का ऐलान किया कि मौलाना तौकीर रजा खान ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी को समर्थन दिया है। साथ ही प्रियंका गाँधी के साथ तौकीर रजा व अन्य मुस्लिम नेताओं की एक तस्वीर भी वायरल हुई।
इस खबर के फौरन बाद तौकीर रजा की वो वीडियोज भी इंटरनेट पर हर जगह छा गई जिनमें रजा ने भड़काऊ भाषण देते हुए कहा था कि जिस दिन मुस्लिम कानून हाथ में ले लेंगे, उस दिन हिंदुओं को पूरे देश में कहीं पनाह नहीं मिलेगा। रजा ने कहा था, “अगर ये गुस्सा फुट पड़ा, जिस दिन मेरा नौजवान मेरे कंट्रोल से बाहर आ गया उस दिन….. । लोग मुझे कहते हैं कि तुम तो बुजदिल हो गए हो, तो मैं कहता हूँ कि पहले मैं मरूँगा, उसके बाद तुम्हारा नंबर आएगा। मैं अपने हिंदू भाइयों से खासतौर पर कहता हूँ कि मुझे उस वक्त से डर लगता है, जिस दिन मेरा ये नौजवान कानून अपने हाथ में ले लेगा उस दिन हिंदुस्तान में तुम्हें रहने की कहीं जगह नहीं मिलेगी।”
No comments:
Post a Comment