शिवसेना नेता संजय राउत एक बार फिर से ऑन कैमरा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए नजर आए हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कम से कम 4 बात चू#!या कहा। उन्होंने अपनी बात उस समय कही जब उनके सामने पत्रकार ने भाजपा नेता किरीट सोमैया के आरोपों के संबंध में पूछा। राउत ने ये बात सुनने के बाद कहा कि ये सब किसने कहा है? कौन है ये? उन्होंने भाजपा नेता के लिए कहा- ‘ऐसे चू#या बहुत हैं इस देश में।’ साभार: गूगल
मीडिया से शिवसेना नेता की बातचीत की वीडियो सामने आने के बाद देख सकते हैं कि कैसे शिवसेना नेता ने 1 मिनट 21 सेकंड में 4 बार चू#!या बोला। उन्होंने कहा, “देश की राजनीति के बारे में बातें करना मीडिया को शोभा नहीं देता। देश की राजनीति ऐसे चू#!या लोगों को खत्म करेगी। नहीं रहेंगे ऐसे लोग इस देश में। इस देश में राजनीति बहुत स्वच्छ होगी, पारदर्शी होगी और लोकतांत्रिक होगी। 10 मार्च के बाद आपको उसका पता चलेगा। उद्धव ठाकरे जैसा मुख्यमंत्री मिलने आता है उसका इस प्रकार से अपमान करना…ये बीजेपी के लोग जो हैं…ये महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का अपमान है। ये मराठियों का अपमान है। इसलिए मैंने उन्हें चू#!या बोला है। मैं दोहराता हूँ। ऐसे लोगों को महाराष्ट्र में केंद्र सरकार सिक्योरिटी देती है।”
No comments:
Post a Comment