कांग्रेस विधायक और पार्षद के खात्मे (मार देने) के लिए काला जादू विवाद में महिला कांग्रेस नेता का ही नाम

आज कांग्रेस में कोई नेता दूसरे नेता को मरवाने के लिए काले जादू का सहारा ले, हैरान करने वाली बात है। जो कांग्रेस के लिए घातक हो सकती है। 
गुजरात से महिला कांग्रेस नेता का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस ऑडियो में अमदावाद नगर निगम (AMC) की कॉन्ग्रेस पार्षद जमनाबेन वेगडा अपनी ही पार्टी के पार्षद और विधायक को खत्म करने की बात कह रही हैं। जमनाबेन यह बात काला जादू करने वाली महिला हमीदा खत्री से कहती हैं। वह उससे कहती हैं कि उन्होंने दो फोटो भेजे हैं, दोनों को खत्म करना है।

जमनाबेन ने इन दोनों नेताओं की पहचान नगर निगम में विपक्ष के नेता शहजाद पठान और विधायक शैलेश परमार के तौर पर करवाई। जमना बेन, खत्री से उन दोनों को पहचान लेने और मार देने की बात कहती हैं। इसमें वह कहती हैं कि जिस सीट पर उन्हें होना चाहिए, उस पर अभी शहजाद पठान बैठे हुए हैं। आगे वह कहती हैं कि पठान ने पैसे देकर अमदावाद नगर निगम में विपक्ष के नेता के पद से उनका नाम कैंसिल करवा दिया।

हालाँकि जमनाबेन ने ऑडियो में खुद के होने की बात को नकार दिया है। उनका कहना है कि वह काला जादू में विश्वास नहीं करती हैं। किसी ने एडिटिंग करके ये ऑडियो बनाया है। उन्होंने आगे कहा कि जिसने भी ऐसा किया है. वह उनके खिलाफ कानूनी कदम उठाएँगी। 

इस मामले पर शैलेष परमार और शहजाद पठान का कहना है कि वह उन्हें पार्टी से सस्पेंड करने के लिए कहेंगे। शहजाद पठान ने कहा कि यह गंदी राजनीति है और इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। वह इस नेगेटिव पॉलिटिक्स के बारे में पार्टी हाई कमांड से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी को खत्म करने के लिए काला जादू का सहारा लेना बहुत ही गलत है। उल्लेखनीय है कि गुटबाजी और अंदरूनी कलह के चलते करीब एक साल से कांग्रेस पार्टी AMC में नेता प्रतिपक्ष उम्मीदवार पर फैसला नहीं ले पा रही है। 

No comments: