मौलाना उस्मानी |
एक वीडियो में उसे कहते सुना जा सकता है,
“मैं हिरासत में लिया जा रहा हूँ। मैं पुलिस का सहयोग करूँगा अगर कोई जाँच हुई… तुम मुस्लिमों को डरने की जरूरत नहीं है आप जिस तरह से तहरीक फरोग-ए-इस्लाम के साथ आप खड़े थे अपने संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए आगे बढ़ते रहें। अधिक ताकत से आगे आएँ, क्योंकि इनकी जो प्लानिंग है उस प्लांनिंग को सफल नहीं होने देना है। मैं कहीं भी रहूँ, लेकिन आपको मिशन नहीं छोड़ना है। जो अभी भारत में हो रहा है वो सब न हो, जैसे हम पहले रहते थे शांतिपूर्ण ढंग से वैसे ही रहें। एक दूसरे के साथ रहते थे वैसे रहें।”
इस वीडियो में उस्मानी ने अन्य उलेमाओं के शांत रहने पर उनसे कहा, “अगर आपको लगता है कि आप लोग सुरक्षित हैं। तो बता दूँ कोई सेफ नहीं है। सबकी तैयारी की गई है। अगर आज हम कानूनी ढंग से अपने पैगंबर मुहम्मद की शान में नहीं खड़े होंगे, तो सबका समय आएगा। वो किसी को नहीं छोड़ेंगे। उनकी तैयारी पूरी है।” उस्मानी अपने समर्थकों को बताता है, “ये जरूरी है कि हम अपने अधिकारों का इस्तेमाल करें और उन्हें रोकें जो गैरकानूनी तौर पर कुछ करने का इरादा रखें।”
मौलाना के पास है 1500 ‘गुस्ताखों’ की लिस्ट
पुलिस हिरासत में जाने से पहले कानून, संविधान, अधिकारों की बात करने वाले उस्मानी की सिर्फ ये अकेली वीडियो नहीं है। एक वीडियो आई थी जिसमें वो पुलिस अधिकारियों से इसलिए लड़ रहा था ताकि अपने उन समर्थकों के बीच जा पाए जो कि ईशनिंदा के आरोपित को मौत के घाट उतारने के समर्थन में थे।
Gujarat ATS has arrested Delhi-based maulana Qamar Ghani Usmani of Tehreek-Farogh-E-Islam for 'radicalising' killers of #KishanBharvad
— Swati Goel Sharma (@swati_gs) January 31, 2022
Watch Delhi cops unsuccesfully trying to stop Usmani from holding a protest in August, where his followers demanded death for blasphemers pic.twitter.com/jwe4OxP9eG
This is what I am talking about:https://t.co/RbNHHuaRks
— Human ♥️ or RT not always = Endorsement (@Human70286217) January 31, 2022
मौलाना की एक वीडियो में सुन सकते हैं कि वो उस लिस्ट के बारे में बात कर रहा है जो उन्होंने रिकॉर्ड की हुई हैं कि कब-कब सोशल मीडिया पर गुस्ताखी हुई। इनमें से 1500 की लिस्ट उनके पास है। वह कहता है कि ये जो गुस्ताखियाँ हो रही हैं ये कोई इत्तेफाक से नहीं हैं बल्कि तारीख गवाह है कि जब-जब मुसलमानों को बर्बाद करने की कोशिश हुई है तो सबसे पहले मुसलमानों का तापमान नापा गया है।
30-40 thousands people has been shorted out, 1500 are in hit list out of them Kamlesh Tiwari, #KishanBharwad and many other have already killed.......
— Dr. Poonia DM🇮🇳 (@dramipoonia) January 31, 2022
Our milards are busy in saving the”idea of India”& HM @AmitShah is always busy in elections!! @PMOIndia
pic.twitter.com/SXrtjrIecc
अपनी वीडियो में उसने कमलेश तिवारी की हत्या को जायज ठहराया और ऐसे दिखाया जैसे कमलेश तिवारी की निर्मम हत्या में कोई दोषी नहीं है। अगर कोई है तो वो लोग जिन्होंने उसे जेल से छुड़ाया। मौलाना ने वीडियो में दावा किया कि 5 सालों में जितनी गुस्ताखी हुई है वो पिछले 100 सालों में नहीं हुई।
‘गुस्ताखों’ को सजा देने वालों के समर्थन में मौलाना उस्मानी
Maulana Qamar Ghani Usmani of Tahreek-Farogh-E-Islam gives homework to his students: Go home and tell you father, mother, wife and children - Whenever I am given a call to punish the blasphemer, I will go without caring for you
Usmani was arrested by Gujarat ATS yesterday pic.twitter.com/msTN4hqXZm
— Swati Goel Sharma (@swati_gs) January 31, 2022
— SS🇮🇳 (@saxmacs) February 1, 2022
— Sanatani Makkahwale (@ramsita91019429) January 31, 2022
— Sanatani Makkahwale (@ramsita91019429) January 31, 2022
Maulana Qamar Ghani Usmani of Tahreek-Farogh-E-Islam gives homework to his students: Go home and tell you father, mother, wife and children - Whenever I am given a call to punish the blasphemer, I will go without caring for you
Usmani was arrested by Gujarat ATS yesterday pic.twitter.com/msTN4hqXZm
एक अन्य वीडियो में मौलाना उस्मानी अपने समर्थकों को ये उपदेश दे रहा है कि वो घर जाएँ, अपने वालिद-वालिदा से कहें कि भले ही उनके उसपर बहुत एहसान हैं लेकिन जब भी बात किसी गुस्ताख को सजा देनी की होगी तो वो (उस्मानी का अनुयायी मुस्लिम) किसी परवाह किए बिना आगे निकल लेगा। कई ऐसी वीडियोज हैं जिसमें मौलाना कमर गनी के स्वागत में कट्टरपंथी राहों में फूल बरसा रहे हैं। साथ ही साथ ‘गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा’ के नारे बुलंद कर रही है।
Gujarat ATS has arrested Delhi-based Maulana Qamar Ghani Usmani of Tahreek-Farogh-E-Islam for radicalising killers of #KishanBharwad
— Swati Goel Sharma (@swati_gs) January 31, 2022
Here is Usmani being welcomed with chants of "san Tan se juda" (beheading for blasphemers) in his visit to Mumbai in September pic.twitter.com/mrKZWVxxev
Jungle law always leads to natural justice.. judiciary is responsible and will be responsible for people protecting their families in future..
— AKSHAD GILL (@akshad_gill) January 31, 2022
No comments:
Post a Comment