दरअसल युवा कांग्रेस की गुजरात इकाई ने सोमवार (18 जुलाई, 2022) को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भारतीय जनता पार्टी का एक पोस्टर जारी किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और परियोजनाओं को जिस तेज गति से पूरा किया जा रहा है, उसकी तारीफ की गई थी। युवा कांग्रेस ने इस पोस्टर को ‘मोदी है तो मुमकिन है’ हैशटैग के साथ ट्वीट किया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हवाले से यह कहा गया था, ‘हम परियोजनाओं का शिलान्यास करते हैं और हम उद्घाटन करते हैं।’
गुजरात: यूथ कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री की तारीफ, लिखा- मोदी है तो मुमकिन है... via @aajtak https://t.co/dql6pgwbSw pic.twitter.com/duYaVaBvgw
— Gopi Maniar ghanghar (@gopimaniar) July 19, 2022
इस पोस्टर में कहा गया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने 18 मई, 2018 को झारखंड में देवघर हवाई अड्डे और एम्स का शिलान्यास किया और इस साल 12 जुलाई को इसका उद्घाटन किया। जब तक यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों को अपनी गलती का अहसास होता, तब तक यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था। कांग्रेसियों ने लगभग 25 मिनट के बाद ट्वीट को हटा दिया और दावा किया कि हैंडल हैक हो गया है। लेकिन ट्वीट की वजह से यूथ कांग्रेस की सब जगह किरकिरी हो रही है।
यूथ कांग्रेस के ट्वीटर हैंडल से किए गए ट्वीट का भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता यग्नेश दवे ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि लोगों ने महसूस किया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन विकास कार्यों को पूरा किया है, जिसका उन्होंने वादा किया था। कांग्रेस को अब इस बात का अहसास हो रहा है तो हम उसका स्वागत करते हैं।
.@PMOIndia’s Houston address was a momentous first for India’s soft power diplomacy.
— Milind Deora | मिलिंद देवरा ☮️ (@milinddeora) September 22, 2019
My father Murlibhai was one of the early architects of deeper Indo-US ties.@realDonaldTrump’s hospitality & recognition of Indian Americans’ contributions makes us proud
ऐसा कोई पहली बार नहीं, इससे पहले कांग्रेस और कई विपक्षी नेता भी प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ कर चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व क्षमता ऐसी है कि विरोधी भी उनकी तारीफ करने को मजबूर हो जाते हैं। अमेरिका के ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री मोदी का जलवा देखकर कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा ने उनकी प्रशंसा की। कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने कहा कि पीएम मोदी का संबोधन भारत की बौद्धिक और सांस्कृतिक ताकत को दर्शाता है। मिलिंदा देवड़ा ने ‘हाउडी-मोदी’ कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी की तारीफ में ट्विटर पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री का ह्युस्टन संबोधन भारत की सॉफ्ट पावर डिप्लोमैसी का सबसे महत्वपूर्ण क्षण था। मेरे पिता मुरली भाई भारत-अमेरिका के गहरे संबंधों के शुरुआती शिल्पकारों में से एक थे। डोनाल्ड ट्रम्प की मेहमान नवाजी और भारतीय अमेरिकियों के योगदान को मान्यता देना हमें गौरवान्वित महसूस कराता है।’
Thank you @milinddeora.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2019
You are absolutely correct when you highlight my friend, late Murli Deora Ji’s commitment to strong ties with USA. He would have been really glad to see the strengthening of ties between our nations.
The warmth and hospitality of @POTUS was outstanding. https://t.co/eyP1D3xRJo
मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा की तारीफ के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उनका शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट किया, ‘आपने मेरे मित्र स्वर्गीय मुरली देवड़ा जी की अमेरिका के साथ मजबूत संबंधों के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए बिल्कुल सही कहा है। वह दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत होता देखकर वाकई बहुत खुश होते।’
प्रधानमंत्री मोदी के इस ट्वीट के बाद मिलिंद देवड़ा ने उनका धन्यवाद करते हुए फिर ट्वीट किया
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने 15 अगस्त पर दिए भाषण के लिए पीएम मोदी की तारीफ की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली और उनके विचारों का हर कोई मुरीद है। फिर चाहे सत्ता पक्ष के नेताओं की बात हो या फिर धुर विरोधी राजनीतिक दलों के नेताओं की। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ने वालों में से एक हैं। चिदंबरम ने 15 अगस्त,2019 के दिन लाल किले की प्राचीर से दिए गए भाषण में उठाए गए मुद्दों के लिए प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की। चिदंबरम ने कहा कि 15 अगस्त के भाषण में पीएम मोदी की तीन घोषणाओं का स्वागत होना चाहिए। चिदंबरम ने कहा कि छोटा परिवार और प्लास्टिक बैन को जन अभियान बनाना चाहिए। इसके साथ ही दौलतमंद लोगों को शक के नजर से देखने के बजाए, उनका सम्मान किए जाने के पीएम मोदी के विचार का भी स्वागत होना चाहिए। जाहिर है कि पीएम मोदी ने छोटे परिवार को राष्ट्रिय कर्तव्य बताया था, दो अक्टूबर से प्लास्टिक बैन को लेकर मजबूत कदम उठाने की बात कही थी, और अमीरों को शक की नजर से नहीं देखने की अपील की थी।
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने बांधे पीएम मोदी की तारीफ के पुल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का व्यक्तित्व ही ऐसा है कि हर कोई उनका मुरीद हो जाता है। पीएम मोदी की शख्सियत की क्या विपक्षी और क्या विदेशी नेता सभी तारीफ करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करने वालों में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम भी जुड़ा है। कमलनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी को दल ऊपर उठकर सभी के हित में काम करने वाला नेता बताया था। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री ने कभी उनके साथ भेदभाव नहीं किया। कमलनाथ ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने नीति आयोग की सब कमेटी में मुझे शामिल किया और इसके लिए मैं उनका आभारी हूं।
कांग्रेस विधायक ने राहुल गांधी को भेजी चिट्ठी में की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ
गुजरात में कांग्रेस की विधायक आशा पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के गरीब- वंचितों के विकास के लिए काम कर रहे हैं। वे देश को जोड़ने का काम कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस समाज को तोड़ने का काम कर रही है। ऊंझा विधानसभा क्षेत्र से विधायक आशा पटेल ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजे अपने इस्तीफे में लिखा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया, जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस यहां विभिन्न जातियों के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश में जुटी है।
लाल बहादुर शास्त्री के बेटे ने पीएम मोदी की तारीफ
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे सुनील शास्त्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिल्कुल मेरे पिता की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दुनिया भर में भारत का सम्मान बढ़ा रहे हैं। सुनील शास्त्री ने कहा कि वे देश के भीतर व्यापक विकास योजनाओं से सबका साथ सबका विकास कर रहे हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, लाल बहादुर शास्त्री के बेटे ने यह भी कहा कि आज की भारतीय राजनीति में प्रधानमंत्री मोदी का कोई विकल्प नहीं है।
पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुल कर तारीफ कर चुके हैं। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि, ‘भाजपा के आदर्श अटल बिहारी वाजपेयी की तुलना में जनता के बीच भाषण देने में पीएम मोदी दो कदम आगे हैं। पीएम मोदी ज्यादा शार्प हैं।’ पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने श्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री राज्यों के मुद्दों को समझते हैं। प्रधानमंत्री जब भी किसी राज्य में जाते हैं, वहां के मुद्दों को समझते हुए उनके बारे में अपनी राय रखते हैं।
मुझसे बहुत बड़े नेता हैं पीएम मोदी-देवगौड़ा
”मैं 85 वर्ष का हूं और दोबारा प्रधानमंत्री बनने की मेरी महत्वाकांक्षा नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझसे बहुत बड़े नेता हैं।” The Economic Times में छपे इस इंटरव्यू में पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा पहले भी ये स्वीकार कर चुके हैं कि पीएम मोदी से बड़ा नेता आज देश में नहीं है। दरअसल वर्तमान भारतीय राजनीति में पीएम मोदी वो चेहरा हैं जिनके आस-पास कोई अन्य नेता खड़ा हो पाने की हैसियत नहीं रखता है। सवा सौ करोड़ देशवासियों की आशा और आकांक्षा के प्रतीक बने पीएम मोदी महिलाओं, युवाओं के मन-मस्तिष्क पर तो छा ही चुके हैं, साथ ही देश के बाल मन पर भी अपनी अमिट छाप छोड़ चुके हैं।
मोदी के मुरीद हैं शशि थरूर
राहुल गांधी के करीबी कांग्रेस नेता शशि थरूर ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की है। पूर्व विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर अपने एक इंटरव्यू में सर्जिकल स्ट्राइक और डोकलाम विवाद जैसे विषयों पर पीएम मोदी की विदेश नीति की सराहाना की। थरूर ने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की विदेश नीति में गतिशीलता लाई है। विदेश नीति के प्रबन्ध में बहुत ऊर्जा और गतिशीलता है। वह अथक यात्रा करते हैं और यह सब अच्छा है। वह जहां भी जाते हैं, बहुत ऊर्जावान प्रभाव बनाते हैं। यह सकारात्मक पक्ष है।’ डोकलाम विवाद का जिक्र करते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह भारत की बड़ी जीत है कि चीन को 200 मीटर दूर जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि सितंबर 2016 में आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक भी निष्प्रभावी आतंकवाद के लिए एक बड़ी जीत है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थरूर इसके पहले भी पीएम की तारीफ कर चुके हैं। चीन के साथ डोकलाम गतिरोध के शांतिपूर्ण समाधान को भारत की कूटनीतिक जीत करार देते हुए शशि थरूर ने पीएम मोदी की प्रशंसा की। उन्होंने ट्विटर पर कहा कि विदेश मंत्रालय के राजनयिकों और प्रधानमंत्री कार्यालय का कुशल नेतृत्व सभी को इसका श्रेय जाता है।
शशि थरूर ने इसके पहले 26 अक्टूबर, 2016 को एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी की जमकर प्रशंसा की थी।
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने की तारीफ
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। विजयन ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर केरल के ओखी तूफान प्रभावित इलाकों में दौरा करने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने 20 दिसंबर को तूफान प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने राहत कार्यों का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री ने केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप के लिए 325 करोड़ रुपये की वित्तिय मदद की घोषणा की। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तूफान से बर्बाद हुए 1400 घरों को फिर से बनाया जाएगा। विजयन ने संकट के समय तत्काल राहत के लिए प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा किया।
केरल के मुख्यमंत्री विजयन इसके पहले भी प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ कर चुके हैं। विजयन ने कुछ दिन पहले अक्टूबर में कोझीकोड में एक कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि राज्य के विकास के लिए फंड की कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के साथ उनके राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन विकास के मुद्दे पर दोनों एकमत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की मदद से जल्द ही राज्य की सड़कें दुरुस्त होंगी।
मोदी विरोध में विपक्षी एकता Myth
इससे पहले भी उमर अब्दुल्ला पीएम मोदी की प्रशंसा कर चुके हैं। मार्च 2017 में यूपी चुनाव के बाद उमर अब्दुल्ला ने साफ कहा था कि विपक्षी एकता के ख्वाब देखने वाले 2019 का सपना देखना छोड़ दें और 2024 की तैयारी करें। इसके बाद उन्होंने सात अगस्त को भी एक ट्वीट किया जिसमें मोदी के विरुद्ध विपक्षी एकता को Myth करार दिया। हालांकि उनकी बात विरोधी दलों को रास नहीं आई थी। लेकिन उमर अब्दुल्ला अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं, सो पीएम मोदी की तारीफ भी उन्होंने खुलकर की।
नीतीश कुमार को भाता है पीएम मोदी का साथ
सितंबर 2013 में बिहार की सियासत ने नई करवट ली थी। ये वही समय था जब बीजेपी ने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेन्द्र मोदी के नाम की घोषणा की थी। इसके बाद नीतीश कुमार ने उनके नाम पर असहमति जताते हुए एनडीए से अपना नाता ही तोड़ लिया था, लेकिन चार साल बाद नीतीश कुमार की एनडीए में ‘घर वापसी’ हो गई। इस प्रकरण में सबसे खास यह रहा कि जिन पीएम मोदी के कारण नीतीश कुमार का एनडीए से नाता टूटा था, उन्हीं के कारण फिर से वह नाता वापस स्थापित हो गया। नीतीश के अनुसार पीएम मोदी के व्यक्तित्व का कोई मुकाबला करे ऐसी क्षमता आज किसी के पास नहीं है।
No comments:
Post a Comment