![]() |
सलमान चिश्ती को ले जा रही राजस्थान पुलिस का वीडियो वायरल |
राजस्थान पुलिस का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद उस पर इस्लामी कट्टरवादियों से मिले होने के आरोप लगाए जा रहे हैं। इसमें राजस्थान पुलिस सलमान चिश्ती को गिरफ्तार कर ले जा रही है। साथ ही ‘आ जाओ’ की आवाजें आ रही हैं। वीडियो में कोई कहता है, “हम साथ में ही हैं, चिंता मत कर।” इसमें पुलिस वाले ‘चलो-चलो, बेफिकर रह’ भी कह रहे हैं। साथ ही पूछते हैं, “कौन सा नशा कर रखा था वीडियो बनाते समय?”
इसके बाद पुलिस वाले सलमान चिश्ती को सलाह देते हैं कि बोल देना, नशे में था। राजस्थान पुलिस ने अपने बयान में भी कहा था कि खादिम भड़काऊ बयान देने वक्त नशे में था। वो हिस्ट्रीशीटर है और उस पर 13 मामले दर्ज हैं, इसके बावजूद उसके लिए राजस्थान पुलिस की सहानुभूति लोगों की समझ से बाहर है। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है। अजमेर पुलिस बार-बार जोर दे रही है कि वो नशे में था।
आखिर क्या कारण है कि पुलिस आरोपी को बचाने के लिए नसीयत दे रही है? कन्हैया के कातिलों को इसलिए पकड़ा गया कि अगर कातिल अपने वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम नहीं लिया होता, शायद इतनी जल्दी नहीं पकडे गए होते। महाराष्ट्र में देखिए क्या हुआ, सबके सामने हैं। कांग्रेस समर्थित उद्धव सरकार के समय हुए उमेश कोल्हे के क़त्ल को चोरी का मामला बताकर दबा दिया, लेकिन सत्ता बदलते ही, सच्चाई सामने आ रही है।
Check the video. The Rajasthan cop asks the Jehadi "बोल देना नशे में था" https://t.co/cg50lssvH3
— iMac_too (@iMac_too) July 6, 2022
Rota hi rehta wo video me bhi ro raha tha 😂🤣pic.twitter.com/zWk9urnHhe
— Kaajukatla (@kaajukatla) July 6, 2022
Dear @ShivAroor please highlight this .. you have to see this clear addmission on cam.
— Kaushal🇮🇳 (@kaushaltweet) July 6, 2022
वायरल वीडियो में सलमान चिश्ती ने कहा था, “कसम है मुझे पैदा करने वाली मेरी माँ की, मैं उसे सरेआम गोली मार देता। मुझे मेरे बच्चों की कसम, मैं उसे गोली मार देता और आज भी सीना ठोक कर कहता हूँ जो भी नुपुर शर्मा की गर्दन लाएगा, मैं उसे अपना घर दे दूँगा और रास्ते पर निकल जाऊँगा। ये वादा करता है सलमान।” इसके अलावा, उसने खुद को ‘ख्वाजा का सच्चा सिपाही’ बताते हुए मुस्लिमों को भड़काने की कोशिश की थी।
Releasing a Proof of @ashokgehlot51 Anti Hindu Face.
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) July 6, 2022
Salman Chisti who issued a bounty on Nupur Sharma head said “ Mai Nasha nahi karta”
Rajasthan Police “ Bol nashe me tha, taaki bachaya jae” pic.twitter.com/Ay6r55ILGB
it is true. Also, while going to arrest the 2 terrorists muslim community threw stone on the police. many police officers were injured too. Congress is anti-hindu govt hai, what cn u expect.
— Achal Khare (@achalkhare34) July 6, 2022
Just make sure that every Hindu of Rajasthan sees this video. Especially Karni Sena.
— Pratik V 🇮🇳 (@ResearchMonk) July 6, 2022
भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का हिन्दू विरोधी चेहरा का सबूत करार दिया। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए बताया कि खादिम सलमान चिश्ती कह रहा है कि वो नशा नहीं करता, लेकिन इसके बावजूद राजस्थान पुलिस उससे कहती है, “बोल देना नशे में था, ताकि बचाया जा सके।” एक महिला की गर्दन पर इनाम रखने वाले व्यक्ति के साथ राजस्थान पुलिस की इस मिलीभगत के बाद कांग्रेस के मुस्लिम तुष्टिकरण पर भी सवाल उठ रहे हैं।
अवलोकन करें:-
No comments:
Post a Comment