सद्दाम हुसैन गैंग का सरगना गिरफ्तार (तस्वीर साभार: ANI)
हरियाणा के मेवात स्थित जबरन वसूली करने वाली एक गैंग के सरगना सद्दाम हुसैन को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा है। सद्दाम हुसैन पर आरोप है कि उसने कुछ समय पहले दिल्ली के एक वकील से 20 लाख रुपए रंगदारी माँगी थी। इसके बाद से दिल्ली पुलिस उसकी तलाश में थी। उसके ऊपर 20 हजार रुपए का ईनाम भी था। पुलिस को गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से एक सिंगल शॉट पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
मेवात की सद्दाम हुसैन गैंग का काम सीधे लोगों को हनीट्रैप में फँसाने का होता था। इसके बाद वह लोगों की अश्लील वीडियो बनाकर उनसे पैसे माँगते थे और न मिलने पर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था। ये लोग धमकी देते थे कि अगर उन्हें उनकी मुँह माँगी कीमत नहीं दी गई तो वह यूट्यूब पर अश्लील वीडियो को पब्लिक कर देंगे।
कुछ समय पहले इन्होंने दिल्ली के बाराखंभा रोड के पास एक व्यक्ति को अपना निशाना बनाया था और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। 22 मई को निचली अदालत ने सद्दाम को भगोड़ा घोषित किया, और उसके ऊपर 20 हजार रुपए का इनाम रखा गया।
Saddam Hussain, the kingpin of an interstate gang of Mewat-based extortionists, arrested. A single shot pistol with 2 live cartridges recovered from him. He was carrying a reward of Rs 20,000 on the information leading to his arrest: Delhi Police Special Cell pic.twitter.com/RkB3r2f6bs
— ANI (@ANI) August 7, 2022
Islamophobia? - Lets face the facts.
— awakening bhārata 🇮🇳 (@TheRawFact) August 7, 2022
Taliban follows ISLAM.
Just like Al-Qaeda
Lashkr E Taliban
ISIS
Jaish e Mohammad
Jamaat-ul-Mujahideen
Hizb-ul-Mujahideen
Jamiat-ul-Mujahideen
Al Badr
Al Barq
Boko Haram
& countless more ISLAMIC TERRORIST groups!!!👇https://t.co/RQuWNN7a1t
इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह और इंस्पेक्टर सतविंदर के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस ने सद्दाम को खोजना शुरू किया। अंतत: अब जाकर उसे गिरफ्तार करने में सफल हुए। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित सद्दाम हुसैन की उम्र 28 साल हैं। वह राजस्थान के दौसा जिले के ग्राम कोट, मंडावर का रहने वाला है। 6 अगस्त को पुलिस ने उसे ग्राम सतबारी छतरपुर मुख्य मार्ग के पास से गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके पास दो जिंदा कारतूस और .315 की एक सिंगल शॉट पिस्तौल बरामद हुई।
No comments:
Post a Comment